WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Specialist Officer post Under Bank Of Baroda Apply Online

बैंक ऑफ़ बडौदा की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( Specialist Officer) पदों पर आवेदन आमंत्रित किया गया है | यदि आप इस पोस्ट के लिए योग्यता रखते है तो आसानी से Bank Of Baroda के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे |

जैसा की आप जानते है अन्य बैंकों की तरह बैंक ऑफ़ बडौदा, Best Bank में से एक है | इस बैंक द्वारा भी ग्राहकों को तरह – तरह के सुविधाएँ मुहैया कराया जाता है | देखा जाये तो इस बैंक में ग्रेड के अनुसार रिक्ति पदों पर आवेदन आमंत्रित है | अगर आप इच्छुक है तो विभिन्न पदों में से किसी एक पोस्ट का चुनाव कर सकते है |

bank of baroda specialist officer online form.jpg

Specialist Officer post Under Bank Of Baroda Apply Online

Specialist Officer पदों पर आवेदन करने का पूरा प्रोसेस ऑनलाइन है | यदि आपका आयु 42 वर्ष से कम है तो स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन कर सकते है | आइये जानते है Eligibility के बारे में फुल जानकारी |

 

Important Dates For Specialist Officer – महत्वपूर्ण तिथियां

बैंक ऑफ बडौदा के द्वारा जारी किए गए पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 22 जून 2022 है और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2022 है | यानि की आप 12 जुलाई से पहले आवेदन कर सकते है |

आयु सीमा

पद का नामग्रेड / स्केलआयु सीमा
Relationship Manager Corporate & Inst. CreditSmg/Siv35 वर्ष से 42 वर्ष
Mmg/Siii28 वर्ष से 35 वर्ष
Credit Analyst Corporate & Inst. CrediMmg/Siii28 वर्ष से 3.5 वर्ष
Mmg/Sii25 वर्ष से 30 वर्ष

इसे भी पढ़िए |

Application Fee For Bob – आवेदन शुल्क

विभिन्न पदों पर आवेदन भरने के लिए आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा | यदि आप सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के केटेगरी से है तो आवेदन शुल्क 600 रुपये भुगतान करना होगा | वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और महिला उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा |

ऑनलाइन पैसे भुगतान कैसे करें |

स्पेशलिस्ट ऑफिसर ( Specialist Officers) पदों पर आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा होगा |

रिक्ति विवरण

ग्रेड / स्केलपदों की संख्या
Smg/Siv75
Mmg/Siii100
Mmg/Siii100
Mmg/Sii50

 

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और अपलोड करने वाले डॉक्यूमेंट

बैंक में एप्लीकेशन सबमिट करते समय ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन का डाक्यूमेंट्स होना चाहिए | वही आवेदन करते समय 10Th का मार्कशीट / सर्टिफिकेट अपलोड करना होता है |

पीडीऍफ़ फाइल में वर्क एक्सपीरियंस सर्टिफिकेट भी अपलोड करना होगा |

कास्ट सर्टिफिकेट को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपलोड करने होंगे |

Pwd कैंडिडेट को पीडब्लूडी का सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा |

पासपोर्ट साइज़ का फोटो और हस्ताक्षर अनिवार्य है |

Recruitment Of Specialist Officers Apply Online In Hindi

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों पर आवेदन करने हेतु निचे दिए गए लिंक पर जाये | इसके बाद अधिकारिक अधिसूचना पढने के बाद आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है | फॉर्म भरने का तरीका जानने के लिए Website Hindi Youtube Channel देखें | यानि की आप यूटूब विडियो देखकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

 

आवेदन करेंयहां क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोडयहां क्लिक करें
ऑफिसियल वेबसाइटयहां क्लिक करें |

 

Scroll to Top