WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती  है?

फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती  है? ( Phone Ki Battery Jaldi Khatam Kyon Hoti Hai In Hindi) : क्या आपको पता है आपके एंड्राइड फोन की बैटरी जल्दी ख़तम होने के कारण क्या है?

आये दिन मोबाइल (फोन) में बदलाव होती रही है | लोग अपने शौक के अनुसार नए-नए फोन खरीदते है लेकिन उनके फोन के बैटरी ज्यादा समय तक नहीं चलने से वो उदास हो जाते है. और उन्हें पता भी नहीं चलता है की उनका बैटरी ख़त्म होने की मुख्य कारण क्या है?

जैसा की आप जानते है पहले के समय में Keypad फोन होता था जिसका इस्तेमाल सभी करते थे | कीपैड फोन की Battery लगभग 2 या तीन दिन चल जाती थी | उसी बिच Micromax ने एक फोन उतारा जिसकी बैटरी बैकअप 8-10 दिन तक रही होगी |

फोन-की-बैटरी

लेकिन फोन में नए नए सुविधाएं लाने के लिए Smartphone का निर्माण हुआ जिसके लिए ज्यादा पॉवर का बैटरी इस्तेमाल करना पड़ा | आपको बता दू फोन में इतने नए-नए सुविधाए (जैसे – Game, ऐप) जिसके वजह से फोन की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है | आइये जानते है Phone Ki Battery Jaldi Khatam Kyon Ho Jati Hai.

 

फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती  है?

Phone Ki Battery Jaldi Khatam Kyon Hoti Hai In Hindi

फोन की बैटरी जल्दी ख़तम होने के बहुत सारे कारण होतें है जिसमें से मुख्य कारण Websitehindi.Com के पोस्ट में शेयर किया गया है जो इस प्रकार है | (इसे भी पढ़ें बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने का तरीका)

(1.) स्क्रीन की ब्राइटनेस

अगर आप फोन के Brightness ज्यादा रखते है तो समझ लीजिए बैटरी ख़त्म होने का सबसे बड़ी वजह है | जितना ज्यादा मोबाइल में लाइट बढेगा उतना ही बैटरी की खपत भी होगी |

मोबाइल (फोन) पर विडियो और Game खेलने पर बैटरी की खपत ज्यादा होती है | ऐसे में लोग ज्यादा ब्राइटनेस देते है तो फ़ोन की बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है | अगर आप फोन की Battery बचाना चाहते है तो हमेशा ब्राइटनेस कम करके रखें |

(2.) मोबाइल डेटा ऑन रखना और Wifi ऑन रखना |

मोबाइल डेटा ऑन रखने से आपके बैटरी जल्दी डाउन हो सकती है | आज के समय में अनलिमिटेड डेटा मिलने से लोगो को इस बात की चिंता नहीं रहता है की उनकी इन्टरनेट डेटा जल्दी समाप्त हो सकती है |

अधिकतर मोबाइल यूजर के डेटा हर समय On रहता है तो आपको बता दू डेटा On रहने से आपके मोबाइल के बैकग्राउंड में इन्टरनेट और बहुत सारे एप सक्रीय रहतें है जिसके वजह से इन्टरनेट डेटा के साथ – साथ बैटरी पर भी प्रभाव पड़ता है |

यदि आप मोबाइल को यूज करना बंद करते है तो मोबाइल डेटा और Wifi को भी बंद कर दे |  (इसे भी पढ़िए गणित हल करने के 5 टॉप सॉफ्टवेयर के बारे में जानिए |)

(3.) आवश्यकता से अधिक एप्लीकेशन यूज करना |

आवश्यकता से अधिक एंड्राइड एप्लीकेशन यूज करने से बैटरी ज्यादा खत्म होने की चांस बढ़ जाती है | कुछ यूजर थोड़ी समय के लिए एप्लीकेशन यूज करते है और मोबाइल में ऐसे ही छोड़ देते है | मोबाइल फोन में एप्लीकेशन को ऐसे ही छोड़ देने से बैकग्राउंड में चलता रहता है जिसके वजह से फोन.की.बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है |

इससे बचने के लिए मोबाइल के Setting में जाकर App का बैकग्राउंड डेटा ऑफ कर दें| इससे फायदा यह होगा की आपके बैटरी के साथ इन्टरनेट डेटा का भी बचत होगी |

(4.) फोन का लोकेशन ऑन रखना

मोबाइल का लोकेशन ऑन रखना एक छोटी सी बात होती है लेकिन फोन का Location On रखने से ज्यादा मात्रा में बैटरी ख़त्म होती है | जैसा की आप जानते है बहुत सारी एंड्राइड एप्लीकेशन Permission के तौर पर Location On करने की कहती है जिसके बाद हम सभी Location को ऑन कर देते है |

 

अगर आप बैटरी बैकअप बढ़ाना चाहते है तो फोन यूज में न हो तो Location को ऑफ कर दे वरना आपके फोनकीबैटरी जल्दी डाउन हो सकता है |

(5.) लाइव वॉलपेपर और स्क्रीन सेवर यूज करना |

मोबाइल स्क्रीन पर नए-नए लुक में वॉलपेपर इस्तेमाल करना हर किसी का शौक होता है | Google Play Store पर बहुत सारे वॉलपेपर और थीम्स मौजूद है जिसको इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा लेकिन Live वॉलपेपर इस्तेमाल करने से बैटरी की खपत ज्यादा होती है |

बहुत सारे लोग इस बात से अनजान होते है की उनके Smartphone की बैटरी जल्दी ख़त्म क्यों होती है तो आपको बता दू Battery बचाने के लिए सिंपल वॉलपेपर का इस्तेमाल करना चाहिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में फोन की बैटरी जल्दी खत्म क्यों होती  है? ( Phone Ki Battery Jaldi Khatam Kyon Hoti Hai In Hindi) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की बैटरी बचाने के लिए क्या-क्या करना चाहिए |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल Media साईट पर शेयर करें ताकि अन्य लोग भी इसका फायदा उठा सके | अधिक समझने के लिए Website Hindi Youtube Channel को Subscribe करे | इसके अलावा हमारे Desivid (Vlog) यूटूब चैनल को सब्सक्राइब कर सकते है |

Scroll to Top