WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Windows 11 Features And Minimum Requirements In Hindi

Last updated on January 25th, 2024 at 12:28 pm

Windows 11 Features And Minimum Requirements In Hindi : क्या आप विंडोज 11 में अन्य Windows को अपडेट करना चाहते है तो इस पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि Websitehindi.Com के पोस्ट में Microsoft Windows से जुडी सामान्य जानकारियां शेयर किया गया है |

जैसा की आपको पता होगा Windows 10 के बाद यह Upgrade किया हुआ वर्शन है जिसमें तमाम नए Features दिए गए है | जिसको हम Windows 11 कहते है | यह वही Operating सिस्टम है जिसका इंटरफ़ेस Mac की तरह दिया गया है |

windows-11-features-and-minimum-requirements-in-hindi

जैसा की आपको पता है Windows 10 का नवीनतम वर्शन Windows 11 आने से बहुत सारे यूजर पुराने Windows को Windows 11 में Upgrade करने के बारे में सोंच रहें है | विंडोज ऐसा ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसको माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्माण किया गया है |

अगर आपके पास पहले से Windows लैपटॉप है तो मात्र छोटी सी प्रोसेस को Follow कर Windows 11 Features का लाभ उठा सकते है | इस पोस्ट में यह भी बताऊंगा की विंडोज 11 में अपडेट करने के लिए न्यूनतम रिक्वायरमेंट्स क्या होतें है |

Windows 11 क्या है?

Windows 11, ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज का नए वर्शन है | इस अपडेट के बारे में वर्ष 2021 में Microsoft बिल्ड कांफ्रेंस में share किया गया था | यानि की आप कह सकते है की यह Operating सिस्टम Windows के लिए बहुत बड़ी अपडेट है |

इस वर्शन से माइक्रोसॉफ्ट यह दावा करती है की Windows अपडेट के बाद यूजर इसे बहुत ही पसंद करेंगे | इस Windows को विल्कुल Mac की तरह बनाया गया है , पर Mac से 100 % अलग है | वही पहला अपडेट की बात करें तो माइक्रोसॉफ्ट द्वारा पांच अक्टूबर 2021 को इसे लांच किया गया था |

वही आज के समय में यूजर के लिए किसी भी तरह से सोंचने वाली बात नहीं है क्यूंकि सीधे Windows Laptop में विंडोज 11 का अपडेट दिया जा रहा है | वही ध्यान देने वाली बात यह है की Latest Version को लाने के लिए आपका कंप्यूटर 64 -Bit के होना चाहिए जिसके बाद आसानी से Upgrade कर सकते है |

Windows 11 के Main Features In Hindi

जैसा की आपको पता होगा इसके Preview वर्शन 10 सभी यूज कर रहें थे | लेकिन Windows 11 आने से लैपटॉप / कंप्यूटर में बहुत सारे Features का निर्माण हो जाता है | पहले के लैपटॉप में बहुत सारे Features देखने को नही मिलते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है | इस पोस्ट में यह भी बताया हूँ की नए Features विंडोज 11 में कौन – कौन सी ऐड किए गए है |

Windows का न्यू इंटरफ़ेस

Windows 11 के नए इंटरफ़ेस आने से कंप्यूटर / लैपटॉप के पूरा लुक बदल जायेगा | पहले जो Start बटन या मेनू दिया गया था उसका स्थान और डिजाईन पूरा बदल गया है | इसके अलावा लैपटॉप में इनस्टॉल सॉफ्टवेयर का डिजाईन Change किया गया है जो देखने में अच्छा लगता है | (इसे भी पढ़िए Mobile Phone खो जाने पर सही Location पता कैसे करें?)

यानि की आप यह कह सकते है की एप में बहुत बड़ी मॉडिफाइड किया गया है | अगर इस Latest वर्शन को पुराने वर्शन से Compare किया जाये तो जमीन – आसमान का फर्क दिखाई देगा |

विंडोज का Layout

पुराने वर्शन के बदले इस वर्शन में पूरा Layout बदल गया है | इसे यूज करने पर लगता है की मल्टी टास्किंग के लिए ये फीचर यूजर के लिए बेस्ट ऑप्शन होगा |

Settings

Settings का लुक बदला गया है जो यूजर के लिए परफेक्ट हो सकता है | (इसे भी पढ़िए JSLPS Application Apply Online कैसे करें?)

Windows 11 Features: एंड्राइड एप का यूज

कंप्यूटर / लैपटॉप के लिए यह सबसे बड़ी अपडेट है की इसके पहले एंड्राइड एप चलाने के लिए Third पार्टी सॉफ्टवेयर का सहारा लेना होता था लेकिन अब ऐसा नहीं है | क्यूंकि नए Windows 11 के बाद आप आसानी से पसंद के एंड्राइड एप यूज कर सकते है |

Windows 11 Minimum Hardware Requirements In Hindi

अगर आप विंडोज 11 यूज करना चाहते है तो आपको बता दू इसके लिए आपके कंप्यूटर में कुछ रेकुइरेमेंट की आवश्यकता होगी जिसको पूरा करना आपका काम है | आइये जानते है आपके कंप्यूटर में किस टाइप के हार्डवेयर होने चाहिए |

Processor            1 Gigahertz (Ghz) Or Faster With 2 Or More Cores On A Compatible 64-Bit Processor Or System On A Chip (Soc).

RAM      4 Gigabyte (GB). (RAM 4GB)

Storage 64 GB Or Larger Storage Device Note: See Below Under “More Information On Storage Space To Keep Windows 11 Up-To-Date” For More Details.

System Firmware             UEFI, Secure Boot Capable. Check Here For Information On How Your PC Might Be Able To Meet This Requirement.

TPM       Trusted Platform Module (TPM) Version 2.0. Check Here For Instructions On How Your PC Might Be Enabled To Meet This Requirement.

Graphics Card    Compatible With Directx 12 Or Later With WDDM 2.0 Driver.

Display  High Definition (720p) Display That Is Greater Than 9” Diagonally, 8 Bits Per Color Channel.

Internet Connection And Microsoft Account         Windows 11 Home Edition Requires Internet Connectivity And A Microsoft Account.

Switching A Device Out Of Windows 11 Home In S Mode Also Requires Internet Connectivity. Learn More About S Mode Here.

For All Windows 11 Editions, Internet Access Is Required To Perform Updates And To Download And Take Advantage Of Some Features. A Microsoft Account Is Required For Some Features.

Computer में Windows 11 डाउनलोड व इनस्टॉल कैसे करें?

जहां तक Windows को डाउनलोड करने की बात करें तो आपको बता दू सबसे पहले आपको लैपटॉप / कंप्यूटर के अपडेट Settings में जाना होगा |  इसके बाद आप देखेंगे की आपको एक अपडेट मिलेगा जिसको आसानी से अपडेट कर लेना है |

WINDOWS 11

वही अपडेट नही मिलने तक आपको इंतिजार करना होगा | अगर आप बिना अपडेट के Windows 11 Features यूज करना चाहते है तो Google में Search कर क्रेक वर्शन यूज कर सकते है | लेकिन आपका कंप्यूटर में Windows Active है तो Wait कीजिए क्यूंकि बहुत ही जल्द नए अपडेट आ सकता है | वही पैसे खर्च करना चाहते है तो ऑनलाइन windows खरीद सकते है |

Windows 10 Vs Windows 11

यहां पर विंडोज 10 और विंडोज 11 की बात करें तो आपको बता दू की हर समय नए अपडेट के साथ चलना चाहिए क्यूंकि कंपनी द्वारा कहा जाता ही की नए अपडेट में कुछ पाये गए कमियां को दूर किया जाता है |

इसके अलावा नए अपडेट में नए Features का निर्माण किया जाता है ताकि यूजर को यूज करने में किसी भी प्रकार के कोई परेशानी न हो सके |

वही Windows 10 की बात करें तो यह 11 से Old हो गया है | वहीँ विंडोज 11 आने से कंप्यूटर और लैपटॉप का इंटरफ़ेस ही Change हो गया है | इसके साथ बहुत सारे बदलाव किये गए है जो विंडोज 10 , विंडोज 7 में नहीं  था |  अब आप समझ सकते है की हमे कौन सा वर्शन यूज करना चाहिए |

निष्कर्ष (Conclusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में Windows 11 Features And Minimum Requirements In Hindi के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की Windows 10 Vs Windows 11 में क्या अंतर होता है |

इसके अलावा इस पोस्ट में यह भी बताया हु की विंडोज 11  डाउनलोड करने का तरीका क्या है | अब आप समझ गए होंगे की विंडोज 10 अपडेट करने के लिए क्या करना होता है और इनके Features कितने प्रकार के है | इसी तरह आप हमारे वेबसाइट हिंदी चैनल और Desivids Youtube चैनल को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top