WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Teacher Transfer Form 2.0 इस तरह से भरें

बिहार के शिक्षको के लिए बहुत ही खुशखबरी है क्यूंकि उनके हित में ट्रान्सफर का फॉर्म (Teacher Transfer Form 2.0) जारी कर दिए गए है | अभी तक अपने ट्रान्सफर का फॉर्म नहीं भरें है तो यूट्यूब विडियो को जरुर देखें |

इसके पहले ट्रान्सफर का आवेदन मांगे गए थे, लेकिन उस आवेदन फॉर्म को समय से पहले ही कैंसिल कर दिया गया | वहीं इस बार भी आवेदन शिक्षक ट्रान्सफर फॉर्म 2.0 भरने के लिए कही गयी है |

यदि आप बिहार बीपीएससी / सक्षमता पास शिक्षक है तो ऑनलाइन आवेदन का फॉर्म Filled कर सकते है | इस आर्टिकल में एक विडियो भी लगायी गयी है, और विडियो में स्टेप बाई स्टेप बताई भी गयी है |

Teacher-Transfer-Form-2
Teacher Transfer Form 2 Apply

Teacher Transfer Form 2.0 Apply

Article NameTeacher Transfer Form 2.0 Apply
Type Of ArticleBihar Teacher News
Offciaial Website@websitehindi.com

बिहार शिक्षक ट्रान्सफर आवेदन 2.0 को कैसे भरें?

यदि आप शिक्षक है तो ऑनलाइन आवेदन को भरकर सबमिट कर सकते  है क्यूंकि ये फॉर्म स्थानांतरण के लिए ही निकाली गयी है |

अगर आप आवेदन करने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को अंत तक पढ़िए |

सबसे पहले Eshikshakosh के वेबसाइट पर जाएं |

Teacher Transfer Form 2.0 WebsiteClick Here

वेबसाइट पर जाने के बाद Teacher Id से Login करें |

Teacher-Transfer-Form-2-apply
Teacher Transfer Form 2 Apply

अगले स्टेप में Eshikshakosh का Homepage दिखाई देगा | यहां से आगे बढ़ने के लिए Request For Transfer On Special Ground के बटन पर क्लिक करें |

अगले पेज पर आगे बढ़ने के लिए Transfer Application Form  पर क्लिक करें |

Eshikshakosh से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओत्प्म प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Verify Otp पर क्लिक करें |

यहां पर आपका मोबाइल नंबर वेरीफाई हो जाता है और अगले स्टेप में फॉर्म भरने के लिए कहा जाता है |

इस फॉर्म में आपको शिक्षक का होम एड्रेस, पिता के एड्रेस दर्ज करने होंगे |

इसके अलावा स्थानांतरण के वजह सेलेक्ट करने होंगे |

अब आप ट्रान्सफर के न्यू पंचायत /अनुमंडल का नाम सेलेक्ट कर फॉर्म Save व सबमिट करें |

यहां पर पॉपअप पेज दिखाई देगा, आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा, Otp दर्ज करते ही आपका फॉर्म अच्छे से भरें जायेंगे |

यहां पर भरे गए फॉर्म का प्रीव्यू डाउनलोड करें, ताकि फीचर में किसी भी प्रकार के समस्याएं न हो सके |

नोट: बिहार ट्रान्सफर फॉर्म 2.0 भरने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन कर पायेंगे, वहीँ अच्छे से समझने के लिए यूट्यूब विडियो देखें |

eshikshakosh App Review In Hindi
Bihar Teacher Transfer Form Problem In Hindi
बिहार ट्रान्सफर का फॉर्म कौन भर सकता है?
बिहार के ट्रान्सफर फॉर्म (Transfer Form) में सुधार कैसे करें?

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top