West Central Railway के अंतर्गत अधिनियम अपरेंटिस (Act Apprentice) हेतु भर्ती

West Central Railway के अंतर्गत अधिनियम अपरेंटिस (Act Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway)  में 160 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या :- 01/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरू तिथि04 अक्टूबर 2019
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि11 नवम्बर 2019

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 05 नवम्बर 2019 को 15 से 24 वर्ष होना चाहिए |

आवेदन शुल्क

उम्मीदवारों को रु .100 / – + 70 / – (+ 18% Gst) का भुगतान करना चाहिए तथा एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला उम्मीदवार नि:शुल्क आवेदन करें |

शुल्क भुगतान प्रक्रिया

शुल्क भुगतान करने के लिए ऑनलाइन  माध्यम का उपयोग करें |

योग्यता

10 वीं कक्षा और आईटीआई (प्रासंगिक ट्रेड्स)

रिक्ति विवरण

 

पद का नाम  पदों की संख्या
फिटर70
वेल्डर66
कोपा03
चित्रकार11
इंजीनियर10

 

 

आवेदन प्रक्रिया

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए पोस्ट में दिए गए लिंक पर क्लिक करें |

आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें |
अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

  1. सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद उम्मीदवार का पंजीकरण करें |
  2. आवेदन Filled करें |
  3. आवेदन भरने के बाद सबमिट करें |

इसके बाद असानी से पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway)  लिए फॉर्म भर सकते है |

नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (National Thermal Power Corporation Limited-NTPC Ltd) के अंतर्गत अनुभवी इंजीनियर पदों हेतु भर्ती

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के अंतर्गत मध्य स्तर के स्वास्थ्य प्रदाता-सह-सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों हेतु 328 रिक्तियां

ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग (Odisha Staff Selection Commission (OSSC) के अंतर्गत जूनियर इंजिनियर (सिविल/मैकेनिकल) हेतु भर्ती

सूरत मिनिसिपल कारपोरेशन (Surat Municipal Corporation) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर भर्ती

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (Airports Authority Of India (AAI) के अंतर्गत अपरेंटिस हेतु रिक्तियाँ

Rajasthan Public Service Commission (RPSC) के अंतर्गत जूनियर लीगल ऑफिसर (Junior Legal Officer) पद हेतु आवेदन आमंत्रित

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top