विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (VSSC) के अंतर्गत Graduate Apprentice भर्ती

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre (VSSC) के अंतर्गत ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice) हेतु आवेदन आमंत्रित किए जाते है | इक्छुक उम्मीदवार पात्रता – मानदंडों को पूरा करता/करती है तो वह ऑनलाइन आवेदन कर सकता/सकती है |

विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre)  में 173 रिक्ति पदों पर आवेदन उपलब्ध कराया गया है | इन पदों पर आवेदन भरने के लिए उम्मीदवार के पास, पदों के अनुसार योग्यता होना चाहिए |

विज्ञापन संख्या : 01/2019

महत्वपूर्ण तिथियाँ

वॉक इन इंटरव्यू की तारीख22 दिसम्बर 2019

 

 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु 22 दिसम्बर 2019 को निम्नलिखित होना चाहिए |

श्रेणीआयु सीमा
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु30 वर्ष

 

 

 

योग्यता

डिग्री (इंजीनियरिंग, कैटरिंग टेक्नोलॉजी / होटल मैनेजमेंट)

रिक्ति विवरण

 

 

पद का नामपदों की संख्या
ग्रेजुएट अपरेंटिस (Graduate Apprentice)173

 

 

आवेदन प्रक्रिया

इक्छुक अभ्यर्थी स्नातक के उपाधि के प्रमाण पत्र तथा अन्य प्रमाण पत्रों के साथ दिए गए तिथि को अधिसूचना में दर्ज किये गए स्थान पर जाये |

 

अधिसूचनायहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइटयहाँ क्लिक करें |

 

इसके बाद असानी से विक्रम साराभाई स्पेस सेंटर (Vikram Sarabhai Space Centre) लिए फॉर्म भर सकते है |

पूर्वोत्तर रेलवे 2020 के अंतर्गत अपरेंटिस एक्ट (Apprentice) पदों हेतु भर्ती

Ministry of Defence (Navy) के अंतर्गत Trade Apprentice 2020-21 पदों पर भर्ती

Tamil Nadu Postal Circle के अंतर्गत Postal Assistant Postman विभिन्न पद हेतु भर्ती 2020

Railway Recruitment Cell (RRC) के अंतर्गत Apprentice पदों पर भर्ती 2019

Sports Authority of India के अंतर्गत Young Professional पदों हेतु 130 भर्ती 2020

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top