Last updated on November 26th, 2023 at 09:51 am
Whatsapp Account बिना फोन नंबर के कैसे बनाये (How To Create Whatsapp Account Without Phone Number In Hindi) : वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में बिना मोबाइल नंबर के व्हाट्सएप अकाउंट बनाने के बारे में बताया गया है |
जैसा की आप जानते है जब से Whatsapp लांच हुआ है तब से अकाउंट Login करने में मोबाइल नंबर की जरुरत होती है यानि की एक से अधिक Whatsapp अकाउंट रखने के लिए उतना ही फोन नंबर की जरुरत होती है जितना क्वांटिटी में व्हाट्सएप बनाना चाहते है |
Internet पर बहुत सारे ट्रिक्स मौजूद है लेकिन वो सभी Fake हो सकते है | हमारे पास बहुत सारे कमेंट आये है की बिना पर्सनल मोबाइल नंबर के व्हाट्सऐप अकाउंट कैसे बनाये |
लेकिन इस ट्रिक्स के मदद से अलग – अलग फोन नंबर (Different Phone Number) की जरुरत नहीं है | इस तरीका से आप बिना फोन नंबर के Whatsapp Account क्रिएट कर सकते है | (Bina Phone Number Ke Whatsapp Account Create Kaise Kare In Hindi)
बिना फोन नंबर के Whatsapp Account क्रिएट कैसे करें?
स्टेप 1
पहला एप
अगर आप बिना Phone Number के Whatsapp एकाउंट्स बनाना चाहते है तो आपको बता दू आपके पास एक एंड्राइड सेट होना चाहिए | अब Pay Store से Primo App सर्च कर इनस्टॉल करें | अगर आपको Primo Apps गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिल रहा है तो डायरेक्ट गूगल से एप या Apk डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है | (इसे भी पढ़िए बीएमडब्ल्यू कार (BMW) के बारे में रोचक जानकारी)
दूसरा एप
अगर आप Primo डाउनलोड नहीं करना चाहते है तो 2Nd Line – My Second Phone Number App प्ले स्टोर या Google से डाउनलोड करें | एप द्वारा आपको अलग -अलग देशों का फोन नंबर क्रिएट करने का ऑप्शन मिलता है | आप अपने जरुरत के अनुसार आसानी से कंट्री कोड से Choose कर सकते है |
स्टेप 2
यहाँ पर हम 2Nd Line अप को इनस्टॉल कर रहें है | एंड्राइड एप इनस्टॉल करने के बाद Open कीजिए | Open करते ही पसंद तीन नंबर बॉक्स में दर्ज कर Continue पर क्लिक कीजिए | (इसे भी पढ़िए डिप्लोमा और डिग्री में अंतर क्या है?)
स्टेप 3
अब आपके सामने अन्य Country का नंबर दिखाई देगा जिसमें से मन पसंद Choose कर सकते है |
स्टेप 4
यहाँ पर पेमेंट करने के लिए कहा जायेगा लेकिन आपको Continue नहीं करना है क्यूंकि Continue करने से आपको पैसे भुगतान करना पड़ सकता है |
आगे बढ़ने के लिए Skip के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 5
यहाँ पर हम फ्री में इस्तेमाल करना चाहते है इसलिए Try For Free के ऑप्शन पर क्लिक कीजिए | इस तरह से Fake नंबर का इस्तेमाल कर सकते है |
स्टेप 6 whatsapp account create
यहाँ पर आपको ओरिजिनल व्हाट्सएप Open करना है | व्हाट्सऐप ओपन करने के बाद पहले की तरह Fake नंबर से अकाउंट क्रिएट करें | यहाँ से आप आसानी से व्हाट्सएप अकाउंट बना सकते है |
निष्कर्ष (Conclusion)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में Whatsapp Account बिना फोन नंबर के कैसे बनाये (How To Create Whatsapp Account Without Phone Number In Hindi) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की बिना Mobile Number के नंबर बदल – बदल कर Feke Whatsapp अकाउंट कैसे बनाया जाता है |
अगर आपको अच्छा लगे की “Fake Whatsapp Account Kaise Banaye” तो पोस्ट को पढ़कर सोशल मीडिया साईट पर शेयर कीजिए ताकि अन्य व्यक्ति भी जान सके | आप हमे यूटूब चैनल Desivids और वेबसाइट-हिंदी चैनल को Subscribe कीजिए |