-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetचेहरे को साफ करने का तरीका !

चेहरे को साफ करने का तरीका !

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

चेहरा साफ कैसे करें? 2021 में जानने के लिए वेबसाइट हिंदी का पूरा पोस्ट पढ़िए | इस पोस्ट में चेहरे का कालेपन दूर कर खूबसूरती लाने का तरीका बताया गया है | जिस तरह से व्यक्ति को गुणवान होना चाहिए उसी प्रकार से साफ चेहरा  खूबसूरती का आइना होता है |

आज के समय में लोग त्वचा को साफ़ करने में लगे है | मार्किट में कॉस्मेटिक उत्पाद से निर्मित बहुत सारे प्रोडक्ट मौजूद है लेकिन वह सभी से त्वचा को नुकसान पहुँच सकता है | त्वचा को साफ़ रखने के लिए घरेलु नुस्खे अपनाकर नेचुरल निखार दे सकते है |

Face-Cleansing-Tips

पर्यावरण में हानिकारक गैस और पदार्थ मौजूद है जिसके प्रभाव से त्वचा भी प्रभावित हो जाता है |   इसमें जब आप केमिकल से भरपूर क्रीम यूज करते है तो आपका त्वचा कुछ समय बाद खराब होने लगता है | इसीलिए घरेलु उपचार से त्वचा का देखभाल करना चाहिए |

चेहरा साफ करने के नुस्खे – Face Cleansing Tips

(1.) चेहरे को नारियल तेल से साफ़ करें |

नारियल तेल में एंटीमाइक्रोबियल गुण पाये जातें है जिसको चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आने लगता है | सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म करें गर्म करने के बाद अंगुली से त्वचा पर मसाज करें | (इसे भो पढ़ें काले लिप्स गुलाबी कैसे करें?)

तेल से मसाज दिन में कम से कम दो बार जरुर करें | क्यूंकि यह मॉइस्चराइज़र भी है | इसीलिए नारियल तेल का इस्तेमाल करना न भूलें |

(2.) निम्बू के फायदे त्वचा में

जैसा की आप जानते है निम्बू में विटामिन सी भरपूर मात्रा मौजूद होता है | जिसको लगाने से दाग – धब्बे कम होने लगता है |

चेहरा-साफ-कैसे-करें

सबसे पहले एक निम्बू को काटकर हर दिन सुबह शाम 5 मिनट तक चेहरे पर हल्का-हल्का मसाज करें | ऐसा करने से आपके त्वचा का रंग साफ़ होने लगेगा |

(3.) त्वचा पर भाप देना

त्वचा पर भाप देना मृत कोशिकाओं के लिए बहुत अच्छा है | अगर आप यह प्रक्रिया को दोहराते है तो बंद छिद्र आसानी से खुल जायेगा | (इसे भी पढ़ें बालों को हटाने के लिए वीट का प्रयोग कैसे करें?)

यह बात हमेशा याद रखें ज्यादा उबलते हुए पानी से भाप न लें | अगर आपकी त्वचा रुखी है तो इस प्रक्रिया को जरुर अपनाये |

(4.) जैतून का तेल

जैतून के तेल में विटामिन ई मौजूद होता है, जो चेहरे को हाइड्रेट करता है | त्वचा को ठीक करने के लिए जैतून का तेल चेहरे पर पांच मिनट तक मसाज करें | यह कार्य सोने से पहले आसानी से कर सकते है |

मजे की बात यह है की जैतून का तेल चेहरे पर लगाने से ये अपने अन्दर अशुद्धियों को अवशोषित करता है | जिसके बाद चेहरा साफ़ दिखाई देने लगता है |

(5.) गुलाब जल से त्वचा में निखार लाएं |

त्वचा का रक्त परिसंचरण बढ़ाने में गुलाब जल मदद करता है | इसके अलांवा त्वचा के पीएच स्तर संतुलित करता है | (इसे भी पढ़ें डाबर हनीटस मधुवाणी क्या है? Dabur Honitus Madhuvaani In Hindi)

सबसे पहले गुलाब जल को ठंडे स्थान पर रखें | अब रुई की मदद से त्वचा पर लगाना है | ये प्रक्रिया दिन में दो बार करें तो त्वचा साफ – साफ दिखाई देने लगता है |

(6.) हल्दी से करें चेहरे की सफाई

जैसा की आप जानते है हल्दी में एंटीसेप्टिक गुण पाये जाते है | हल्दी का यूज करने से चेहरे के दाग-धब्बे भी आसानी से ठीक हो जातें है | (इसे भी पढ़ें केसर खाने के फायदे हिंदी में)

सबसे पहले एक-दो चम्मच हल्दी को एक चम्मच पानी में पेस्ट की तरह मिलाएं | अब इसको चेहरे पर लगाये | चेहरे पर लगाने के बाद 5-6 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें | अब आप ठंडे पानी से धो सकते है | ऐसा करने से चेहरा सुन्दर लगने लगता है |

(7.) चेहरे साफ़ करने में टमाटर के फायदे |

अगर आप त्वचा को क्लीन करना चाहते है तो टमाटर को महीन कर गुलाब जल के साथ मिलाएं | अब इस मिश्रण को चेहरे पर लगाये | 10-15 मिनट बाद पानी से साफ करें | ऐसा करने से आपका चेहरा साफ होगा |

Conclusion

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में चेहरा साफ कैसे करें? (How To Clean Face) के बारे में बताया गया है | अगर आप घरेलु नुस्खे अपनाकर त्वचा का देखभाल करते है तो नेतुरल तरीके से आपका चेहरा साफ दिखाई देने लगेगा |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US