WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

किरायेदार का ऑनलाइन पुलिस वेरिफिकेशन कैसे करें !

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

Kirayedar Verification Online Kaise Kare

किरायेदार वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें ? : अगर आप नए या पहले से रह रहे किरायेदार का सत्यापन करना चाहतें है तो आप सही वेबसाइट पर है |

जब भी आप घर या प्रॉपर्टी को किराये पर लगाते हो तो उसकी सुरक्षा के लिए आपको सोंचना अनिवार्य हो जाता है | किराये पर लेने वाला व्यक्ति कोई भी हो सकता है लेकिन आप भविष्य के बारे में नहीं जानते की परेशानी किरायेदार के साथ आएगा या मालिक के साथ |

भारत में रियल स्टेट की बदलती डायनेमिक्स के चलते पहले की तरह कोई बड़ी जोखिम कार्य नहीं है | हालाँकि यह बात सही है की आपका प्रॉपर्टी में जितना रकम इन्वेस्ट है वो सब किरायेदार पर रहता है इसीलिए भी पुलिस जांच करना आपके लिए जरुरी हो जाता है | कुछ हालात में घर को किराये पर देने के लिए खुद भी सत्यापन कर सकतें है |

Kirayedar Verification Online Kaise Kare
Kirayedar Verification

ऑनलाइन / ऑफलाइन वेरिफिकेशन करने के लिए जरुरी कागजात

किसी भी किरायेदार को सत्यापन करने के लिए निम्नलिखित में से सभी दस्तवेज होना चाहिए |

  • आधार कार्ड / वोटर कार्ड / पासपोर्ट / ड्राइविंग लाइसेंस
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • अन्य पहचान
  • हस्ताक्षर

 

Kirayedar Verification कैसे करें ?

भारत जैसे देश में Kirayedar Verification ऑफलाइन या ऑनलाइन किया जाता है | कुछ राज्यों (उत्तर प्रदेश, हरियाणा , दिल्ली, राजस्थान इत्यादि) में यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से हो रही है |

ऑफलाइन :- ऑफलाइन माध्यम से किरायेदार का वेरिफिकेशन करने के लिए नियर Police Station जाना होगा | इसके बाद डाक्यूमेंट्स का सत्यापन करा सकते है |

ऑनलाइन :- ऑनलाइन माध्यम से किरायेदार वेरिफिकेशन विल्कुल सरल है | मात्र आप प्रॉपर्टी मालिक और किरायेदार का विवरण भरकर 50 रुपये से 200 रुपये तक पेमेंट करना होता है |

उदाहरण के लिए हम उत्तर प्रदेश राज्य में वेरिफिकेशन करने का तरीका बता रहें है |

स्टेप 1

जिस राज्य में किरायेदार का वेरिफिकेशन करना है उसे Google में  Search करना है |

उदाहरण :-

Up Police

Rajasthan Police

Hariyana Police

Delhi Police

स्टेप 2

अब आपके स्क्रीन पर इस तरह से पेज खुलेगा | यहाँ आपको पुलिस के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है |

google search for kirayedar
google search

स्टेप 3

राज्य के ऑफिसियल वेबसाइट पर आने के बाद Citizen Services कर Tenant Pg Verification पर क्लिक करें |

up police citizen service
up police citizen service

स्टेप 4

इसके बाद ईमेल आयडी से रजिस्ट्रेशन करके फॉर्म को Submit करना है | फॉर्म में वो सभी विवरण दर्ज करना है जिसको आप प्रॉपर्टी किराये पर दे रहें है |

स्टेप 5

अंत में पेमेंट करने का Process दिखाई देगा | पेमेंट करने के बाद आप वेरिफिकेशन का Status चेक कर सकते है |

इस पोस्ट में किरायेदार वेरिफिकेशन कैसे करे ? (Kirayedar Verification Online In Hindi) के बारे में फुल जानकारी प्रदान किया गया है | इससे संबंधित अन्य जानकारी के लिए कमेंट करें तथा वेबसाइट हिंदी एंड्राइड एप इनस्टॉल करें |


#police_verification

#kirayedar

इसे भी पढ़ें |

कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?

साधारण टीवी से स्मार्ट टीवी बनाने का तरीका !

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL)के तहत डिप्पलोमा अपरेंटिस के लिए आवेदन !

CCTV CAMERA बनाने के लिए Mobile किस प्रकार उपयोगी है

मोबाइल को टीवी रिमोर्ट बनाना कितना सच है !

भारत का ISRO तो पाकिस्तान की अंतरिक्ष एजेंसी का नाम क्या है?

Scroll to Top