-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 10, 2026
होमInternetसिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है?

सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है? जैसा की आप जानते है मोबाइल फोन आज के समय में लोगो की जान बन गयी है |  देखते ही देखते फोन की लोकप्रियता बढ़ते ही गया | लेकिन सिम यूज करने पर फायदा है तो नुकसान भी है |

इस वक्त हर घर में फोन मौजूद है पर आपको कभी न कभी यह ख्याल आया होगा की सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है? (Sim Card Ka Kona Kata Kyu Hota Hai). डिटेल्स में जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का पूरा पोस्ट पढ़िए |

सिम-कार्ड

जैसा की आप जानते है किसी भी वास्तु या डिजाईन के पीछें कारण जरुर होता है | इन कारण के फायदे और नुकसान भी है | अगर मोबाइल का इस्तेमाल करना फायदे है तो शरीरिक और पर्यावरण पर भी गलत प्रभाव होता है | (इसे भी पढ़ें Google Assistant क्या है? गूगल असिस्टेंट फोन में on कैसे करें इन हिंदी)

सिम कार्ड का एक कोना कटा क्यों होता है? Why is there a corner of a sim card?

शुरू में जब मोबाइल आया था तब सिम का चारो कोना बराबर होता था | सबसे पहले Reliance कंपनी अपने रिम वाले फोन में sim को चिप की तरह इस्तेमाल किया | उस समय यह फोन तेजी से लोगो के बिच लोकप्रिय हुआ |

जैसे – जैसे टेक्नोलॉजी में विकास हुआ वैसे ही मोबाइल फोन और Sim कार्ड में परिवर्तन किया गया ताकि लोगो को आसानी से यूज करने की सुविधा दिया जा सकें | (इसे भी पढ़ें डीटीडीसी कूरियर ट्रैकिंग मोबाइल या लैपटॉप से कैसे करें?)

Keypad फोन और टच स्क्रीन आने के साथ ऐसे सिम का निर्माण किया गया जिसको आसानी से मोबाइल में लगाया जा सकें | फोन में Sim लगते वक्त सिम की स्थिति पता करने के लिए Sim कंपनियां Sim का एक कोना  काट दिया | ताकि लोगो को आसानी से समझ में आ जाये की Sim को फोन में लगाये कैसे |

इसके और भी कारण है की Sim को उल्टे लगाने की समस्या ख़त्म हो जाये | फोन में सिम को सही से लगाने की पहचान सिम का एक कोना कटा होना ही है | अब आप समझ गए होंगे की सिम का कोना कटा क्यों होता है? इसी तरह से हेल्पफुल पोस्ट पढने के लिए वेबसाइटहिंदी का अन्य पोस्ट पढ़िए |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post