Money Transfer, Mobile recharge, bill payments इत्यादि डिजिटल होने के बाद लगभग सभी जरुरी काम मोबाइल एप्लीकेशन पर ही निर्भर हैं | अगर आप Top cashback Payments UPI App खोज रहें है तो ये आपके लिए सही वेबसाइट है |
यहाँ हम best UPI app के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे जिसके माध्यम से cashback मिल सकें | कैशबैक वह रकम/ऑफर हैं जो हमारे द्वारा payment app को digital उपयोग में लेने के फलस्वरूप मिलता हैं | cashback को हिंदी में नकदी वापस कहते है मतलब की Top cashback Payments UPI App in Hindi से लेन-देन करने पर तुरंत रुपये या ऑफर्स इस्तेमाल करने को मिलता हैं |
Top cashback Payments UPI App
Google Pay (Tez) – a simple and secure payment app
अगर आप simple and secure payments app इस्तेमाल करना चाहते है तो Google Pay (Tez) आपके लिए Best cashback Payments UPI मोबाइल एप्लीकेशन हो सकता हैं |
तेज apps गूगल का प्रोडक्ट होने के कारण fast और secure भी हैं | जैसा की हम जानते है google का products फ्री और विश्वसनीय होता हैं | इस app में referral कोड से पैसा तो आएगा ही साथ में cashback भी ले सकते हैं | इसे डाउनलोड करने के लिए Download लिंक पर क्लिक करें |
PhonePe – UPI Payments, Recharges & Money Transfer
फोनपे एप्लीकेशन को phone pe ही बनाया हैं | ये एप्लीकेशन टॉप यु.पी.आई एप्लीकेशन में से एक हैं | यह आपने यूजर को ध्यान में रखते हुए fast सिक्यूरिटी प्रदान करता है |
Phone pe app से money transfer, UPI Payments, Recharges & Money Transfer, shopping इत्यादि आप्शन मिलता है | रेगुलर इस्तेमाल करने वाले यूजर को कैशबैक, ऑफर मिलता रहता हैं |
Paytm – Mobile Recharge, UPI Payments & Bank App
पे टी.एम UPI एप के साथ – साथ shopping साईट, payment Bank भी हैं | यह अपने user के हिसाब से कैशबैक और ऑफर्स प्रदान करता हैं |
Paytm को All in one भी कह सकते हैं . क्यूंकि यहाँ पर ऑनलाइन संबंधित सभी सुविधाएँ मिलता है |
Mobikwik : BHIM UPI, Money Transfer, Recharge & Bill Payment
मोबिक्विक पूर्ण रूप से भारतीय पेमेंट apps हैं | इस एप्लीकेशन के द्वारा अन्य app की तरह इन्सुरांस, म्यूच्यूअल फण्ड, एक्सीडेंटल इन्सुरांस, साइबर इन्सुरांस , मनी ट्रान्सफर कर सकते हैं |
Mobikwik भी अपने यूजर को ऑफर्स के साथ कैशबैक भी देता हैं | आप जितना अधिक यूज करेंगे उन सभी payment पर एअर्निंग कर सकते हैं |
Freecharge – Recharges & Bills, Mutual Funds, UPI
“Freecharge” पेमेंट करने के लिए बेस्ट एंड्राइड apps हैं | यहाँ से आप म्यूच्यूअल फण्ड में भी पैसा pay कर सकतें हैं | अगर आप अधिक से अधिक ऑफर और कैशबैक प्राप्त करना चाहते है तो ये एप्लीकेशन आपके लिए अच्छा हो सकता हैं |
रेगुलर यूजर को पेमेंट करने पर फ्री में रिचार्ज करने का आप्शन भी मिलता हैं |
निष्कर्ष
इस पोस्ट में Best 5 Top cashback Payments UPI App के बारे में जानकारी share किया गया हैं | ये सभी app सिक्योर और fast सर्विस प्रदान करता हैं | यहाँ से आपको सैलरी तो नहीं मिलेगा लेकिन इनके सर्विस को यूज करने पर कुछ पैसा “नगद वापस” मिल सकता हैं |
#upi_payments_app #best_cashback_apps
इसे भी पढ़ें |
Roinet क्या हैं ? aeps सर्विस से कमाई करने का मौका
टॉप VPN Service प्रत्येक इन्टरनेट यूजर के लिए 100% Risk-Free
CSIR- UGC NET Examination) june 2020 पद हेतु ऑनलाइन भर्ती
नंबर प्लेट से गाड़ी के मालिक का डिटेल्स जानिए मात्र दो मिनट में !
PayTm Or Google Play Most Usage In India