Last updated on July 5th, 2024 at 08:11 am
11Wickets App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi: इन्टरनेट पर पैसे कमाने के अनेकों माध्यम है जिसको इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते है. जैसा की आप जानते है गेम खेलकर पैसे कमाने के अनेकों Website है. उन्ही में से 11Wickets.Com साईट भी पैसे कमाने का मौका देती है.
इस आर्टिकल में यह भी बताने वाला हूं की 11Wickets App से पैसे कैसे कमाए. 11Wickets App पर Account Open कैसे करें. यह ऐप किस तरह से काम करता है के बारे में फुल जानकारी शेयर किया गया है.
11Wickets Site से पैसे कमाने के तरीके व Process जानने के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए. आइये जानते है 11Wickets App क्या है और Fantasy Game खेलकर पैसे कैसे कमाए.
11Wickets App क्या है (11Wickets App Kya Hai In Hindi)
11Wickets App एक Gaming Platform है जिसको इस्तेमाल कर 11 खिलाडियों का टीम बना सकते है. यदि आप Team बनाकर खेलते है तो आपको पैसे जितने का मौका मिलता है. यह ऐप बिलकुल Winzo App, Mpl App की तरह काम करता है.
इस ऐप को 2018 में लांच किया गया था. जिसके संचालित करने वाले कंपनी का नाम 11Wickets App Ability Games Pvt. Ltd. है. इस ऐप के अंतर्गत फुटबॉल, क्रिकेट, कब्बडी, बास्केटबॉल, बेसबॉल जैसे पोपुलर गमें को खेल सकते है. वही यूजर की बात करें तो 40 लाख से ज्यादा यूजर फोन में Install कर चुके है.
यदि आप पैसे कमाने के शौक़ीन है तो फालतू समय में इस Gaming Apps को यूज करना न भूलें. अब समझ साये होंगे की 11विकेटस ऐप क्या होता है?
11Wickets App भारत के किस राज्य में Ban है?
जैसा की आप जानते है इस ऐप को भारत के कुछ State में Ban किया गया है. यानि की आप लाख कोशिश के बावजूद कुछ राज्यों में इस्तेमाल नहीं कर सकते है. जो इस प्रकार है.
- ओड़िसा (Odisha)
- आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)
- सिक्किम (Sikkim)
- नागालैंड (Nagalaind)
- असाम (Asaam)
- तेलंगना (Telangna)
11wickets App को डाउनलोड कैसे करें
11wickets App को Download करना बहुत ही आसान है.
सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट www.11wickets.com पर जाये. वेबसाइट पर जाने के बाद एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम और Iphone के लिए लिंक मौजूद है.
आप अपने फ़ोन के के अनुसार एंड्राइड ऐप या Iphone एप्प डाउनलोड कर सकते है. वहीं Play Store के यूजर को बता दूं की यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है. इस एप को Install करने के लिए ओफिसिअल वेबसाइट पर जाना होगा.
11Wickets App पर अकाउंट बनाने का प्रोसेस
इस ऐप से गेम खेलने व पैसे कमाने के लिए 11Wickets App पर Account बनाना होगा. अकाउंट बनाने के लिए निचे स्टेप बाई स्टेप समझाया हूं. जिसको पढ़कर आसानी से Account Create कर सकते है.
स्टेप 1
सबसे पहले इस ऐप को ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर ओपन कीजिए.
ऐप को ओपन करने के बाद Sign Up पर क्लिक कीजिए.
स्टेप 2
इस पेज पर एक फॉर्म ओपन होता है. इस फॉर्म में Username, मोबाइल नंबर, Email Id और रेफेरल कोड का इस्तेमाल करें.
इसके बाद Terms & Condition को Accept कर Sign Up बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 3
आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा. बॉक्स में Otp दर्ज कर Verify कीजिए. मीन्स आगे बढ़ने के लिए Get Started बटन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद आपका Account बनकर रेडी हो जायेगा.
11wickets Android App का इस्तेमाल कैसे करें
इस ऐप को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. यदि आप गेम खेलना पसंद करते है तो आपको ऐप में दिए गए सभी बटन के बारे में जानना आवश्यक है.
टीम बनाने के लिए गेम को सिलेक्ट करना होगा. वहीं गेम की बात करें तो Home पेज पर अनेकों गेम मौजूद है जिसमें से पसंद के गेम सिलेक्ट कर टीम क्रिएट कर सके है.
यदि आप किसी मैच में भाग लिए है तो आप My Match पर क्लिक कर Upcoming Match व लाइव Match को देख सकते है.
Profile पर क्लिक करने के बाद Kyc कम्प्लीट करने के साथ – साथ रेफेरल कोड प्राप्त कर सकते है.
More ऑप्शन में जाने के बाद ऑफर्स देखने के साथ – साथ 11wickets App के Team से संपर्क किया जा सकता है.
11wickets App में गेम कैसे खेलें?
इस ऐप में अनेकों प्रकार के खेल मौजूद है जिसमें से गेम को सेलेक्ट करना होगा. सबसे पहले गेम खेलने के लिए टीम का निर्माण कीजिए. टीम का गठन करते ही गेम खेलने का ऑप्शन मिल जाता है. इसके साथ – साथ शानदार Features का लाभ उठा सकते है.
11Wickets App Se Paise Kaise Kmaye
इस ऐप से पैसे कमाने के दो तरीके है जिसमें से दोनों तरीका का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमाई कर सकते है.
(1.) Fantasy Game : गेम खेलकर पैसे कमाई करने का मौका यूजर को भरपूर दिया जाता है. यदि आप क्रिकेट, फुटबॉल, बेसबॉल और कबड्डी खेलने के शौक़ीन है तो टीम बनाकर पैसे कमाई कर सकते है.
(2.) Refer : इस सिप में रेफेरल प्रोग्राम से पैसे कमाने का मौका मिलता है. यदि आप दोस्तों के पास रेफ़र करते है तो Sign Up होने के बाद 50 रुपये तक Wallet में दिए जाते है. इस तरह से यूजर का कमाई बढ़ जाता है.
11Wickets App में पैसे Add करें
इस ऐप में पैसे ऐड करने के लिए सबसे पहले ऐप डाउनलोड कर Sign Up करें. अगर आप पहले से Sign Up कर चुके है तो Login करें.
Account में Login करने के बाद Profile ऑप्शन में जाये.
Deposit ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
यहां पर आप आवश्यकता अनुसार Payment ऐड कर सकते है. Payment को Wallet में ऐड करने के लिए मल्टीप्ल ऑप्शन (Net Banking, कार्ड, Paytm, Amazon Pay) दिखाई देता है. इन Payment मेथड में से किसी भी मेथड का इस्तेमाल कर सकते है. इस तरह से आसानी से Payment ऐड कर पायेंगे.
11Wickets App में Online Kyc कैसे करें
इस ऐप को पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए इस ऐप में Login कर Kyc कम्प्लीट करना होगा. Kyc कम्प्लीट करने का मतलब यह है की Kyc Verification करने के बाद ही आप पैसे को बैंक में Withdrawal कर पायेंगे.
- Kyc Verify करने के लिए इस स्टेप को फॉलो कीजिए.
- सबसे पहले ऐप में Login कर Profile ओपन कीजिए.
- इसके बाद Kyc And Bank Verification के ऑप्शन पर क्लीक कीजिए.
- यहां पर Pan Card नंबर दर्ज कर Pan कार्ड की फोटो अपलोड कीजिए.
- अगले स्टेप में आधार कार्ड की फ्रंट पेज और बेक पेज फोटो अपलोड कीजिए. इसके बाद Submit पर क्लिक कीजिए.
- अगले स्टेप में बैंक का डिटेल्स दर्ज करने के बाद 11Wickets App में Kyc वेरिफिकेशन कम्प्लीट हो जाएगी.
11Wickets App से Withdrawal कैसे करें.
इस ऐप से पैसे जितने के बाद आसानी से वेरीफाई करने का ऑप्शन मिल जाता है. यदि आप पैसे को बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते है तो आपके पास बैंक Account / Amazon Pay / Paytm होना आवश्यक है.
सबसे पहले Profile ऑप्शन में जाने के बाद Withdrawal के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. इसके बाद मल्टीप्ल ऑप्शन में से Paytm या Amazon Pay का इस्तेमाल कर बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
इन्हें भी पढ़ें
उद्यमी योजना से लाभ हेतु इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करें
11Wickets App Contact Us
11Wickets Android App में किसी भी प्रकार के समस्या आने पर Support Team से कांटेक्ट कर सकते है. Support टीम का नंबर निचे दिया हुआ है, जिसको हेल्प के लिए इस्तेमाल कर सकते है.
Support number: 7044333331
Whatsapp: +91 7596070533
Email Us: [email protected]
निष्कर्ष (Conclusion)
इस पोस्ट में 11Wickets App क्या है 11 Wickets पैसे कैसे कमाए के बारे में डिटेल्स Submit किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की गेम खेलकर पैसे कमाने का माध्यम क्या है. यदि आप फालतू समय को बिताना चाहते है तो Gaming App Install कर पॉकेट Money निकल सकते है.
इस पोस्ट में पैसे जितने के बाद बैंक में ट्रान्सफर करने का तरीका बताया हूं. यदि आप पैसे Earn करते है तो सीधे Paytm से बैंक में पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. यदि आप अधिक जानकारी जानना चाहते है तो Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe कीजिए.