WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Torrent क्या होता है ? टोरेंट का उपयोग कैसे करे |

Torrent क्या होता है ? टोरेंट का उपयोग कैसे करे जानने से पहले इन्टरनेट से डाउनलोडिंग के बारे में जानना होगा |

आज से पहले सॉफ्टवेयर , फाइल, म्यूजिक मोबाइल में डलवाने के लिए पास के दुकान पर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है | आज के युवा ऑनलाइन जरुरत के अनुसार Movie, Mp3 फाइल, Important फाइल (How Do You Download Movies From Torrentz2) आसानी से डाउनलोड कर सकते है | अगर आप किसी वेबसाइट से कोई फाइल डाउनलोड करते है तो Torrent का नाम जरुर सुने होंगे क्यूंकि अधिकतर लोग टोरेंट का इस्तेमाल करते है |

torrent kya hota hai hindi
torrent kya hota hai hindi

टोरेंट क्या होता है ? – What Is A Torrent

सही में जाने तो टोरेंट के मदद से फाइल को शेयर किया जाता है | आप अपने जरुरत के अनुसार मूवी, सॉफ्टवेयर , अन्य फाइल आसानी से डाउनलोड कर सकते है |

आप यह सुने होंगे कॉपीराइट से बचाने के लिए फाइल को डायरेक्ट server से डाउनलोड नहीं करना चाहिए | परन्तु यहाँ कोई दिक्कत नहीं है टोरेंट का सर्विस हटकर काम करता है | ये आपके आवश्यकता के अनुसार फाइल उपलब्ध करता है |

Bit torrent एक प्रकार का Peer To Peer Protocol जिसके द्वारा इंटरनेट का इस्तेमाल कर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में शेयर किया जाता है | टोरेंट से जो फाइल डाउनलोड होता है उसे Leecher कहा जाता है |

टोरेंट कैसे कम करता है ? – How Does Torrent Reduce?

जिस तरह आप वेबसाइट से कोई फाइल डाउनलोड करते है उसी प्रकार टोरेंट सबसे हटकर है | जिस फाइल की आवश्यकता होती है उस फाइल को U Torrent की मदद से टोरेंट डाउनलोड हो जाता है | यह एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर में आसानी से डाउनलोड हो जाता है . इसीलिए इसमें किसी भी प्रकार के Server की जरुरत नहीं होती है |

इस पोस्ट में Torrent क्या होता है ? What Is Torrent In Hindi के बारे में बताया गया है | अगर आप ऑनलाइन डाउनलोड करते है तो टोरेंट के बारे में जानना बहुत आवश्यक है |


इसे भी पढ़ें |

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

मोबाइल में बिना इन्टरनेट के लाइव टीवी कैसे देखें ?

कौन बनेगा करोड़पति में KBC Hot Seat के लिए आवेदन कैसे करें ?

फ्री Webcam विडियो रिकॉर्डिंग करने के लिए टॉप 5 सॉफ्टवेयर

Coronavirus क्या है ? Corona Virus के लक्षण और सुरक्षित रहने का तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top