Teacher’s Day क्या होता है? शिक्षक दिवस के बारे में फुल जानकारी |

teachers day full details in hindi : शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी जानने के लिए websitehindi.com का पोस्ट पढ़िए और जानिए टीचर्स डे क्यों मनाया जाता है?

जैसा की आप जानते है हर साल 5 सितम्बर को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती के दिन शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है | यह दिन सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है इसलिए खास तौर पर छात्र – छात्राएं पांच सितम्बर को शिक्षकों के लिए खास बन जातें है |

teachers-day-full-details-in-hindi
Teacher’s Day

हर साल भारत देश में 5 सितम्बर को प्रथम उपराष्ट्रपति (दूसरे राष्ट्रपति) डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनायी जाती है | इन्होने ही बच्चो को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने और शिक्षा लेने के लिए प्रेरित किया था | आइये जानते है शिक्षक दिवस क्यों मनाया जाता है | teachers day full details in hindi.

Teacher’s Day क्या होता है? :What is Teachers Day in Hindi

भारत देश में 1962 से आज तक 5 सितम्बर को टीचर्स डे के रूप में मनाया जाता है | भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति यानि के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म हुआ था | Dr. Sarvepalli Radhakrishnan के याद में हर साल 5 september को Teachers Day मनाया जाता है |

 

एक बार की बात है कुछ छात्र डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी से कहने लगे की हम सभी आपका जन्मदिन मानना चाहते है तभी उन्होंने कहा की मेरा जन्म दिन मानाने के बदले टीचर्स डे के रूप में बनाया जाये तो मुझे गर्व महसूस होगा |

यही वजह है की अभी तक हर वर्ष 5 september को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है | डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक अच्छे शिक्षक थे जिससे हम सभी को उनसे प्रेणना मिलती रही है | आज भी विद्यार्थी अपने शिक्षक/शिक्षिका को 5 सितम्बर को सम्मान करते है | (इसे भी पढ़िए Union Public Service Commission विभाग में Deputy Director पदों पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?)

Teacher’s Day क्यों मनाया जाता है?

शिक्षक दिवस हर साल 5 सितम्बर को इस लिए मनाया जाता है क्यूंकि डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की याद बनी रहें और आज के शिक्षकों को सम्मान मिल सके | हम सभी जीवन में कुछ भी सीखते है वह गुरु का ही दिया हुआ होता है | पूरी लाइफ शिक्षकों द्वारा पढाये जाने के तहत साल में एक दिन धन्यवाद देना तो बनता ही है |

आज हम सभी जो भी है एक शिक्षक की वजह से ही है | शिक्षक जब छात्रों को शिक्षा देते है तो उत्साह बढ़ाने के लिए भी शिक्षक दिवस मनाया जाता है | इसी दिन बच्चों द्वारा कुछ न कुछ दक्षिणा या गिफ्ट दिया जाता है |

 

टीचर्स डे कैसे मनाया जाता है?

अगर आपके मन में यह ख्याल है की शिक्षक दिवस कैसे मनाया जाता है तो आपको बता दू शिक्षक दिवस के दिन स्कूल में छुट्टी रहती है | इस दिन स्कूल मात्र बच्चों और छात्रों के लिए इसलिए खुला रहता है ताकि सभी छात्र शिक्षकों को सम्मान कर सकें | (इसे भी पढ़िए बिरला आयुर्वेद मुर्धा चूर्णम (Birla Ayurveda Murdha Choornam) के फायदे)

इस दिन सभी student अपने शिक्षक को आदर और सम्मान करते है | यहाँ तक की बहुत सारे छात्र शिक्षको को गिफ्ट शेयर करते है | बहुत सारे छात्र शिक्षक / शिक्षिका के बारे में अच्छी – अच्छी बातें लिखकर देते है इससे शिक्षकों का मनोबल बढ़ता है |

निष्कर्ष (conclusion)

वेबसाइटहिंदी के आर्टिकल में teachers day full details in hindi : शिक्षक दिवस के बारे में जानकारी शेयर किया गया है | इस आर्टिकल में यह भी बताया गया है की शिक्षक दिवस कब और क्यों मनाया जाता है | अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगे तो सोशल साईट पर शेयर करें और desivids youtube चैनल को subscribe कीजिए |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top