WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Up ITI Admission 2022 Apply Online – यूपी आईटीआई में एडमिशन करें

Last updated on December 15th, 2024 at 01:06 pm

Up ITI Admission 2022 : आईटीआई कोर्स में एडमिशन हेतु राज्य व्यावसायिक प्रशिक्षण परिषद् (उत्तर प्रदेश) के द्वारा आवेदन आमंत्रित है | यदि आप Entrance Exam में बैठना चाहते है तो Uttar Pradesh ITI Form को जरुर भरिए |

जैसा की आप जानते है आज के समय में आईटीआई कोर्स का बहुत बड़ा महत्व है | टेक्नोलॉजी कंपनियां, रेलवे , संस्थान में नौकरी करने के लिए स्टूडेंट के लाइन लगी हुई है | भारत के अनेकों कंपनी में आईटीआई कोर्स का बहुत ज्यादा डिमांड है |

up iti admission.jpg

आप देखेंगे की हर छोटे – बड़े शहर में आईटीआई इंस्टिट्यूट मौजूद है | ऐसे भी छात्रों के मन में बेहतर कॉलेज पर नजर होता है | ऐसी स्थिति में गवर्नमेंट कॉलेज मिल जाये तो छात्रों का करियर बन जाता है | इस आवेदन फॉर्म से इच्छुक है तो Up ITI Admission 2022 में ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

Up ITI Admission 2022 – यूपी आईटीआई में एडमिशन कैसे ले |

ऑनलाइन एडमिशन लेने से पहले Eligibility, आयु सीमा, रिक्ति विवरण के बारे में जानना आवश्यक होता है , जो इस प्रकार है |

Important Dates For UP ITI Admission – महत्वपूर्ण तिथियां

आईटीआई में एडमिशन लेने के लिए आवेदन भरना चाहते है तो आपको बता दू आवेदन शुरू करने की तिथि 07 जुलाई 2022 है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 है |

Application Fee For UP Industrial Training – आवेदन शुल्क

आईटीआई के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये शुल्क भुगतान करने होंगे वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा |

आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 31 जुलाई 2022 तक 14 वर्ष होना चाहिए |

इसे भी पढ़िए |

Educational Qualification For Up ITI – एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

आईटीआई कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको बता दू उम्मीदवारों के पास 8 वीं और 10 वीं पास उत्तीर्ण सर्टिफिकेट मान्यता प्राप्त बोर्ड से होना चाहिए |

रिक्ति विवरण

प्रोग्राम का नाम (Program Name)कोडसमय
प्लास्टिक प्रोसेसिंग ऑपरेटर (Plastic Processing Operator)0221 Year
फिटर (Fitter)2272 Years
टर्नर (Turner)2212 Years
मचिनिस्ट (Machinist)2222 Years
इलेक्ट्रीशियन (Electrician)2312 Year
इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक (Instrument Mechanic)0372 Years
मैकेनिस्ट फ्रिज एंड एसी (Mechanic Fridge And AC)2182 Years
टूल्स & दिएमकर (Tools & Diemaker)2292 Years
टूल्स & दिएमकर  (डाई एंड मोल्ड्स) – Tools & Diemaker (Die And Molds)2282 Years
मैकेनिस्ट मैकेनिक टूल्स (Mechanic Machine Tools)2252 Years
मचिनिस्ट ग्रैंदर (Machinist Gryinder)2232 Years
ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक (Draftsman Mechanic)2242 Years
ड्राफ्ट्समैन सिविल (Draftsman Civil)2172 Years
सर्वेक्षक (Surveyor)2071 Years
इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक (Electronics Mechanic)2192 Years
इलेक्ट्रोप्लेटर (Electroplater)2332 Years
इलेक्ट्रीशियन (विद्युत जिला) (Electrician (Power Dist)1072 Years
मैकेनिक मोटर वाहन (Mechanic Motor Vehicle)2152 Years
मैकेनिक डीजल इंजन (Mechanic Diesel Engine)2011 Year
कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क रखरखाव (Computer Hardware & Network Maintenance)0191 Year
कोपा (COPA)2421 Year

 

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें |

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दिए गए यूआरएल पर जाये | लिंक पर जाने के बाद अधिसूचना डाउनलोड करें | इसके बाद अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

ऑनलाइन आवेदन करेंयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड करेंयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें

youtube विडियो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top