-4.2 C
New York
गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमInternetअपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं

अपने स्मार्टफोन से मच्छरों को कैसे भगाएं

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

How to run away mosquitoes from your smartphone

हमेशा से घर में मच्छर का लगना कोई नई बात नहीं है. प्रत्येक घर में मच्छर और Smartphone दोनों दिखाई देते है तो क्यूँ न स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके मच्चारों को घर से दूर करें |

smartphone Mosquitoes website hindi
smartphone Mosquitoes

अगर इन्सान को मच्छर काट ले तो हर प्रकार के बीमारी होना तय है | मच्छरों (Mosquitoes) को घर में रहना मतलब कई प्रकार के बिमारियों का निमंत्रण देना जो निम्नलिखित हैं |

मलेरिया

डेंगू

चिकनगुनिया

गैस्ट्रोएंट्रेटीस

हेपेतैटिस ए

स्मार्टफोन से घर से मच्छर कैसे दूर करें- How To Remove Mosquitoes From Home With A Smartphone

जिस कमरा में मच्छर लगता हो उस कमरा में रहना आसान नहीं है क्यूंकि जब मच्छर काटतें है तो दर्द का सहना मुस्किल होता है | इसके अलावा अनेक प्रकार के बीमारियाँ पैदा हो सकती है |

एंड्राइड फोन से #मच्छर भगाने के लिए मोबाइल में एक एप इनस्टॉल करना होगा |

सबसे पहले Google Play Store में जाकर “Anti Mosquito” टाइप करके Search करें | आपके सामने बहुत सारे एंड्राइड एप (Android App For Anti Mosquito) दिखाई देगा | जिसमें से उच्च रेटिंग वाला Apps डाउनलोड व इंस्टाल करें | यह play store और app store पर उपलब्ध है |

जैसे – की image में देख सकतें है |

anti mosquito sound apps
anti mosquito sound apps

इसके बाद एप को इंस्टाल करने के बाद Frequency के अनुसार Level को कम या ज्यादा कर सकतें है |

क्या Anti Mosquito App से फायदा या नुकसान

एप को Activate करने के बाद एक अलग टाइप का आवाज निकालता है जिससे किट, मच्छर परेशान होकर उस आवाज से दूर चले जातें है | वह आवाज अलग – अलग एप्लीकेशन में भिन्न-भिन्न हो सकतें है जिसे हम लेवल बदलकर Sound कम कर सकते है | हालाँकि इस प्रकार के एप यूज करने पर वहाँ रहने वाले व्यक्ति को थोडा-बहुत परेशानी होती है क्यूंकि इस तरह के एप का साउंड तीखा होता है |

इस लेख में मच्छर भगाने का तरीका बताया गया है जिसको Smartphone में एक्टिवेट कर आसपास के सभी किट , मच्छरों को घर से दूर कर सकते है |


#Anti_Mosquito_App

इसे भी पढ़ें !

नए स्मार्टफोन लेने के बाद 6 सबसे महत्वपूर्ण सेटिंग्स जरुर करें !

सहकारी समितियां क्या है ? आज के समाज में सहकारी समितियां का उपयोगिता

इन्टरनेट को छोड़कर स्मार्टफोन पर आने वाली सभी कॉल बंद करने का ट्रिक्स

Jiomeet क्या है ? यह किस प्रकार उपयोगी है !

ग्रेजुएट डिप्लोमा इन एडल्ट एजुकेशन (PGDAE Course) के बारे में पूर्ण जानकारी !

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
मैं Abhishek Kumar हूँ और Website Hindi का Founder और Writer हूँ। यह वेबसाइट Government Jobs, Online Form, Result, Education और Useful Guides सरल हिंदी में प्रदान करती है। हमारा उद्देश्य सही और भरोसेमंद जानकारी समय पर देना है।

Related Post

- Advertisment -

recent post