Last updated on June 18th, 2020 at 05:34 am
SRPK क्या है ? सरकारी रोजगार प्रोत्साहन केंद्र कार्ड कैसे बनवाए » क्या आप जानना चाहते है | इस कार्ड कैसे और क्यूँ बनाया जाता है | और किस तरह से यूज होने वाला कार्ड है |
भारत या देश बिदेश में अलग – अलग कार्ड देखने और सुनने को मिलता है | आधार कार्ड वोटर कार्ड आइडेंटिटी कार्ड पैन कार्ड डेबिट कार्ड जॉब कार्ड कैंटीन कार्ड उसी प्रकार सरकारी रोजगार प्रोत्साहन केंद्र कार्ड भी बनाया जाता है | अगर आप इस कार्ड के बारे में नही जानते है तो पूरी लेख पढ़िए |
Website Hindi App | Click Here |
♦ SRPK क्या है ?
जब कोई नयी शब्द को सुनता है तो जानना चाहता है | इसे क्या कहते है | इससे फायदा क्या होगा | उसी प्रकार जानिए srpk क्या है | यह लाइफ में क्यूँ जरुरी है | यह ऐसा साईट है | जो सभी युवाओ को सरकारी रोजगार प्रोत्साहन केंद्र कार्ड बनाने का मौका देता है | इस कार्ड के द्वारा जॉब मिलने की संभावना बढ़ जाती है |
♦ srpk पर account क्रिएट कैसे करे ?
10 और 10+2 के फेल छात्र – छात्रा nios से इसी साल पास करेंगे
जिओ फ़ोन रजिस्टर कैसे करे
site analytics को google adsense से लिंक कैसे करते है |
⇒ स्टेप 1
इस वेबसाइट पर account बनाने के लिए सबसे पहले srpk.in पर जाइये |
अकाउंट रजिस्टर करने के लिए join srpk पर क्लिक करें |