कंप्यूटर से कॉल फ्री में कैसे करें? 2021 में Unknown Number से |

Last updated on July 30th, 2023 at 09:27 am

कंप्यूटर से कॉल फ्री में कैसे करें? 2021 में | अगर आप अपना नंबर छुपाकर कॉल करना चाहते है तो लैपटॉप या कंप्यूटर से किसी भी फोन पर Call कर सकते है |

आज के समय में कॉल और इन्टरनेट फ्री जैसा ही है | एक बार रिचार्ज करने के बाद महीनो तक फ्री में कॉल, इन्टरनेट, Sms कर सकते है | इस पोस्ट में ऐसा तरीका बताएँगे जिसको अपनाकर आप किसी भी मोबाइल नंबर पर Unknown Number से फोन कर सकते है | आइये इस पोस्ट में जानते है  फ्री में कंप्यूटर से कॉल कैसे करें?

कंप्यूटर-से-कॉल
Internet Ke Jariye Computer Se Call Kaise Kare

इन्टरनेट के जरिए कंप्यूटर से कॉल कैसे करें? Internet Ke Jariye Computer Se Call Kaise Kare

अगर आप Unknown Number से कॉल करना चाहते है तो आपको Third Party वेबसाइट का सहारा लेना होगा | इन्टरनेट पर कुछ वेबसाइट फ्री काम करती है तो अधिकतर Premium सर्विस प्रोवाइड करती है | (इसे भी पढ़ें Chingari App क्या है ? इसका उपयोग कैसे करें |)

अगर आप फ्री वेबसाइट का यूज करते है तो मात्र ट्रायल करने के लिए मिलता है | लम्बे समय के लिए आपको पैड सर्विस Buy करना होगा |

कंप्यूटर से कॉल करने के लिए सबसे पहले Peeplookup.Com साईट पर जाये |

पहले वाला वेबसाइट पर जाने के बाद पोस्ट में बताये गए स्टेप को फॉलो करें | (इसे भी पढ़ें एंड्राइड मोबाइल में फ्री इन्टरनेट कैसे चलाये ?)

  1. Call के आप्शन पर क्लिक करें |
  2. यहाँ से Country सेलेक्ट करें |
  3. बॉक्स में नंबर टाइप करें जहाँ पर आप कॉल करना चाहते है |
  4. Call के बटन पर क्लिक करें |

Computer-Se-Call

अगर आपके सिस्टम में Mic का आप्शन On होना चाहिए | कॉल करते समय वेबसाइट से कुछ Permission देना होता है जिसके बाद आप आसानी से कॉल कर सकते है | (इसे भी पढ़ें मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?)

Globfone.Com के द्वारा कॉल करें |

पोस्ट में बताये गए वेबसाइट अधिकतर प्रीमियम सर्विस प्रदान करती है | जितने भी कंपनी या कस्टमर वाले अजब-गजब नंबर से कॉल करते है वो सभी पैसा वाला (Paid) सर्विस का इस्तेमाल करते है | (इसे भी पढ़ें गाना डाउनलोड करने की 5 फ्री वेबसाइट)

ऊपर बताये गए वेबसाइट पर जाने के बाद निचे की तरह पेज Open होगा | इस पेज पर डिटेल्स भरकर कॉल कर सकते है |

  1. Select Country: यहाँ से कंट्री का चुनाव करे जहाँ आप कॉल करना चाहते है |
  2. Enter Phone Number: यहाँ पर फोन नंबर दर्ज करें |
  3. Captcha: बॉक्स में टिक करके Captcha वेरीफाई करें |
  4. Call: कॉल के बटन पर क्लिक करें |

Unknown-Number-call

इसके बाद आप किसी भी कंप्यूटर से कॉल कर सकते है | इस पोस्ट में 2021 में कंप्यूटर से कॉल फ्री में कैसे करें? के बारे में बताया गया है | अगर आप हमेशा के लिए फोन करना चाहते है तो Premium सर्विस ले सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top