Video Watermark Remove Kaise Kare
किसी भी Streaming साईट पर खुद के वाटरमार्क्स लगाकर Video Upload करना अच्छा माना जाता हैं | अपना Watermark, Logo, Date, Text ही ब्रांड का पहचान होता हैं | इस पोस्ट में किसी भी विडियो से वाटर मार्क्स हटाने का तरीका बताऊंगा | (Video Watermark Remove Kaise Kare)
जब भी हम किसी Premium साईट से विडियो डाउनलोड या एडिटिंग करते है उस विडियो पर अन्य कंपनी का चिन्ह छपा होता हैं . अगर आप Streaming साईट (Likee, Tik Tok, Vigo Video, Youtube, Filmora) से डाउनलोड विडियो का Watermark हटाना चाहते है तो आप इस पोस्ट को जरुर पढ़ें |
How To Remove Moving Watermark From Video
1.) Softorbits Water-marks Remover
लैपटॉप/कंप्यूटर के माध्यम से किसी भी विडियो से Logo/Watermarks Remove करने के लिए Softorbits Watermarks Remover Software डाउनलोड करें |
हालाँकि ये Pad सॉफ्टवेयर हैं लेकिन इससे Windows 7, 8, 10 में फ्री ट्रयल कर सकते हैं | रेगुलर इस्तेमाल करने के लिए Premium वर्शन Upgrade करना होगा |
ऊपर के लिंक से Software डाउनलोड कर सॉफ्टवेयर को अन्य सॉफ्टवेयर की तरह इंस्टाल करें |
डबल क्लिक कर Open करें |
आपके सामने इस तरह का पेज खुलेगा | आप अपने Video को Drag And Drop कर सकते हैं | Add File पर क्लिक करके विडियो Select करें |
सॉफ्टवेयर में विडियो Upload करने के बाद Remover Tools दिखाई देगा |
- वाटर-मार्क्स हटाने के लिए आवश्यकता अनुसार Tools सेलेक्ट करें |
- जिस Logo या लिखावट को हटाना चाहते हैं उस एरिया को सेलेक्ट करें |
- Start बटन पर क्लिक करें |
इसके बाद Video Watermark Remove आसानी से हो जायेगा |
नोट : अगर आप सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करते समय Register नहीं किये है तो Watermarks हटाते समय पंजीकरण करने का Option मिल सकता हैं |
2.) Online Video Watermark Remover
इस सॉफ्टवेयर के द्वारा Watermark, Logo, Date, Text आसानी से हटा सकते हैं |
सबसे पहले Online Video Watermark Remover सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें | इस एप्लीकेशन को Softorbits Watermarks Remover Software की तरह यूज करना है |
यहाँ पर हम Premium Software के बारे में जानकारी प्रदान कर रहें है . क्यूंकि Pad सॉफ्टवेयर रेगुलर इस्तेमाल करने वाले यूजर के लिए बरदान साबित हो सकता हैं |
हेल्लो दोस्तों , इस पोस्ट में Top 2 Best Video Watermark Remove एप्लीकेशन के बारे में बताया गया हैं . इसमे से आप किसी भी सॉफ्टवेयर को Download कर सकते हैं | इससे संबंधित अन्य जानकारी हेतु कमेंट करें | अधिक जानकारी हेतु Website Hindi Android App इनस्टॉल करें |
#video_watermark_remover_online #hindi_website #free_download
इसे भी पढ़ें |
भारत की टॉप 5 UPI पेमेंट app से कैशबैक लेने का मौका !
नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का डिटेल्स जानिए मात्र दो मिनट में !