-4.2 C
New York
शनिवार, जनवरी 10, 2026
होमInternetइन्टरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें?

इन्टरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

इन्टरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? क्या आप जानना चाहते है की आपकी मोबाइल और लैपटॉप/कंप्यूटर में Internet की Speed कितना है | क्या कोई और ऐसा नेटवर्क या एरिया है जहाँ पर Net का स्पीड अधिक हो |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में Internet Speed Test करने का तरीका बताया गया है | अगर आप स्लो स्पीड से परेशान है तो अपने एरिया का ऑनलाइन नेट स्पीड चेक कर सकते है | भारत देश में Gprs की बहुत कमी है | हमारा भारत टेक्निकल क्षेत्रो में बहुत पीछे है |

इन्टरनेट-स्पीड-टेस्ट

बात करें इन्टरनेट की तो भारत देश यूरोप और नार्वे जैसे कंट्री से औसतन 70% पीछे है | भारत जैसे देश में औसतन 2Mb-5Mb प्रति सेकंड की स्पीड मिलता है वहीँ नार्वे जैसे देशों में 40Mb-50Mb प्रति सेकंड की स्पीड मिलता है | इस तरह आप समझ सकते है की भारत में इन्टरनेट कितना पीछे है |

इन्टरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? इन हिंदी

इन्टरनेट पर Ucla द्वारा बनायीं गयी वेबसाइट है जिसके माध्यम से आप अपने लैपटॉप, कंप्यूटर या मोबाइल का Net Speed चेक कर सकते है | स्पीड चेक करते समय Ping Ms, Download Mbps, Upload Mbps का Status दिखाई देता है | (इसे भी पढ़ें Tax Changes To Your Youtube Earnings Explain In Hindi)

Speed स्टेटस चेक करने के लिए Speedtest.Net वेबसाइट पर जाये | इस साईट के होम पेज पर जाने के बाद Go के आप्शन पर क्लिक करना है |

net-speed-check

इसके बाद कुछ सेकंड Scan करने के बाद सभी Status दिखाई देगा | इस तरह से किसी भी ब्राउज़र में इस साईट पर जाकर आसानी से स्कैन कर सकते है |

मोबाइल का इन्टरनेट Speed चेक कैसे करें?

मोबाइल फोन का इन्टरनेट स्पीड चेक करने के लिए एंड्राइड एप्लीकेशन की आवश्यकता होती है | अगर आप एप डाउनलोड व इनस्टॉल करते है तो आसानी से Net स्पीड चेक कर सकते है | (इसे भी पढ़ें दुनिया की सबसे बड़ी बैंक कौनसी है?)

सबसे पहले Play Store पर जाना है और Speedtest By Ookla एप इनस्टॉल कर लेना है | इस एप के माध्यम से आप अपने इन्टरनेट का ओरिजिनल स्पीड आसानी से चेक कर पायेंगे |

Conclusion

Websitehindi.Com के पोस्ट में इन्टरनेट स्पीड टेस्ट कैसे करें? इन हिंदी के बारे में बताया गया है | आपके पास कंप्यूटर या मोबाइल है तो मात्र 2 मिनट में स्पीड टेस्ट कर सकते है | अगर आपको यह पोस्ट पसंद आये तो Social साईट पर शेयर करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post