-4.2 C
New York
मंगलवार, जनवरी 20, 2026
होमInternetUpdraftplus प्लगइन से पूर्ण backup/restore कैसे करें ?

Updraftplus प्लगइन से पूर्ण backup/restore कैसे करें ?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

अगर आप ब्लॉग/वेबसाइट मैनेज करते हैं तो समय समय पर वर्डप्रेस site का बैकअप लेना अनिवार्य हैं | इस पोस्ट में “Updraftplus Plugin Se wordpress backup kaise kare” तरीका बताऊंगा | back up के द्वारा कभी भी साईट को Restore किया जा सकता है |

कुछ लोग ब्लॉग बनाने के बाद ब्लॉग/वेबसाइट का backup लेना भूल जाते हैं | जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ता है | मैंने भी यह गलती दो बार किया था | backup नहीं रहने के वजह से मुझे hosting कंपनी से दो बार 5999 रुपये में कम्प्लीट डाटा खरीदना पड़ा था | इसके बाद मै एक माह या छ: माह पर कम्प्लीट back-up Generate कर लेता हूँ |

वर्डप्रेस वेबसाइट से back-up लेने का अनेक माध्यम है | plugin के अलावा cpanel से complate site का database बैकअप ले सकते है |

Backup लेने या नही लेने से फायदा और नुकसान 

किसी भी ब्लॉग/वेबसाइट का back-up लेने से नुकसान तो नहीं फायदा जरुर मिलता है |

नुकसान

  • आपका वेबसाइट आपके ही गलती से कभी भी बंद हो सकता है |
  • किसी भी unwanted plugins या कोड वेबसाइट में Add करने से crrupte हो सकता है |
  • आपके हाई मेमोरी की वजह से आपका hosting suspends हो सकती है |
  • ब्लॉग किसी भी वक्त हैक हो सकता है |

 

फायदा

अगर आपके पास backup है तो आप कभी भी (किसी भी वक्त) Restore कर सकते है और आपका Blog फिर से चलने लगेगा |

Updraftplus Plugin Se WordPress Website Ka Backup Kaise Kare

 

सबसे पहले वर्डप्रेस पर लॉग इन करें | UpdraftPlus WordPress Backup Plugin को इनस्टॉल और Activate करें |

wordpress backup kaise kare

 

इसके बाद Settings >> UpdraftPlus Backup>> backup/restore पर क्लिक करें |

आपके सामने plugins का एक पेज खुलेगा | यहाँ पर backup now बटन पर क्लिक करें |

updraftplus plugin se backup kaise le

wordpress backup kaise kare

 

Updraftplus – perform a backup

यहाँ पर पॉपअप पेज खुलेगा | इन दोनों option को टिक रहने दे |

  • Include your database in the backup (…)
  • Include your file in the backup (…)

 

Backup now पर क्लिक करें |

wordpress se back-up lene ka trika

Backup data (click to download)

अब आप बारी-बारी से सभी डाटा को अपने computer में download कर सकते है |

wordpress backup restore

 

इसे कभी भी किसी भी वक्त रिस्टोर करने में यूज कर सकते हो | लेकिन क्प्म्पुटर/लैपटॉप में यह बहुत दिन तक सुरक्षित नही रहेगा | इससे बचने के लिए google Drive में उपलोड कर करें या remote storage से बैकअप लेने की कोशिश करें |

Remote storage से back-up लेने का तरीका

WordPress website से किसी भी वक्त रिमोट स्टोरेज द्वारा dropbox या google drive में backup ले सकते है | इसके अलावा भी बहुत सारी प्लेटफार्म है तो आपको database सुरक्षित रखने की सुबिधा प्रदान करती है |

इस पोस्ट में हम गूगल ड्राइव में कम्प्लीट back-up लेने के बारे में बताऊंगा |

  1. सबसे पहले UpdraftPlus Backup >> Settings पर क्लिक करें |
  2. इसके बाद google drive पर क्लिक करें |

wordpress back-up in hindi

अब आप Authenticate with Google पर क्लिक करें |

Authenticate with Google

अगले पेज पर UpdraftPlus plugin आपके google drive को access करेगा | इसकी permission देने के लिए google account में sign in कर Allow पर क्लिक करें |

UpdraftPlus plugin

इसके बाद एक पेज खुलेगा |

Complete setup पर क्लिक करें |

Complete setup

Back-up लेने के लिए गूगल ड्राइव और updraftplus के बिच Authenticate हो गया है | अब कभी – भी पूर्ण बेक-उप आप अपने google account में स्टोर कर सकते है |

WordPress backup को Restore कैसे करें ?

रिस्टोर करने के लिए आपके पास wordpress का बैकअप होना चाहिए |

सबसे पहले backup/restore पर क्लिक कर back-up अपलोड करें | restore पर क्लिक करें |

restore wordpress backup

अब आप इन सभी फाइल को टिक करें जिसको आप रिस्टोर करना चाहते है |

  • Plugin
  • Themes
  • Upload
  • Others
  • Database

 

इसके बाद next करें |

restore complete wordpress backup

अब restore पर क्लिक करें धीरे – धीरे सभी फाइल वर्डप्रेस पर upload हो जायेगा | अगर आप इससे संबंधित जानकारी लेना चाहते है तो कमेंट करें | धन्यवाद |

jetpack wordpress Enable backups सेटअप कैसे करे ?

stop spam comments plugins का wordpress में यूज क्यों करे ?

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post

TOOLS

FOLLOW US