-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetआईटीआर फाइल कैसे करें ?

आईटीआर फाइल कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

आईटीआर फाइल कैसे करें ? इस सवाल को जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में ITR (Income Tax Return Filing 2020-21 In Hindi) के बारे में जानेंगे |

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर कुछ नए आप्शन को इसी दिसम्बर में जारी किया गया है जिसको जानना बहुत जरुरी है | आईटीआर फाइल करने की तिथि में बढ़ोतरी किया गया है जिसको Filled करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 है |

आईटीआर-फाइल
Income Tax Return Filing 2020-21 In Hindi

आईटीआर फाइल कौन कर सकता है? Who can file ITR

ITR Filled करना हर भारतीय का कर्तव्य है | ये जरुरी नहीं है की आप इनकम टैक्स के दायरे में आते है | आईटीआर को फाइल करने के लिए 10 हजार रुपये कमाई करने वाला भी व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न फिलिंग कर सकता है | (इसे भी पढ़ें पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |)

लेकिन उस स्थिति में आई.टी.आर भरना अनिवार्य हो जाता है जब आपका इनकम लिमिट से ज्यादा क्रोस करता हो |

Income Tax Return Filing करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?

इनकम टैक्स का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट और आवश्यक कागजात होना जरुरी है | (इसे भी पढ़ें Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)

  • आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड ही Username होता है और पासवर्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर Login करें |
  • Pan Card अनिवार्य आइडेंटिटी कार्ड है | इसके बिना एप्लीकेशन Filled करना असंभव होता है |
  • आधार कार्ड की आवश्यकता होती है आवेदन वेरीफाई करने में | वैसे भी भारत में हर युवा को आधार कार्ड बनवाना आवश्यक हो जाता है |
  • बैंक खाता की स्टेटमेंट यह दर्शाता है की आपके वित वर्ष में कितना इनकम हुआ |
  • अगर आपके Saving अकाउंट पर ब्याज बनता है तो उस रिकॉर्ड की जरुरत पड़ेगी |
  • अगर आप Lic का Premium भरते है तो इसे Itr में Show कर सकते है जिसके बाद आपका इनकम कम हो जायेगा |
  • रूप रेंट तथा अन्य आमदनी होता है तो आवेदन में दिखा सकते है |

 आईटीआर फाइल (ITR 1) कैसे करें ?

स्टेप 1

 

सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या डायरेक्ट जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें सभी बैंकों का बैलेंस जानने के लिए missed call नंबर की सूची !)

IncometaxindiaefilingClick Here

 

स्टेप 2

Income Tax India Efiling वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू व्यक्ति को Register Yourself पर क्लिक करना है | अगर आपके पास पहले से Login पासवर्ड है तो Login Here पर क्लिक करें |

login-page-itr

स्टेप 3

अब आपको यूजर आयडी और पासवर्ड डालकर Login करना है | इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा जिसको बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करना है | (इसे भी पढ़ें डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?)

  1. User Id: यहाँ पर Pan Card नंबर दर्ज करें |
  2. Password: इस बॉक्स में पासवर्ड टाइप करें |
  3. Enter Captcha: इस बॉक्स में Captcha देखकर भरिए |
  4. Login: पर क्लिक करें |

login-details-hindi

स्टेप 4

अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ गए है |

अब Efile पर क्लिक कर Income Tax Return पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Youtube Video Promoter App क्या है? यूटूब विडियो पर Views कैसे बढ़ाये |)

Income-Tax-Return

 

स्टेप 5 

यहाँ पर एक फॉर्म Open होगा | इसे इस तरह Filled करना है |

  1. Pan : यहाँ पर पैन कार्ड नंबर दिया रहता है |
  2. Assessment Year : जिस वर्ष का I.T.R भरना चाहते है उस वर्ष को सेलेक्ट करें जैसे – 2020-21
  3. Itr Form Number : यहाँ पर फॉर्म का टाइप सेलेक्ट करना है | जैसे हम Itr-1 सेलेक्ट करते है |
  4. Filling Type : फिलिंग टाइप सेलेक्ट करें जौसे Original/Revised Return
  5. Submission Mode : यहाँ पर Prepare And Submit Online सेलेक्ट करें |
  6. Continue : पर क्लिक करें |

अब आपको फिर से Continue पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़ें फिस्टुला के घरेलू उपचार और 7 चौंकाने वाले तथ्य | भगंदर ठीक कैसे करें?)

filled

स्टेप 6

अगले स्क्रीन पर टर्म्स को Agree करने के लिए बॉक्स में टिक पर Continue पर क्लिक करें |

terms-agree
terms agree

स्टेप 7

इसके बाद पूरा फॉर्म Open हो जायेगा | अब आप आवश्यकता अनुसार Edit करके Filled कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें इस तरह करें व्हाट्सएप को मजबूत , कभी हैक नहीं होगा आपका Whatsap)

General Instructions

यहाँ पर फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी दिया गया है | इससे आपको पता चलेगा की जन्म तिथि भरते समय, Save करते समय, तथा कौन बटन कब प्रेस करना है के बारे में जानकारी शेयर किया गया है |

General-Instructions-of-itr

स्टेप 8 – Pay A General Information

इस पेज पर आवेदक से संबंधित सभी डिटेल्स भरा रहता है | फिर भी आप अपने अनुसार सुधार या बदलाव कर सकते है | यहाँ पर सभी इनफार्मेशन आपके पैन कार्ड से मिलता है | (इसे भी पढ़ें Bharat Me Pratham Purush भारत में सबसे प्रथम पुरुष)

जिस स्थान पर खाली जगह छुट जाता है उसको खुद से भरना होता है | मै इसे खुद से भर रहा हूँ |

  1. Nature Of Employment : आपका इनकम का स्रोत जहाँ से है उस आप्शन को टिक करें | अगर गवर्नमेंट जॉब करते है तो State Government सेलेक्ट करें | बिजनेस या Other प्राइवेट जॉब के लिए Other सेलेक्ट करें |
  2. Filled U/S : 139 (5) Revised सेलेक्ट करें |
  3. No: अगर आप 1 करोड़ से अधिक रकम जमा किये है या इससे अधिक आमदनी है तो Yes करें वरना सिम्पल No सेलेक्ट करें |

itr-file-kaise-kare

स्टेप 9 – Computation Of Income And Tax

 

  1. Computation Of Income And Tax: टैब पर क्लिक करें |
  2. Salary As Per Action 17 (1): इस बॉक्स में टोटल इनकम भरना है | यह जानकारी form 16 में भी मिल जायेगा | इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें |

tax

 

स्टेप 10 – Tax Details

यहाँ पर हमे टैक्स डिटेल्स के आप्शन पर क्लिक करना है |

यहाँ पर जितने भी कंपनी से आपका पैन कार्ड जुड़ा होगा और टीडीएस कटता है वो सभी दिखाई देंगे | आप Image में देख सकते है टोटल Return इनकम 221 रुपये बन रहा है | (इसे भी पढ़ें इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?)

Tax-Details

स्टेप 11 – Schedule 80d

अगर आपके फॅमिली मेम्बर सीनियर Citizen में आते है तो Yes सेलेक्ट करें वर्ना Not Claiming वाला आप्शन सेलेक्ट करें |

incom-tax

 

स्टेप 12 – Tax Paid And Verification

यहाँ पर भी आपका Return दिखाई दे रहा है |

  1. अगर आप खुद फॉर्म भर रहें है तो Self सेलेक्ट करें |
  2. Place बॉक्स में जगह का नाम भरें जहाँ से आप फॉर्म Filled कर रहें है |
  3. आप जिस माध्यम से फॉर्म वेरीफाई करना चाहते है उस आप्शन पर टिक करें | अभी आपको E-Verify वाला आप्शन को टिक करना है |
  4. Save Draft पर क्लिक करें |

फिनाली Preview & Submit पर क्लिक करें | फिर से Submit बटन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें पेट की चर्बी कैसे घटाए घरेलू उपाय | Most Important |)

Tax-Paid-And-Verification

स्टेप 13 –

अगले स्क्रीन पर Download Itr V / Aknowledgement नंबर दिखाई देगा | अब आपको आधार द्वारा एप्लीकेशन वेरीफाई करना है |

Aknowledgement

आधार Otp से आवेदन वेरीफाई कैसे करें?

आधार Otp से आवेदन वेरीफाई करने के लिए E-verify Return पर जाकर Aadhar Otp वाला आप्शन सेलेक्ट करें | अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा | Otp Submit करते ही आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा | (इसे भी पढ़ें जानिए दांत पीले (Yellow Teeth) क्यों होतें है ? घरेलु उपाय !)

complite-itr-file

निष्कर्ष

इस लेख में आईटीआर फाइल कैसे करें ? (Itr File Kaise Kare) के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया है | अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न का आवेदन भरना चाहते है तो पूरा पोस्ट जरुर पढ़ें | अगर आपके इनकम का स्रोत अलग-अलग जगहों से है तो थोडा-बहुत अलग हो सकता है | क्यूंकि इस पोस्ट में केवल सिम्पल तरीका से सैलरी का Itr Filled किया गया है |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US