टॉकबैक (Talkback) क्या होता है ? और इसका यूज कैसे करें

Last updated on December 1st, 2022 at 12:00 pm

टॉकबैक (Talkback Kya Hai) क्या है और इसका यूज कैसे करें ? अगर आपके फोन सेटिंग में टॉकबैक गलती से on है या इनेबल करना चाहते है तो जानना आवश्यक होता है की क्या है टॉकबेक? (What Is Talkback In Hindi)

दुनियां में अनेको मोबाइल है जिसके अन्दर विभिन्न प्रकार के Settings देखने और सुनने को मिलता है . कोई आप्शन Hide होता है तो कोई आप्शन सामने रहते हुए भी हम इस्तेमाल नहीं कर सकते है | इसी तरह लगभग सभी एंड्राइड फोन में  टॉक बेक (Talk-Back) का आप्शन दिया रहता है जिसको जरुरत के हिसाब से यूज करने पर लाभ – ही लाभ है तो आइये जानते है टॉकबैक क्या होता हैं? और इस्तेमाल (Talkback In Android Phone Enable Disable Settings) करने पर फायदा होगा या नुकसान |

Talkback Kya Hai
Talkback Kya Hai

टॉकबैक क्या होता है ?

एंड्राइड मोबाइल फोन का महत्वपूर्ण फीचर जिसका नाम Talkback है | यह सभी यूजर के लिए तो नहीं बल्कि अन्धें व्यक्ति या आँखों में कम रौशनी वाले व्यक्ति के लिए बहुत उपयोगी है | यह एंड्राइड मोबाइल के Settings > Accessibility का आप्शन है | जिसको Allow कर On कर सकतें है |

Talk-Back को On करने के बाद जब भी यूजर मोबाइल स्क्रीन पर टच करेगा तो मोबाइल बोलकर कहता है की किस आप्शन में जाने के लिए क्या क्या करना होगा | अगर आपको Message देखना है तो Inbox के बटन पर एक बार क्लिक  करेंगे | फिर मोबाइल डबल क्लिक करने के लिए कहेगा | उस आप्शन में जाने के लिए कहीं भी दो बार क्लिक करना है | ऐसा करने से जिस आप्शन में जाना चाहते है वह आसानी से खुल जायेगा | इसी तरह Back में जाने के लिए, हिस्ट्री देखने के लिए , वॉल्यूम बढ़ाने के लिए, मोबाइल खुद आवाज देकर बताएगा की किस आप्शन में जाने के लिए क्या करना होगा |

Talkback बटन का उपयोग करने का लाभ – Advantage of using talkback button

टॉकबैक बटन यूज करने से जहाँ लाभ है तो कुछ परेशानी भी हो सकती है |

फायदानुकसान
अगर आपके आँखों से बहुत कम दिखाई देता है यानि की अक्षर पहचानने में दिक्कत होती है तो आपके लिए टॉक बैक बहुत बेहतरीन आप्शन है | इस आप्शन के मदद से कोई भी अँधा व्यक्ति टच मोबाइल (एंड्राइड फोन) चलाने की सोंच सकता है |

जिस आप्शन में आपको जाना है यह सब मोबाइल बोलकर बताती हैं |

जो लोग पहले से मोबाइल चलाते आ रहें है यानि उन्हें साफ – साफ दिखाई देता है | उस व्यक्ति को कभी भी इस आप्शन का यूज नहीं करना चाहिए |

Talkback को On करने के बाद आप अपने मन से मोबाइल को मैन्युअल यूज नहीं कर सकते है . क्यूंकि यह Setting मोबाइल द्वारा कहे अनुसार कुछ करने का परमिशन देता है | यानि की आपको थोडा सा भी यह Setting पसंद नहीं आयेगा |

 

मोबाइल में टॉकबैक (Talkback) को Enable कैसे करें ? – Talkback Setting Off Kaise Kare

किसी भी एंड्राइड फोन में Talkback आप्शन को On करना बहुत आसान है |

स्टेप 1

सबसे पहले मोबाइल फोन के Settings > Accessibility में जाकर “Talkback” आप्शन पर क्लिक करें | अगर आपके पास कोई और फोन है तो Talkback का आप्शन निचे या ऊपर हो सकता है |

Talkback Setting Off Kaise Kare
Talkback Setting Off Kaise Kare

स्टेप 2

इस पेज पर Setting द्वारा Talkback इस्तेमाल करने का तरीका भी बताया गया है | अगर आप किसी आप्शन पर क्लिक करना चाहते है तो डबल क्लिक करें तो वह आप्शन Open हो जायेगा |

Talkback का यूज करने के लिए Use Service के सामने Off बटन पर क्लिक करें |

Talkback

स्टेप 3

टॉकबैक पर Full Control करने के लिए Allow बटन पर क्लिक करें | इसके बाद आपका मोबाइल टॉक-बैक के फंक्शन से चलेगा |  अगर आपको बहुत ही कम दिखाई देता है तो आप आवश्यकता अनुसार इस Settings का यूज कर सकते है |

Unlock My Screen And Disable Talk back Mode In Hindi
Talk back Mode In Hindi

टॉकबैक को ऑफ कैसे करें ? – How To Unlock My Screen And Disable Talkback Mode In Hindi

टॉकबैक आप्शन को Disable करना भी बहुत आसान है | सबसे पहले वाल्यूम बटन Up और डाउन एक साथ तीन सेकंड के लिए दबाये रखें | इसके बाद एक्सेसिबिलिटी का शॉर्टकट आप्शन दिखाई देगा | यहाँ से Talkback को Off कर सकते है |

Talk back disable in hindi

अगर आपके पास Google असिस्टेंट App है तो बोलकर Setting में जाने के लिए कहें | फिर बोलेगा की Setting में जाने के लिए Setting आप्शन पर क्लिक करें | अगर आप Setting पर दो बार क्लिक करते है तो Settings > Accessibility में जाये और Talkback को ऑफ करें |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में टॉकबेक (Talkback Kya Hai) क्या है? और इस्तेमाल करने का तरीका के बारे में पूर्ण जानकारी शेयर किया गया है | जो लोग अंधे है वे इसका (What Is Talkback App – How To Turn Off Talkback) भरपूर लाभ उठा सकते है | अगर आप सबकुछ देख सकते है या पहले से मोबाइल चला रहें है तो इस आप्शन को On ना करें वरना बहुत सारे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है |


इसे भी पढ़ें | 

Desivid Video चैनल पर गीत अपलोड कैसे कराये ?

फेसबुक अकाउंट से मोबाइल नंबर कैसे निकाले ?

जमीन खरीदने से पहले ये सावधानियां बरतें

एंड्राइड मोबाइल में नंबर ब्लॉक & अनब्लॉक कैसे करे ?

मोबाइल पर किताबें (Ebook) पढने के लिए जानिए कौन सा एप उपयोगी है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top