Last updated on November 26th, 2023 at 09:58 am
व्हाट्सएप सिक्यूरिटी मजबूत कैसे करे? यह सवाल बहुत Important है | क्यूंकि Whatsapp के पॉपुलैरिटी (Popularity) इतना अधिक बढ़ रही है जिसके वजह से व्हाट्सएप्प अकाउंट हैक भी हो सकता है |
यह बात भी सही है की जैसे- जैसे Whatsapp की लोकप्रियता बढ़ रही है उसी प्रकार व्हात्स्प्प पर खतरा भी बढ़ रही है | अगर आप थोडा सा भी गलती करते है तो आपका Whatsapp Account Hack हो सकता है | आइये इस पोस्ट में जानते है की व्हाट्सएप सिक्यूरिटी मजबूत करने के लिए क्या करें?
Whatsapp Security Majboot कैसे करें?
इस पोस्ट में पांच तरीका बताऊंगा जिसको अपनाकर आप अपने व्हाट्स-एप को Secure कर सकते है | (इसे भी पढ़ें जानिए 2021 में नीम के पत्तियां खाने के फायदे हिंदी में |)
(1.) Two Step Verification को On कर व्हाट्सएप सिक्यूरिटी मजबूत करें|
जिस तरह से Google ने जीमेल आयडी को Secure रखने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two Step Verification) का सुविधा दिया है उसी प्रकार व्हाट्सएप अपने यूजर को Advanced फीचर के रूप में Two Step Verification को Enable करने का आप्शन दिया है |
इसे Enable करने के लिए सबसे पहले व्हात्सप्प अकाउंट Open करें | (इसे भी पढ़ें Whatsapp से Conference Calling कैसे करें)
व्हाट्सएप अकाउंट खोलने के बाद दाहिने साइड में तीन डॉट पर क्लिक कर Settings > Account > Two Step Verification पर क्लिक करें |
अब Enable पर क्लिक कर 6 अंक दर्ज करना है | इसके बाद आसानी से इस आप्शन को On कर सकतें है |
जब भी आप नए फोन में Whatsapp इनस्टॉल करेंगे वहाँ टू-स्टेप वेरिफिकेशन कोड इंटर करना होगा | (इसे भी पढ़ें Nominee Name क्या है? नॉमिनी के बारे में पूर्ण जानकारी हिंदी में जानिए |)
(2.) Fingerprint Lock करे |
व्हाट्सएप अकाउंट में Fingerprint Lock करने की सुविधा होना Important था | अगर आप इसे On कर देते है तो व्हाट्सएप ओपन करते समय फिंगरप्रिंट देना होगा |
फिंगरप्रिंट लॉक उसी फोन में वर्क करता है जिस फोन में फिंगर Scan करने की आप्शन होती है | इसे On करने के लिए बाएं साइड में तीन डॉट पर क्लिक कर Settings > Account > Privacy > Fingerprint Lock पर क्लिक करें |
अब Unlock With Fingerprint के सामने वाला बटन On करना है | (इसे भी पढ़ें डिजिटल ओसियन (Digital Ocean) बैकअप ऑन कैसे करें?)
(3.) Whatsapp Chat Backup को Enable करें |
चैटिंग को Save करने के लिए व्हाट्सएप ने Chat Backup का सुविधा दिया है | अगर आप व्हाट्सएप अकाउंट लॉगआउट कर दुसरे मोबाइल में On करना चाहते है तो आपका डाटा Loss नहीं होगा | क्यूंकि Chat बैकअप से आप अपने Whatsapp के सभी नंबर का बैकअप Google ड्राइव में सेव कर सकते है | (इसे भी पढ़ें इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?)
लेकिन यहां ये ध्यान देने वाली बात है कही आपके Whatsapp में गलत ईमेल तो लिंक नहीं है | अगर ऐसा है तो आपका चैटिंग कोई और पढ़ सकता है |
इसे चेक करने के लिए Whatsapp के Settings > Chats > Chat Backup पर क्लिक कर Google Account के निचे ईमेल चेक करें |
अगर आपका इमेल गलत है तो तुरंत Change कर लें |
(4.) Whatsapp Security Notification को On करें |
Whatsapp में एक Important बटन सिक्यूरिटी Notification का होता है जिसको Enable करने से आपको हर सिक्यूरिटी से संबंधित अधिसूचना मिलता रहता है |
अधिकतर यूजर इस Setting पर ध्यान नहीं देते है लेकिन Whatsapp Install करते ही इस आप्शन को इनेबल कर देना चाहिए | (इसे भी पढ़ें Youtube Video Promoter App क्या है? यूटूब विडियो पर Views कैसे बढ़ाये |)
Enable करने के लिए Whatsapp को On कर तीन डॉट पर क्लिक करे | अब Settings > Account > Security में जाकर Show Security Notification के सामने का बटन On करना है |
(5.) Whatsapp Web को लॉगआउट करें |
व्हाट्सएप को कंप्यूटर पर इस्तेमाल करने के लिए Whatsapp Web फीचर का इस्तेमाल होता है | अगर आप स्वयं कंप्यूटर पर यूज कर रहें है तो ठीक है वर्ना इससे नुकसान भी हो सकता है |
अगर आपका मोबाइल किसी ऐसे व्यक्ति के हाथ में 1 मिनट के लिए भी चल जाता है तो वह आपका चैटिंग पढ़ सकता है | (इसे भी पढ़ें पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |)
इस सुविधा के द्वारा कंप्यूटर में इनस्टॉल Whatsapp का Qr कोड Scan करना होता है | अगर आप स्कैन नहीं किये है तो तुरंत ऑफ करें |
चेक करने के लिए तीन डॉट पर क्लिक कर Whatsapp Web पर क्लिक करें | अगर Qr कोड दिखाई दे रहा है तो डरने की कोई बात नहीं है | वहीँ Logout का आप्शन दिखाई दे तो समझ लीजिए आपका व्हाट्सएप कहीं Open है | जब आप Logout पर क्लिक करेंगे तो आपका समस्या ठीक हो जायेगा |
(6.) नकली व्हाट्सएप से सावधान
फेसबुक द्वारा मैनेज किये जानेवाला असली व्हात्सप्प के अलांवा गूगल में बहुत सारे नकली Whatsapp Apk मौजूद है | अगर आप इन Whatsapp (Gb Whatsapp, Whatsapp Plus, Royal Whatsapp) नकली व्हाट्स-एप में Login करते है तो आपका डाटा हैक भी हो सकता है | ये जानकारी असली Whatsapp को पता चलेगा तो आपका नंबर Ban हो सकता है | इसीलिए हर हल में केवल Google Play Store से ही एप डाउनलोड करें | (इसे भी पढ़ें बैचलर ऑफ आर्ट्स (BA) क्या है ? पूरा जानकारी हिंदी में !)
(7.) Whatsapp लॉक करें |
बहुत सारे फोन में Default लॉक का आप्शन देता है जिसके माध्यम से आप किसी भी एप में लॉक लगा सकते है | अगर आपके फोन में ये Setting नहीं है तो Play Store से App Lock एंड्राइड एप इनस्टॉल करें | (इसे भी पढ़ें youtube subscriber को hide कैसे करे |)
इससे आप Whatsapp में लॉक गाला सकेंगे जिससे अन्य व्यक्ति एक सेकंड के लिए भी Whatsapp खोल नहीं सकेगा |
इस पोस्ट में व्हाट्सएप सिक्यूरिटी मजबूत कैसे करे? How To Strengthen Whatsapp Security के बारे में बताया गया है | अगर App व्हाट्सएप को सुरक्षित रखना चाहते है तो इन 7 प्रकार के जानकारी को पढ़कर Whatsapp को सिक्योर कर सकते है |