Last updated on December 10th, 2020 at 03:38 pm
phansi ke saja sunane ke bad pen ki nib kyon tod di jati hai? : आपने कभी न कभी फिल्मों में देखा व सुना होगा की फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब तोड़ दी जाती है ? (Why Judge Breaks Nib Of Pen After Death Sentence) यह फिल्मों के अलावां हकीकत जीवन में फांसी की सजा के बाद पेन की निब तोड़ देते हैं जज |
भारत में उन्ही अपराधी को फांसी मिलती है (Death Sentence In India) जो जघन्य अपराध के श्रेणी में आते है | फांसी की सजा अन्य सभी सजा से बड़ी सजा है | ये भारतीय दंड संहिता में आनेवाले अपराधी को फांसी की सजा सुनाई जाती है |
फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब क्यों तोड़ दी जाती है ?
फांसी की सजा के बाद पेन की निब क्यों तोड़ देते है जज ? (Do You Know Why Judge Break The Nib Of Pen After Death) इस सवाल का जबाब इसी पोस्ट में जानेंगे | किसी अपराधी को “फांसी” की सजा सुनाने के बाद इस फैसले को बदलना जज के लिए असंभव है | फांसी की सजा एक अपराधी की मौत से जुडी होती है इसीलिए इस कलम से किसी और को सजा न हो हैंग टिल डेथ (Hang Till Death) कहने के बाद पेन की निब तोड़ दी जाती है |
जिस तिथि को अपराधी को सजा मिलना तय होता है उसके 15 दिन पहले अपराधी के घरवाले को सूचित किया जाता है |
आपने यह भी सुना होगा की जल्लाद फांसी देने से पहले अपराधी के कान में कुछ कहता है | यह की मुझे माफ कर दो | अगर मेरे वस में होता तो तुम्हे माफ कर सत्य के राह पर चलने को कहता परन्तु मै हुक्म का गुलाम हूँ |
फांसी की सजा कोई टाल नहीं सकता क्यूंकि यह सबसे बड़ी सजा होती है और किसी के जीवन में मृतु लिखने के बाद पेन की निब भी तोड़ दी जाती है पर अपराधी फांसी पर दया के लिए राष्ट्रपति के पास छमा के लिए प्राथना कर सकता है | राष्ट्रपति अपने बुद्धि/विवेक के अनुसार छमा कर सकते है या नहीं कुछ कहा नहीं जा सकता |
अब आप समझ गए होंगे की किसी अपराधी के मौत का फरमान जारी करने के बाद पेन का निब तोड़ दी जाती हैं | इस सवाल के प्रति कोई प्रश्न (Phansi Ke Saja Ke Baad Pen Ki Nib Kyon Tod Di Jati Hai ?) हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें |
इसे भी पढ़ें |
PUBG Alternative Game के साथ 117 China App को Ban क्यों किया गया ?
हाई कोर्ट ऑफ मध्य प्रदेश के तहत (प्रवेश स्तर) परीक्षा 2020
यूटूब चैनल को अन्य गूगल अकाउंट पर ट्रान्सफर कैसे करें ?