-4.2 C
New York
सोमवार, जनवरी 26, 2026
होमInternetपटना हाई कोर्ट में सहायक पदों पर भर्ती

पटना हाई कोर्ट में सहायक पदों पर भर्ती

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Patna High Court Job in hindi :- पटना हाई कोर्ट ने सहायक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया है | अगर आप असिस्टेंट पद के लिए योग्य है तो ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | आवेदन करने से पहले हाई कोर्ट द्वारा प्रकाशित किये गए सूचनाएं को जरुर पढ़ें |

कोर्ट में भी नौकरी करना बहुत सौभाग्य के होता है | इसके लिए भी बहुत मेहनत से पढाई करने पर ही विद्यार्थी सफलता हासिल करते है |

Patna High Court Job

आवेदन से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियाँ

आवेदन करने की प्रारम्भ तिथि :- 27 मई 2019

आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 31 मई 2019

फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क

कोई शुल्क नहीं

योग्यता

स्नातक

वेतन

विभाग ने सहायक पदों के लिए वेतन कम नही रखा है | अगर आप बेरोजगार है पटना हाई कोर्ट के लिए आवेदन भेज सकते है |

वेतन रूपये 9300 से  रूपये 34800

सी.टेट क्या है ?

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए पटना हाई कोर्ट के ऑफिसियल वेबसाइट Www.Patnahighcourt.Gov.In पर जाना है |

यहाँ पर ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक मिल जायेगा | इसके बाद Apply For The Post Of Assistant पर क्लिक करें |

patna high court job

अब नये टैब में फॉर्म भरने का पेज खुलेगा | इसके बाद आप सही – सही फॉर्म भरकर Submit कर सकते है |

स्टेटस चेक कैसे करें ?

आवेदन भरने के बाद आवेदन की स्थिति पता कर सकते है | आवेदन की स्थिति पता करने के लिए Know Yopur Application Status पर क्लिक करें |

इसके बाद पंजीकरण संख्या और जन्म तारीख बॉक्स में डालकर Submit पर क्लिक करें | इसके आप आवेदन के स्थिति आपके सामने होगा |

सूचनाएं देखें |

View Notice पर क्लिक करके आवेदन से संबंधित जानकारियां प्राप्त करें |

नोट :- जितने भी Option के सामने स्तर दिखाई देगा उसे भरना अनिवार्य है | वरना आप आवेदन भर नहीं सकते है | पटना हाई कोर्ट से संबंधित जानकरी के लिए Website जॉब साईट पर विजिट करें |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US