WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

गणित हल करने के 5 टॉप सॉफ्टवेयर के बारे में जानिए |

Top 5 Math Software In Hindi Most Important : क्या आपका Mathematics कमजोर है और आप चाह कर भी हल नहीं करते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट को पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में गणित के कुछ सॉफ्टवेयर / एप के बारे में बताया हूँ |

आये दिन लोगो को Math विषय में बहुत सारे प्रॉब्लम होती रहती है | क्या आपको पता है गणित से संबंधित स्ट्रीम चुनने में कितना परेशानी होती है | अगर आपको Algebra, Calculus, Geometry, Trigonometric और सामान्य गणित में प्रॉब्लम होती है तो गणित के सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर सकते है |

top-5-math-software

जैसा की आप जानते है कोरोना वायरस की वजह से देश में ऑनलाइन पढाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है | यानि की छात्रों को घर पर ही रहकर पढना होगा | ऐसे में पोस्ट में बताये गए Top 5 Math Software में से किसी भी सॉफ्टवेयर को सेलेक्ट कर सकते है |

Top 5 Math Software In Hindi

आज के समय में बहुत सारे छात्र-छात्रा Free Software Download करना चाहते है तो आपको बता दू उनके लिए बहुत ही अच्छा मौका है क्यूंकि पोस्ट में बताये गए सॉफ्टवेयर से सभी विषय (All Subject) को हल कर सकते है | तो आइये जानते है गणित का प्रॉब्लम हल करने वाला कौन सा 5 सॉफ्टवेयर है | (इसे भी पढ़ें क्या आप जानते है SD Card क्या है? FULL DETAILS)

(1.) Microsoft Mathematics

अगर आपको गणित में प्रॉब्लम होती है तो Microsoft Mathematics सॉफ्टवेयर आपके लिए Helpfull हो सकता है | इस सॉफ्टवेयर को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया है इसलिए भी यह विश्वशनीय और फ्री एप्लीकेशन है |

इस Software से 2 D, 3 D और Algebra जैसी सवालों को आसानी से हल किया जा सकता है | सबसे मुख्य बात यह है की इस सॉफ्टवेयर से किसी भी गणित को स्टेप बाई स्टेप हल किया जा सकता है |

Microsoft MathematicsDownload Now

(2.) Complicalc Software

यह सॉफ्टवेयर एक प्रकार का Multiple Complex Algebraic And Functional Calculators है | यह किसी भी Algebraic Problem को Solve कर सकता है |

अगर आप Free में Mathematics हल करने की Software खोज रहने है तो आप Complicalc Software की ओर जा सकते है | इस सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए दिए गए लिंक पर जाएँ |

Complicalc SoftwareDownload Now

(3.) SPEQ MATHEMATICS

क्या आपको गणित पढने और समझने में परेशानी होती है या आप Math में किसी भी प्रॉब्लम की वजह से कुछ कर नहीं पाते है तो फ्री सॉफ्टवेयर SPEQ MATHEMATICS आपके लिए Helpfull हो सकता है |

इस सॉफ्टवेयर से हर प्रकार के गणित Solve किया जाता है | यह सॉफ्टवेयर अलग – अलग वर्शन में इन्टरनेट पर मौजूद है | जिसमें से आप अपने Pc के अनुसार डाउनलोड कर सकते है |

SPEQ MATHEMATICSDownload Now

(4.) Photomath App

अगर आप स्कूल या Coaching की तरह Math Solve करना चाहते है तो Photomath Android App आपके लिए Helpfull हो सकता है | इस एप से फ्री में किसी भी गणित को हल कर सकते है |

इस एप से सवालों का फोटो खीचना होता है | फोटो खीचने के बाद आटोमेटिक गणित का सवाल Solve हो जायेगा | इस एप को डाउनलोड व इनस्टॉल करने के लिए Google Play Store पर जाएँ |

Photomath AppDownload Now

(5.) Geogebra For Teaching And Learning Math

यह एक प्रकार का डिजिटल Tools है | इस सॉफ्टवेयर के मदद से आप अपने Linear Programming, Cube, 2 D जैसी प्रॉब्लम को ठीक कर सकते है | सबसे मुख्य बात यह है की इसे आप Google में Search कर फ्री में यूज कर पायेंगे |

अगर आप ऑनलाइन क्लास करते है और आपको गणित समझने में प्रॉब्लम हो रही होगी तो आप इस tools से आसानी से फायदा ले पायेंगे | इस Tools में बहुत सारे गणित के Features मौजूद है | यानि की इस सॉफ्टवेयर से आसानी से समझ सकते है |

Geogebra For Teaching And Learning MathDownload Now

निष्कर्ष (CONCLUSION)

Websitehindi.Com के आर्टिकल में Top 5 Math Software In Hindi Most Important के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की घर बैठे मोबाइल से Math के सवाल हल कैसे करते है |

अगर आप लैपटॉप / Pc ले अलावा मोबाइल का यूज कर गणित बनाना चाहते है तो Math Free Application डाउनलोड कर सकते है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट (फेसबुक,व्हाट्सएप) पर शेयर करें ताकि अन्य छात्रों तक यह जानकारी पहुँच सके |

Scroll to Top