West Central Railway के अंतर्गत अधिनियम अपरेंटिस (Act Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |
पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) में 160 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |
विज्ञापन संख्या :- 01/2019
महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि | 04 अक्टूबर 2019 |
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि | 11 नवम्बर 2019 |
आयु सीमा
उम्मीदवारों की आयु 05 नवम्बर 2019 को 15 से 24 वर्ष होना चाहिए |
आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को रु .100 / – + 70 / – (+ 18% Gst) का भुगतान करना चाहिए तथा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन करें |
शुल्क भुगतान प्रक्रिया
शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन माध्यम का उपयोग करें |
योग्यता
10 वीं कक्षा और आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड्स)
रिक्ति विवरण
पद का नाम | पदों की संख्या |
फिटर | 70 |
वेल्डर | 66 |
कोपा | 03 |
चित्रकार | 11 |
इंजीनियर | 10 |
आवेदन प्रक्रिया
ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |
आवेदन करें | यहाँ क्लिक करें | |
अधिसूचना | यहाँ क्लिक करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें | |
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
- आवेदन Filled करें |
- आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |
इसके बाद असानी से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) लिए फॉर्म भर सकते है |
सूरत मिनिसिपल कारपोरेशन (Surat Municipal Corporation) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority Of India (AAI) के अंतर्गत अपरेंटिस हेतु रिक्तियाँ