-4.2 C
New York
शुक्रवार, जनवरी 9, 2026
होमInternetसुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें?

सुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें?

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

सुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें? अगर आप यह पोस्ट पढ़ रहें है इसका मतलब की आपकी भी बिटियां है जिसके लिए आप ऑनलाइन पैसे जमा करना चाहते है |

सुकन्या समृधि योजना बेटियों के लिए महत्वपूर्ण अकाउंट है जिसके जिसके लिए अभिभावक अपने घर के बिटियों के नाम खाता खुलवा सकते है | यह खाता पोस्ट ऑफिस के अलावा सरकारी व गैर सरकारी बैंको में खोले जातें है |

sukanya-samridhi-account
Sukanya Samridhi Account

लेकिन आपका खाता खुल गया है तो पहला काम होता है खाते में पैसे जमा करना | जब तक आप खातें में पैसे जमा नहीं करते है तबतक कोई फायदा होनेवाला नहीं है | आइये जानते है Sukanya Samridhi Account में ऑनलाइन रुपये जमा करने का तरीका |

सुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें?

सुकन्या समृधि खाता में पैसे जमा करने का दो माध्यम Important है | (इसे भी पढ़ें इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में ऑनलाइन खाता कैसे खोले ?)

  1. पोस्ट ऑफिस में जाकर Cash रुपये जमा करना |
  2. ऑनलाइन इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक एप के माध्यम से पैसे जमा करना | अगर आपका खाता बैंक में है तो बैंक के वेबसाइट पर Login कर पैसे ट्रान्सफर कर सकते है |

पोस्ट ऑफिस से पैसे जमा कैसे करें?

ऑफलाइन पोस्ट ऑफिस से पैसे जमा करना बहुत ही आसान है | सबसे पहले पोस्ट ऑफिस में सुकन्या समृधि पासबुक लेकर जाएँ | पोस्ट ऑफिस में जाकर जमा फॉर्म में Amount के साथ SSA का डिटेल्स भरें | सभी डिटेल्स भरने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के जमा काउंटर पर पासबुक और पैसे जमा करें | (इसे भी पढ़ें सिर दर्द क्यों होता है? कारण-लक्षण देखकर उपचार करने का तरीका)

कुछ ही टाइम में पोस्ट ऑफिस के कर्मचारी आपके द्वारा दिए गए रकम को आपके SSA खाता में जमा कर देंगे | जितना रकम जमा होगा उस रकम को आपके पासबुक में लिख दिया जाता है |

ऑनलाइन Sukanya Samridhi Account में रुपये ट्रान्सफर करने का तरीका

ऑनलाइन सुकन्या समृधि अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए Ippb App में Login करें | (इसे भी पढ़ें साइकिल का आविष्कार कब और किसके द्वारा हुआ था?)

नोट: Ippb एप्लीकेशन में Login तभी होगा जब आपके पास इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट Active होगा |

स्टेप 1

सुकन्या समृधि अकाउंट में Login करने के बाद Post Office Services पर क्लिक कीजिए |

Post-Office-Services
Post Office Services

स्टेप 2

अगले स्क्रीन पर बहुत सारे आप्शन दिखाई देता है जहाँ से आप अन्य खाते में पैसे जमा करते है | इस पेज पर Sukanya Samridhi Account पर क्लिक कीजिए |

Sukanya-Samridhi-Account
Sukanya Samridhi Account

स्टेप 3

सुकन्या अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए Account Number और Dop Customer Id की जरुरत है |

  1. Ssa Account Number:- यहाँ पर सुकन्या खाता संख्या टाइप करें |
  2. Dop Customer Id:- कस्टमर आयडी दर्ज करें |
  3. Continue:- कंटिन्यू पर क्लिक करें |

Dop-Customer-Id

स्टेप 4

आप जितना amount जमा करना चाहते है उस Amount को Deposit Amount बॉक्स में दर्ज कर Pay पर क्लिक करें |

Deposit-Amount

स्टेप 5

पैसे को जांचने के बाद फिर से Confirm पर क्लिक करें |

Confirm

स्टेप 6

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा | उस Otp को बॉक्स में दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें |

sukanya-samridhi-account

स्टेप 7

Payment Successful का Message दिखाई देगा | इसका मतलब की आपके अकाउंट में पैसे जमा हो चूका है |

Payment-Successful

यूटूब विडियो 

Conclusion

इस पोस्ट में सुकन्या समृधि अकाउंट में ऑनलाइन पैसे जमा कैसे करें? के बारे में बताया गया है | इससे संबंधित सुझाव के लिए कमेन्ट बॉक्स में बतायें | मुझे उम्मीद है यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी | धन्यवाद |

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post