WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड में आवेदन इस तरह करें |

आयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (Oil And Natural Gas Corporation Limited (ONGC) के अंतर्गत 3614 पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप योग्यता के अनुसार आवेदन भरना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल जरुर पढ़िए |

जैसा की आप जानते है आज के समय में फॉर्म भरने हेतु उम्मीदवारों के लिए लाइन लगी हुई है | लोग अपने जरुरत के अनुसार नौकरी के पीछे भाग रहें है | अगर आप बेरोजगार है तो ONGC Apprentice Post के लिए ऑनलाइन आवेदन Submit कर सकते है |

आयल-एंड-नेचुरल-गैस

ONGC Apprentice Post के बारे में डिटेल्स |

संस्थान का नामआयल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड
पद का नामअपरेंटिस पोस्ट
विज्ञापन संख्याONGC/APPR/1/2022
पदों की संख्या3614
आवेदन करने का माध्यमऑनलाइन
सैलरीअलग – अलग पदों के अनुसार 9000 रुपए |
ऑफिसियल वेबसाइटOngcindia.Com

 

ONGC Apprentice Post Important Dates

ओएनजीसी के तहत आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण तिथियां पर ध्यान देना आवश्यक होता है |

आवेदन शुरू करने के तिथि23 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन करने के अंतिम तिथि13 मई 2022

इसे भी पढ़िए |

आयु सीमा

योग्यता के अनुसार उम्मीदवारों की आयु 15 मई 2022 तक 18 वर्ष से 24 वर्ष तक होना चाहिए |

ONGC RECRUITMENT योग्यता

ट्रेड / डिसिप्लिनक्वालिफिकेशन
Accounts Executiveकॉमर्स (बी.कॉम) में स्नातक डिग्री कोर्स
Office Assistantबैचलर डिग्री
Secretarial Assistantट्रेड स्टेनोग्राफी में आईटीआई (अंग्रेजी) / सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस
COPA

Draughtsman (Civil).

Electrician

Electronics Mechanic

Fitter

Instrument Mechanic

ICTSM

ITI In Relevant Trade
 

Laboratory Assistant (Chemical Plant)

B.Sc With PCM Or PCB
Machinist

Mechanic (Motor Vehicle)

Mechanic Diesel

MLT (Cardiology And Physiology)

MLT (Pathology)

MLT (Radiology)

Ref. And AC Mechanic

Surveyor

Welder

Civil

ITI In Relevant Trade.

 

Post Details – रिक्ति विवरण

Sector NameNo. Of Post
Northern Sector209
Mumbai Sector305
Western Sector1434
Eastern Sector744
Southern Sector694
Central Sector228
TOTAL Post3614

 

ONGC Apprentice Important Link Online

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक कर अधिकारिक वेबसाइट पर Visit करें | अधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद ईमेल आईडी , मोबाइल नंबर और पर्सनल डिटेल्स से पंजीकरण किया जा सकता है | इस पोस्ट में यूटूब विडियो भी लगाया गया है जिसको देखकर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है |

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें |
अधिसूचनायहां क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

youtube विडियो देखें |

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top