Teacher Transfer: बिहार के शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग की ओर से ट्रान्सफर फॉर्म भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है | यदि आप शिक्षक है तो खुद से हस्तलिखित आवेदन लिखने होंगे |
आवेदन लिखने के बाद शिक्षक ट्रान्सफर फॉर्म भरते समय जमा करने के लिए कही गयी है | अगर आप सही में अपने घर से नजदीक शिक्षक की नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो शिक्षक ट्रान्सफर (Teacher Transfer Application Apply) का फॉर्म जरुर भरें |
इस आर्टिकल में ट्रान्सफर फॉर्म भरने से संबंधित आवेदन लिखने के बारे में पूरी जानकारी शेयर करने वाला हूं | अगर आप आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |
Teacher Transfer: शिक्षक ट्रान्सफर आवेदन कैसे लिखें?
Article Name | Teacher Transfer Application |
Type Of Article | Teacher Transfer |
Official Website | @websitehindi.com |
बिहार शिक्षक के लिए ट्रान्सफर आवेदन कैसे लिखें?
यदि आप बिहार के शिक्षक / शिक्षिका है तो ये आवेदन आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है, जो इस प्रकार है |
सेवा में,
श्रीमान प्राथमिक शिक्षा निदेशक महोदय शिक्षा विभाग, पटना बिहार
द्वारा, जिला शिक्षा पदाधिकारी रोहतास
विषय: स्थानांतरण के संबध में |
सन्दर्भ: विहार सरकार शिक्षा विभाग, प्राथमिक शिक्षा निदेशक के ज्ञापांक 02.06/2024.2035 दिनांक 21/11/2024 एवं ज्ञापांक 02.06/2024.2036 दिनांक 21/11/2024 के आलोक में |
महाशय,
निवेदन पूर्वक कहना है की मैं अभिषेक कुमार बेसिक ग्रेड, विषय- हिंदी के प्रखंड शिक्षक के पद पर मध्य विद्यालय डेहरी ऑन सोन, प्रखंड- डेहरी, जिला रोहतास, नगर परिषद् – डिहरी में नियोजित शिक्षक के रूप में दिनांक 14/05/2015 से अब तक (लगभग 10 वर्ष) पदस्थापित हूं | मेरा स्थायी पता ग्राम-अकोढ़ी गोला, प्रखंड- अकोढ़ी गोला, पंचायत- अकोढ़ी, जिला-रोहतास (बिहार) है | मै निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि मेरे स्थायी पता से वर्तमान में पदस्थापन विद्यालय की दूरी लगभग 100 Km है |
मैं अपने गृह जिला /गृह अनुमंडल में पदस्थापित नहीं हूं | अत्यधिक दूरी होने के कारण आवासीय असुविधा, आवागमन की असुविधा और अपने परिवार की चिंता बना रहता है जिससे मानसिक दबाव बनी रहती है | जिसके कारण अध्यापन कार्य की गुणवता पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है |
मै चाहता हूं कि मेरे स्थायी पता से निकटतम दूरी पर एच्छिक स्थानांतरण (दिए गए विकल्प के अनुसार) कर दिया जाये, जिससे कि बिना किसी चिंता और मानसिक दबाव के अध्यापन कार्य के साथ – साथ पारिवारिक जिम्मेदारी का भी निर्वाह कर सकूँ |
अत: श्रीमान से प्रार्थना है कि उपरोक्त अंकित बातों को देखते हुए मेरा एच्छिक स्थान (दिए गए विकल्प के अनुसार) पर स्थानांतरण स्वीकृत करते हुए, मेरा एच्छिक स्थानांतरण के लिए आगे की प्रक्रिया हेतू अनुमति प्रदान करने की कृपा की जाये | इसके लिए श्रीमान का सदा आभारी बना रहूँगा |
विश्वासभाजन
नाम- अभिषेक कुमार
पदस्थापित विद्यालय का नाम- मध्य विद्यालय डिहरी
ई.शिक्षकोष आईडी नंबर-
सक्षमता रोल नंबर-
मोबाइल नंबर-
नोट: यदि आप आवेदन फॉर्म भरना चाहते है तो प्लेन पेज पर एक आवेदन लिखकर फॉर्म भरते समय अपलोड करें | अगर आपको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही है तो यूट्यूब विडियो देखें |
Teacher Transfer Application eshikshakosh Officicl Website | Click Here |
ये भी पढ़ें