-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetजानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !

जानिए टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

फोटो सजाने के लिए पांच बढियां एप (Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps) : क्या आप अपना फोटो में अच्छा डिजाईन बनाना चाहते है यानि की सजाकर रखना चाहते है तो इस पोस्ट को पढना न भूलें |

जब आप Photos खींचते है तो उसको सजाने के बारे में जरुर सोंचते होंगे | हर किसी व्यक्ति को बढियां Image पसंद होतें है क्यूंकि आज के समय में सस्ते एंड्राइड आने से कई प्रकार के एंड्राइड एप्लीकेशन आ गए है | अगर आप सही में किसी एप के माध्यम से फोटोज सजाना चाहते है तो इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |

Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps

 

 टॉप 5 बेस्ट फोटो सजाने वाला एप्प (Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps)

इस पोस्ट में हम पांच ऐसे चुने हुए एप्स के बारे में बताएँगे जिसको आप फ्री में डाउनलोड कर सकते है |

(1.) Flowers Photo

इस एप को Latest Foto Frames द्वारा बनाया गया है | फूल जैसे फ्रेम के बिच रहकर फोटो डिजाईन करने के लिए Flowers Photo: Frames, Editor, Stickers & Collage App आपके लिए सही आप्शन होगा |

  • इस एप के माध्यम से आप किसी भी फोटो को एडिट कर फ्रेम Set कर सकते है |
  • यहाँ पर अलग – लग फ्रेम का निर्माण किया गया है आप अपने आवश्यकता अनुसार Category का चुनाव कर Fremes सेट करेंगे |
  • प्रीमियम Quality में आपके लिए Border बनाया गया है जिसको आप फोटो में यूज कर सकेंगे |
  • बिच-बिच में स्टीकर का यूज करने को मिलता है |
  • Montage फॉर्मेट में कुछ आप्शन दिए गए है जिसका यूज आप कर सकते है |
  • कुछ फोटो Collage टाइप का निर्माण किया गया है जिसको यूज करना बिलकुल फ्री है |
  • सरल तरीको से Gallery से Image सेलेक्ट करने का आप्शन मिलता है |

फ्लावर्स फोटो एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएं या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Flowers Photo

Flowers Photo AppDownload Now

 

(2.) Lovely Photo Frames 2020

बॉय फ्रेंड्स या गर्ल फ्रेंड के साथ फोटो लगाकर डिजाईन करने के लिए Lovely Photo Frames 2020: Romance Frames Photo App को डाउनलोड करना गलत नहीं होगा | इस एप को प्ले स्टोर पर 4.3 का रेटिंग प्राप्त है |

लड़का – लड़की के साथ, हस्बैंड- वाइफ के साथ फोटो पर फ्रेम और फूल सजाने के लिए इस एप का चयन जरुर करें | इस एप को डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Lovely Photo Frames 2020

Lovely Photo Frames 2020Download Now

 

(3.) Photo Frame

प्ले स्टोर पर फोटो फ्रेम एप बहुत पॉपुलर एप है | इस एप के माध्यम से आप अपने फोटो में फ्रेम, टेम्पलेट जैसे लुक देकर फोटो को आकर्षण बना सकते है |

  • तरह – तरह के टेम्पलेट फ्री में प्रदान किया जाता है |
  • आसानी से Frame बदलने का आप्शन दिखाई देता है |
  • अगर आप Background बदलना चाहते है तो आपके लिए Photo Frame App डाउनलोड करना सही रहेगा |
  • अलग -अलग स्टाइल में फोटो फ्रेम बनाने का मौका मिलता है |
  • आप अपने फोटो में स्टीकर लगा सकते है |
Photo Frame app
Photo Frame app

Photo Frame App को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

Photo Frame AppDownload Now

 

(4.) PIP Camera New

अगर आप एक अच्छे Camera वाला फ्रेम के तलश में है तो PIP Camera New App डाउनलोड करें | इस एप में Video Editing करने का आप्शन है | जिस फोटो को सजाना चाहते है उस फोटो को इस एप में इम्पोर्ट कर एडिटिंग व नए लुक में डिजाईन कर पायेंगे |

इस एप में स्टीकर, क्रॉप, एफ्रेक्ट, Text, PIP का आप्शन मिलता है | पी.आई.पी कैमरा न्यू एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएँ या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

PIP Camera New app

PIP Camera New AppDownload Now

 

(5.) Nature Photo Frame – AI Background Editor

किसी भी फोटो के Image में Frame लगाने व डिजाईन करने के लिए इस एप का सहारा लेना ठीक रहेगा | इस एप के मदद से आप अपने फोटो के बैकग्राउंड आसानी से बदल सकते है | इसे डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Play Store पर जाएं या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

 

Nature Photo Frame AppDownload Now

 

इस लेख में फोटो सजाने के लिए पांच बढियां एप (Top 5 Best Photo Sajane Wala Apps) के बारे में बताया गया है | अगर आप अपना फोटो को Frame में डालकर डिजाईन करना चाहते है तो इनमें से किसी भी एप का चयन कर सकते है |


इसे भी पढ़ें |

Keyboard Function Keys क्या है? कंप्यूटर कीबोर्ड फंक्शन कीज के बारे में पूर्ण जानकारियां हिंदी में !

कंप्यूटर फोल्डर में पासवर्ड कैसे लगाये ?

Steps Recorder क्या है ? लैपटॉप में स्टेप्स रिकॉर्डर (PSR) से स्क्रीन Capture कैसे करें |

ऑनलाइन होटल बुकिंग करने का तरीका

एंड्राइड फोन की बैटरी लाइफ कैसे बढ़ाये ? बैटरी Save करने की Important टिप्स

फ्लिकर वेबसाइट पर अकाउंट कैसे बनाये? और फोटो अपलोड करने का तरीका

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

1 टिप्पणी

  1. Do you know that how to make a gif with your stylish photos? Free gif —- pro one of the best app on the store to fast and easy way to make creative gif to use your stylish photos for make a gif animation of photos.
    Text to images you’ve possibly come in interaction with an animated GIF maker

टिप्पणियाँ बंद हैं।

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US

1 टिप्पणी

  1. Do you know that how to make a gif with your stylish photos? Free gif —- pro one of the best app on the store to fast and easy way to make creative gif to use your stylish photos for make a gif animation of photos.
    Text to images you’ve possibly come in interaction with an animated GIF maker

टिप्पणियाँ बंद हैं।