सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?

software engineer kaise bane (सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?) यह सवाल लगभग सभी पढने वाले विद्यार्थी के मन में होता है | How to become a software engineer (हाउ तो बिकम ए सॉफ्टवेर इंजिनियर ) अधिक जानने के लिए पूरी पोस्ट पढ़ें |

12 वीं करने के बाद अलग – अलग पढाई के लिए रास्ता खुल जाता है | इस stream से आप लगभग सभी क्षेत्रों में कदम रख सकते है | अगर आप सॉफ्टवेर , एप्लीकेशन बनाने से संबंधित work करना चाहते है तो आपको सॉफ्टवेर से संबंधित कोर्स करना ही होगा | तभी आप कंप्यूटर के अनेक लैंग्वेज और प्रोग्रम के बारे में जान सकते है | आइये जानते है software engineer kaise bane (सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने)

software engineer kaise bane

अगर आप एक सफल सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहते है तो बैचलर डिग्री bachelor Degree , सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में डिप्लोमा ( Diploma in Software Engineering) कर सकते है | computer science Engineering करने के बाद html , c , c++ , java (प्रोग्रामिंग language) के बारे में जानकारी रखना होगा |

प्रैक्टिस

एक सॉफ्टवेर इंजिनियर के लिए प्रैक्टिस शब्द सबसे महत्वपूर्ण है | बैचलर डिग्री करने के साथ – साथ application बनाने के लिए कोशिश करते रहना चाहिए | इससे आप अपने skill को आगे की ओर बढ़ा पाएंगे | इसके बाद आप देखेंगे की कुछ ही दिनों में आपका कोडिंग करने का knowledge बढ़ गया है |

10 वीं 12 वीं करने के बाद नामांकन कहाँ कराएँ ?

क्या master Degree करना सॉफ्टवेर इंजिनियर के लिए जरुरी है ?

क्या आप एक प्रोफेशनल सॉफ्टवेर इंजिनियर बनना चाहते है ? क्या आप किसी कंपनी में सॉफ्टवेर इंजिनियर के पोस्ट पर रहना चाहते है ? तो मास्टर डिग्री करना अनिवार्य है | सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री प्रोग्राम (master’s Degree programme in software Engineering.) , कंप्यूटर विज्ञान में मास्टर डिग्री (master’ degree in computer science) , सॉफ्टवेयर और डेटा इंजीनियरिंग में एमएससी (msc in software snd data engineering), रचनात्मक अनुप्रयोग विकास में मास्टर डिग्री (master degree in creative app development) इत्यादि जैसे कोर्स कर सकते है |

अगर आप में ये सभी skils है तो आप सॉफ्टवेर इंजिनियर बन सकते है |

1 thought on “सॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने ?”

  1. Hello sir me bhi ek blogger hu kya me apki website par apni ek guest post likh sakta hu . Agr haa to plese reply me on

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top