SP Officer कैसे बने? एसपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया

SP Officer कैसे बने? एसपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया जानने के लिए वेबसाइटहिंदी.कॉम का आर्टिकल पढ़िए क्यूंकि इस पोस्ट में Superintendent Of Police के बारे में बताया गया है |

आये दिन अभ्यर्थी के मन में सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ पुलिस बनने का सपना होता है ताकि वह लोगो को सेवा कर सके लेकिन SP Adhikari बनने के लिए सही से मार्गदर्शन मिलना आवश्यक है |

sp-officer-कैसे-बने
sp-officer

SP Officers का पद Police विभाग में बहुत ही अच्छा पोस्ट माना जाता है | लेकिन आपको  पुलिस अधीक्षक बनने से पहले जानना होगा कि एसपी ऑफिसर कैसे बने? How To Become An SP Officer?

एसपी ऑफिसर क्या होता है? What Is SP Officer In Hindi

जिले में हर प्रकार की घटना व अपराधिक मामलों को नियंत्रण रखना SP Officer का काम होता है | एस.पी ऑफिसर्स के साथ मिलकर सभी पुलिस कर्मी कानून व्यवस्था को बनाए रखतें है | (इसे भी पढ़ें एसआईपी क्या है? SIP से पैसे कमाई करने का तरीका)

अगर किसी कार्यों में सफयता नहीं मिलती है तो SP ऑफिसर द्वारा जांच कर बड़े – से बड़े घटनाओं को नियंत्रण किया जा जाता है | इसके बाद एसपी अधिकारी के आदेश पर डिपार्टमेंट के सभी पुलिस कर्मी अपना जिम्मेदारी संभालते है |

इसके अलावा भ्रष्टाचार को रोकना व Department के अधिकारीयों के लिए समय सरणी का Order देना SP ऑफिसर के अन्दर में होता है |

एसपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता (Qualification To Become SP Officer In Hindi)

किसी भी अभ्यर्थी को एसपी अधिकारी (Superintendent Of Police) बनने के लिए ग्रेजुएट होना चाहिए यानि की अभ्यर्थी को ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स करना आवश्यक है | (इसे भी पढ़ें जानिए Airplane की कीमत कितनी होती है ?)

आयु सीमा

पुलिस डिपार्टमेंट विभाग में SP ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 32 वर्ष होनी चाहिए | इसके अलावा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छुट दी जाती है |

एसपी ऑफिसर अधिकारी बनने के लिए क्या करें? (What to do to become an SP officer?)

SP अधिकारी बनने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा | इसके लिए आपको युपीएससी एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा | इसके अलावा PSC द्वारा आयोजित कराये गए परीक्षा में उत्तीर्ण होकर SP अधिकारी बन सकते है |

SP Adhikari बनने के लिए अभ्यर्थी को तीन चरणों से गुजरना होता है इसके बाद एस पी अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को चुन लिया जाता है | (इसे भी पढ़ें डिलीट डाटा रिकवर कैसे करें ?)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

आवेदन करने के बाद अभ्यर्थी को प्रारंभिक परीक्षा पास करनी होगी | इस परीक्षा में आवेदक को 2 घंटे का समय देना होता है | जो की Preliminary Exam में कुल 400 अंकों का ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते है |

मुख्य परीक्षा (Mains Exam)

जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल हो जाते है उन्हें Mains Exam के लिए जाना पड़ता है | अगर आप मुख्य परीक्षा को क्लियर कर लेते है तो इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है |

साक्षात्कार (Interview)

अंतिम चरण में इंटरव्यू लिया जाता है | अगर आप इस इंटरव्यू में सफल होते है तो एसपी ऑफिसर के लिए चुन लिया जाता है |

एसपी ऑफिसर के लिए शारीरिक योग्यता

एसपी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवारों को शारीरिक मापदंड पूरा करना जरुरी होता है |

ऊंचाई (Height)

जो अभ्यर्थी एसपी अधिकारी बनना चाहते है जिसमें पुरुषो की ऊंचाई 165 Cm तथा महिलाओं की ऊंचाई 150 Cm होना चाहिए |

छाती (Chest)

एसपी ऑफिसर बनने के लिए पुरुष उम्मीदवारों की छाती 84 + 5 सेमी होना चाहिए | इसके साथ महिलाओं को चेस्ट की कोई आवश्यकता नहीं होती है |  इसके अलावा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति को छुट भी दिए जाते है |

एसपी ऑफिसर की तैयारी कैसे करें?

एसपी ऑफिसर बनने के लिए आपको एक लक्ष निर्धारण करना होगा | आपको पढाई करने के लिए एक समय तय करना होगा इससे अनावश्यक समय का दुरूपयोग नहीं होगा |

विद्यार्थी को सामान्य ज्ञान पर ध्यान देना होगा |

पिछले वर्ष के प्रश्न पत्रों को पढ़ें |

सिलेबस के अनुसार तैयारी करें |

जिस टॉपिक्स को आप समझ नहीं पा रहे है उस टॉपिक्स को घेरा बनाये और बार-बार पढ़ें |

समय – सरणी के अनुसार पढाई करें |

कोचिंग या क्विज ज्वाइन करें |

जिस विषय में आपको दिक्कत होती है उस विषय पर अधिक समय देना चाहिए |

एस पी ऑफिसर का वेतन

एसपी अधिकारी को बहुत ही अच्छा वेतन मिलता है | एसपी ऑफिसर को ग्रेड पे 7600 रुपये तथा वेतन 15 से 45 हजार रुपये होती है | इसके अलावा ऑफिसर को बहुत सारे सरकारी सुविधाएं भी दिए जाते है |

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में SP Officer कैसे बने? एसपी ऑफिसर बनने के लिए योग्यता, सैलरी और चयन प्रक्रिया के बारे में बताया गया है | पोस्ट में यह भी बताया गया है की SP Adhikari बनने के लिए क्या करना होता है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top