टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?

क्या आप जानते है टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाई करें ? (Telegram se Paise kaise kamaye) आजकल ऑनलाइन रुपये कमाई करने का बहुत सारी आप्शन हैं लेकिन टेलीग्राम ऐसा प्लेटफार्म है जिसके मदद से अन्य एप को प्रोमोट कर एअर्निंग कर सकते है |

आपकों पता होगा बहुत सारे लोग फेसबुक, Youtube, Whatsapp जैसे Social Media साईट से Earning करने में माहिर है | उसी तरह से टेलीग्राम भी व्हाट्सएप से भी बेहतर आप्शन हो सकता है |

Telegram se Paise kaise kamaye
Telegram se Paise kaise kamaye

टेलीग्राम क्या है ? – What Is Telegram Channel In Hindi

Whatsapp की तरह यूज किये जानेवाला टेलीग्राम एक पॉपुलर Messaging Apps हैं | जिसके माध्यम से किसी भी पार्टनर से चैटिंग, ऑडियो, विडियो भेज सकते है | इस एप को 6 सितम्बर 2013 को Release किया गया था . जिसका डाउनलोड 500M मिलियन से अधिक हैं |

सबसे अच्छी बात यह है की टेलीग्राम पर Whatsapp ग्रुप की तरह टेलीग्राम चैनल बना सकते है | जिसमें लाखों यूजर को फ्री में जोड़ा जा सकता है | सबसे मुख्य बात यह है की यह Ads फ्री है आपको थोडा भी विज्ञापन देखने को नहीं मिलेगा | यह एप Android, Windows, Linux, IOS पर मौजूद हैं |

Telegram Channel कैसे बनाये ?

स्टेप 1

टेलीग्राम चैनल बनाने के लिए सबसे पहले Play Store से Telegram App डाउनलोड व इनस्टॉल करें |

स्टेप 2

टेलीग्राम एप को ओपन करें और Start Messaging पर क्लिक करें |

Start Messaging for telegram
Start Messaging

स्टेप 3

फोन कॉल Allow करने के लिए Ok बटन पर क्लिक करें |

Allow पर क्लिक कर Permission देना होगा |

 

स्टेप 4

इस पेज पर मोबाइल नंबर दर्ज करके Sign Up करें | Otp से Mobile Number वेरीफाई होगा और Continue पर क्लिक करते ही अकाउंट बन जायेगा |

tele gram register mobile number

स्टेप 5 

आपका #टेलीग्राम चैनल successfully बन जायेगा | इसके बाद साइडबार मेनू पर क्लिक करें |

new channel पर क्लिक करके खुद का किसी भी नाम से चैनल क्रिएट कर सकतें है |

टेलीग्राम से पैसा कमाने का तरीका |

आप पढ़ रहें है टेलीग्राम से पैसा कैसे कमाए ? (make money online with Telegram) आपको बता दें की फेसबुक आपको पैसा नहीं देता है लेकिन Facebook से मदद लेकर Ads द्वारा पैसा कमाई किया जाता है उसी प्रकार टेलीग्राम आपको कुछ भी पैसा नहीं देता है लेकिन टेलीग्राम पैसे कमाई करने में मदद जरुर करता है |

जैसा की आप जानते है आजकल बहुत सारे लोग ऑनलाइन किसी न किसी एप से कमाई कर रहें है तो उसके लिए प्रमोशन करना आवश्यक होता है | जो इस प्रकार है |

  • टेलीग्राम पर Youtube की तरह लाखों Subscriber बना सकते है जिसका ताकत आपको पता ही होगा |
  • आप अपने बिजनेस को टेलीग्राम चैनल पर शेयर (how to earn money online without investment) कर सकते हैं |
  • आप Youtuber है तो अपना विडियो का लिंक टेलीग्राम कर शेयर करके अधिक Views और रुपये कमाई कर सकते है |
  • आजकल कुछ लोग Affiliate Marketing से पैसा Earn कर रहें है | Amazon, Flipkart इत्यादि का लिंक शेयर करके एफिलिएट मार्केटिंग Best आप्शन हो सकता है |
  • अगर आप टीचर है तो एजुकेशन का नोट्स सेल करके भी पैसा #कमाई कर सकते है |
  • Youtube आपको एक रुपया भी नहीं देता हैं यूटूब एक जरिया है पैसा कमाई करने का जिसपर Video Upload करके Subscriber और Views बनाना पड़ता है जिसके तहत Google द्वारा दिए गए विज्ञापन से कमाई होती है | उसी प्रकार Youtube विडियो टेलीग्राम पर शेयर करने पर Views और कमाई दोनों होगा |
  • कुछ एप Promotion के लिए Sponcer कोड देती है जिसको शेयर करने से फायदा होता है आपको बता दें की टेलीग्राम पर लाखों Subscriber होने पर अधिक से अधिक यूजर तक स्पोंसर कोड शेयर किया जा सकता है |
  • रेफरल लिंक Share करके भी पैसा कमाई कर सकते है |

इस पोस्ट में टेलीग्राम से पैसा कमाई करने (earn money online free Telegram Channel) के बारे में लिखा गया है की कैसे किसी बिजनेस को बढ़ाने के लिए Social Apps का सहारा लिया जाता है | इसके प्रति कोई सुझाव हो तो कमेंट बॉक्स में जरुर बतायें |


इसे भी पढ़ें |

42 वर्ष तक रात और दिन कहां होती है रोचक जानकारी |

सिम कार्ड का सीरियल नंबर कैसे निकले ?

तीनों सेना के जवान अलग-अलग तरीके से कैसे सलामी देते हैं ?

जीडीपी (GDP) क्या हैं ? यह देश हित के लिए किस प्रकार उपयोगी है |

फोटो / इमेज से शब्द (Text) अलग करने का तरीका |

7 thoughts on “टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए ?”

  1. Saurabh Dnyaneshwar Kumbharkar

    जिस प्रकार आपने इस वेबसाइट को रैंक करने में क्वालिटी आर्टिकल लिखे है उसी प्रकार मैंने भी अपनी वेबसाइट पर अच्छे आर्टिकल लिखे है। लेकिन बैकलिंक्स के बिना सब व्यर्थ है। अगर आपको ऐतराज ना हो तो कृपया आप अपनी वेबसाइट पर मुझे बैकलिंक्स देंगे ?
    यह मेरी वेबसाइट है अच्छी लगी तो ही approval देना, ताकि आपकी रैंकिंग में कोई बढ़ा न आए।
    Thank You Sir !!!

  2. बहुत बढ़िया जानकारी टेलीग्राम से पैसे कैसे कमाए के बारे में . आपने काफी विस्तार में जानकारी दी है धन्यवाद

  3. Social Cash Club Network is founded by former affiliate marketers. We intend to become an affiliate’s network to ensure that they form strong base to our network & we take brand’s marketing to another level.

  4. Socialcashclub internet site gives you an opportunity to make cash by using looking films, journeying commercials, completing duties and offers, and plenty of different methods.

    Socialcashclub is India’s first CPA Network and its motive is to supply fine site visitors for overall performance-primarily based advertising on the virtual advertising and marketing platform. It constantly desires to paintings closely with and supply continuous help to its advertisers and publishers at each time.

  5. Jeetendra Singh rajput

    मैं बिलकुल नया हूं … B.COM एग्री कल्चर मेरा फील्ड है.. परफॉर्मर हूं..आप लोग मुझे बताए की कैसे टेलीग्राम से पैसा अर्न करे। बेसिक स्टार्ट कैसे करे…मतलब फर्स्ट स्टेप क्या हो

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top