Last updated on October 1st, 2022 at 12:00 pm
आईटीआर फाइल कैसे करें ? इस सवाल को जानने के लिए पूरा पोस्ट पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में ITR (Income Tax Return Filing 2020-21 In Hindi) के बारे में जानेंगे |
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के वेबसाइट पर कुछ नए आप्शन को इसी दिसम्बर में जारी किया गया है जिसको जानना बहुत जरुरी है | आईटीआर फाइल करने की तिथि में बढ़ोतरी किया गया है जिसको Filled करने की अंतिम तिथि 10 जनवरी 2021 है |
आईटीआर फाइल कौन कर सकता है? Who can file ITR
ITR Filled करना हर भारतीय का कर्तव्य है | ये जरुरी नहीं है की आप इनकम टैक्स के दायरे में आते है | आईटीआर को फाइल करने के लिए 10 हजार रुपये कमाई करने वाला भी व्यक्ति इनकम टैक्स रिटर्न फिलिंग कर सकता है | (इसे भी पढ़ें पांच तरीका से बैंक अकाउंट नंबर पता कैसे करें ? जानिए सरल तरीका |)
लेकिन उस स्थिति में आई.टी.आर भरना अनिवार्य हो जाता है जब आपका इनकम लिमिट से ज्यादा क्रोस करता हो |
Income Tax Return Filing करने के लिए क्या-क्या होना चाहिए?
इनकम टैक्स का ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए निम्नलिखित डॉक्यूमेंट और आवश्यक कागजात होना जरुरी है | (इसे भी पढ़ें Sbi इन्टरनेट बैंकिंग सेवा ऑनलाइन शुरू (activate) कैसे करे ?)
- आईटीआर फाइल करने के लिए पैन कार्ड ही Username होता है और पासवर्ड बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन कर Login करें |
- Pan Card अनिवार्य आइडेंटिटी कार्ड है | इसके बिना एप्लीकेशन Filled करना असंभव होता है |
- आधार कार्ड की आवश्यकता होती है आवेदन वेरीफाई करने में | वैसे भी भारत में हर युवा को आधार कार्ड बनवाना आवश्यक हो जाता है |
- बैंक खाता की स्टेटमेंट यह दर्शाता है की आपके वित वर्ष में कितना इनकम हुआ |
- अगर आपके Saving अकाउंट पर ब्याज बनता है तो उस रिकॉर्ड की जरुरत पड़ेगी |
- अगर आप Lic का Premium भरते है तो इसे Itr में Show कर सकते है जिसके बाद आपका इनकम कम हो जायेगा |
- रूप रेंट तथा अन्य आमदनी होता है तो आवेदन में दिखा सकते है |
आईटीआर फाइल (ITR 1) कैसे करें ?
स्टेप 1
सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये या डायरेक्ट जाने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें सभी बैंकों का बैलेंस जानने के लिए missed call नंबर की सूची !)
Incometaxindiaefiling | Click Here |
स्टेप 2
Income Tax India Efiling वेबसाइट पर जाने के बाद न्यू व्यक्ति को Register Yourself पर क्लिक करना है | अगर आपके पास पहले से Login पासवर्ड है तो Login Here पर क्लिक करें |
स्टेप 3
अब आपको यूजर आयडी और पासवर्ड डालकर Login करना है | इसके बाद पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा जिसको बॉक्स में दर्ज कर वेरीफाई करना है | (इसे भी पढ़ें डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?)
- User Id: यहाँ पर Pan Card नंबर दर्ज करें |
- Password: इस बॉक्स में पासवर्ड टाइप करें |
- Enter Captcha: इस बॉक्स में Captcha देखकर भरिए |
- Login: पर क्लिक करें |
स्टेप 4
अब आप इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर आ गए है |
अब Efile पर क्लिक कर Income Tax Return पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें Youtube Video Promoter App क्या है? यूटूब विडियो पर Views कैसे बढ़ाये |)
स्टेप 5
यहाँ पर एक फॉर्म Open होगा | इसे इस तरह Filled करना है |
- Pan : यहाँ पर पैन कार्ड नंबर दिया रहता है |
- Assessment Year : जिस वर्ष का I.T.R भरना चाहते है उस वर्ष को सेलेक्ट करें जैसे – 2020-21
- Itr Form Number : यहाँ पर फॉर्म का टाइप सेलेक्ट करना है | जैसे हम Itr-1 सेलेक्ट करते है |
- Filling Type : फिलिंग टाइप सेलेक्ट करें जौसे Original/Revised Return
- Submission Mode : यहाँ पर Prepare And Submit Online सेलेक्ट करें |
- Continue : पर क्लिक करें |
अब आपको फिर से Continue पर क्लिक करना है | (इसे भी पढ़ें फिस्टुला के घरेलू उपचार और 7 चौंकाने वाले तथ्य | भगंदर ठीक कैसे करें?)
स्टेप 6
अगले स्क्रीन पर टर्म्स को Agree करने के लिए बॉक्स में टिक पर Continue पर क्लिक करें |
स्टेप 7
इसके बाद पूरा फॉर्म Open हो जायेगा | अब आप आवश्यकता अनुसार Edit करके Filled कर सकतें है | (इसे भी पढ़ें इस तरह करें व्हाट्सएप को मजबूत , कभी हैक नहीं होगा आपका Whatsap)
General Instructions
यहाँ पर फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी दिया गया है | इससे आपको पता चलेगा की जन्म तिथि भरते समय, Save करते समय, तथा कौन बटन कब प्रेस करना है के बारे में जानकारी शेयर किया गया है |
स्टेप 8 – Pay A General Information
इस पेज पर आवेदक से संबंधित सभी डिटेल्स भरा रहता है | फिर भी आप अपने अनुसार सुधार या बदलाव कर सकते है | यहाँ पर सभी इनफार्मेशन आपके पैन कार्ड से मिलता है | (इसे भी पढ़ें Bharat Me Pratham Purush भारत में सबसे प्रथम पुरुष)
जिस स्थान पर खाली जगह छुट जाता है उसको खुद से भरना होता है | मै इसे खुद से भर रहा हूँ |
- Nature Of Employment : आपका इनकम का स्रोत जहाँ से है उस आप्शन को टिक करें | अगर गवर्नमेंट जॉब करते है तो State Government सेलेक्ट करें | बिजनेस या Other प्राइवेट जॉब के लिए Other सेलेक्ट करें |
- Filled U/S : 139 (5) Revised सेलेक्ट करें |
- No: अगर आप 1 करोड़ से अधिक रकम जमा किये है या इससे अधिक आमदनी है तो Yes करें वरना सिम्पल No सेलेक्ट करें |
स्टेप 9 – Computation Of Income And Tax
- Computation Of Income And Tax: टैब पर क्लिक करें |
- Salary As Per Action 17 (1): इस बॉक्स में टोटल इनकम भरना है | यह जानकारी form 16 में भी मिल जायेगा | इसके बाद Save बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 10 – Tax Details
यहाँ पर हमे टैक्स डिटेल्स के आप्शन पर क्लिक करना है |
यहाँ पर जितने भी कंपनी से आपका पैन कार्ड जुड़ा होगा और टीडीएस कटता है वो सभी दिखाई देंगे | आप Image में देख सकते है टोटल Return इनकम 221 रुपये बन रहा है | (इसे भी पढ़ें इन्टरनेट से फ्री मेसेज कस्टमर केयर की तरह कैसे भेजें ?)
स्टेप 11 – Schedule 80d
अगर आपके फॅमिली मेम्बर सीनियर Citizen में आते है तो Yes सेलेक्ट करें वर्ना Not Claiming वाला आप्शन सेलेक्ट करें |
स्टेप 12 – Tax Paid And Verification
यहाँ पर भी आपका Return दिखाई दे रहा है |
- अगर आप खुद फॉर्म भर रहें है तो Self सेलेक्ट करें |
- Place बॉक्स में जगह का नाम भरें जहाँ से आप फॉर्म Filled कर रहें है |
- आप जिस माध्यम से फॉर्म वेरीफाई करना चाहते है उस आप्शन पर टिक करें | अभी आपको E-Verify वाला आप्शन को टिक करना है |
- Save Draft पर क्लिक करें |
फिनाली Preview & Submit पर क्लिक करें | फिर से Submit बटन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़ें पेट की चर्बी कैसे घटाए घरेलू उपाय | Most Important |)
स्टेप 13 –
अगले स्क्रीन पर Download Itr V / Aknowledgement नंबर दिखाई देगा | अब आपको आधार द्वारा एप्लीकेशन वेरीफाई करना है |
आधार Otp से आवेदन वेरीफाई कैसे करें?
आधार Otp से आवेदन वेरीफाई करने के लिए E-verify Return पर जाकर Aadhar Otp वाला आप्शन सेलेक्ट करें | अब आपके आधार से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक Otp आएगा | Otp Submit करते ही आपका आधार वेरीफाई हो जायेगा | (इसे भी पढ़ें जानिए दांत पीले (Yellow Teeth) क्यों होतें है ? घरेलु उपाय !)
निष्कर्ष
इस लेख में आईटीआर फाइल कैसे करें ? (Itr File Kaise Kare) के बारे में पूर्ण जानकारी दिया गया है | अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न का आवेदन भरना चाहते है तो पूरा पोस्ट जरुर पढ़ें | अगर आपके इनकम का स्रोत अलग-अलग जगहों से है तो थोडा-बहुत अलग हो सकता है | क्यूंकि इस पोस्ट में केवल सिम्पल तरीका से सैलरी का Itr Filled किया गया है |