Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm
जानिए Yelo App क्या है ? जीवन में कभी न कभी हम Personal Loan लेने और Credit कार्ड बनवाने के बारे में जरुर सोंचते है इसी से संबंधित “Yelo App” के बारे में जानेंगे और जानेंगे येलो एप का उपयोग कैसे करे ?
लोन लेने के लिए कहीं न कहीं बैंक के चक्कर काटना पड़ता है | बैंक कर्मचारी बैंक से ज्यादा अपने कार्यो में इतना व्यस्त रहते है की ग्राहक को किसी सर्विस (Personal Loan Apps) की आवश्यकता है या नहीं उन्हहें कोई मतलब नही होता | जिसके लिए एजेंट का सहारा लेना पड़ सकता है लेकिन अब ऐसा नहीं है | ऑनलाइन लोन और Credit Card लेने के लिए बहुत सारे एप और वेबसाइट का निर्माण हो चूका है |
Yelo App क्या है ?
येलो एप एक प्रकार का Instant Personal Loans, Credit Card Offers, Free Credit Scores, EMI Calculator, Online Saving Accounts, Student Loans, Online Personal Loans, Mutual Funds, एप है इस एप के माध्यम से वो सब जानकारियां मिलता है जिसके लिए बैंक में जाने पर भी नही मिलता | बैंक से लोन लेने से संबंधित वो सभी रहस्य है जिसको स्टेप बाई स्टेप पूरा कर आसानी से Loan निकाल सकते है |
Yelo App Download और यूज कैसे करें ?
स्टेप 1
येलो एप एक एंड्राइड एप्लीकेशन है | इस एप को डाउनलोड (Yelo App Download Free) व इंस्टाल करने के लिए Google Play Store पर जाये या निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें | इस लेख को Websitehindi.Com पर पढ़ रहें है |
YeLo Online Instant Personal LoanCredit Card Score app download
स्टेप 2
येलो एप एंड्राइड (Phone) में ओपन करना होगा | Open करते ही मोबाइल नंबर दर्ज कर Login करें | Login करने के लिए OTP से वेरीफाई कीजिये इसके बाद आसानी से यूज कर पायेंगे |
लोन लेने या क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए येलो एप Open करना होगा और आप्शन के Credit Card और Instant Loans (Instant Loan App) पर क्लिक करें | यहाँ से सभी Required Document और Process के बारे में पूर्ण जानकारी मिलेगा | जिस कंपनी से कार्ड या “Loan” लेना चाहते है उस कंपनी/बैंक सेलेक्ट करें और Apply कर सकते है |
येलो एप से मिलनेवाला ऑफर्स
इस एप में समय – समय पर ऑफर में बदलाव होते रहता है | क्रेडिट कार्ड या Shopping करना हो हर दिन तरह – तरह के ऑफर निकलते रहता है | जिसका उपयोग आप अपने जरुरत के हिसाब से कर सकते है |
इस पोस्ट में Yelo App क्या है ? (What Is Yelo App In Hindi) के बारे में जानकारी दिया गया है | अगर आप येलो एप का इस्तेमाल करना चाहते है तो इसके बारे में अन्य जानकारी जानने की कोशिश करें क्यूंकि इन्टरनेट पर फर्जी एप की लाइन लगी हुई है |
इसे भी पढ़ें |
Top 10 Meditation Apps 2020 For Free
मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?
FAU-G Game क्या हैं ? भारतियों के लिए FauG किस प्रकार उपयोगी है |