स्लीपर चप्पल मेकिंग मशीन व्यापार शुरू कैसे करें ?

Last updated on July 17th, 2020 at 05:08 pm

Slipper Making Machine Business Plan In Hindi -स्लीपर मेकिंग मशीन बिज़नेस  कैसे करे ?

हर घर में इस्तेमाल किए जाने वाला स्लीपर चप्पल लोगो के बिच जगह बना लिया है | बहुत सारी छोटी-बड़ी कंपनियां स्लीपर मेकिंग मशीन (Slipper Making Machine) से साधारण और उच्च गुणवत्ता (High Quality) के गद्देदार / कड़क चप्पल बना रही है | यह आरामदायक होने के साथ टिकाऊ भी होता है जिसको पहन कर बाहर भी जा सकते है |

स्लीपर मशीन (Business) से विभिन्न प्रकार (Ladies Chappal, Womens (Men) Slippers, Kid) के स्लीपर तैयार करने पर कंपनियां को अधिक लाभ मिलता हैं | यह पोस्ट websitehindi.com पढ़ रहें हैं |

Slipper Making Machine Business Plan In Hindi
Slipper Making Machine Business Plan In Hindi

स्लीपर्स मेकिंग मशीन (Slipper Making Machine)

स्लीपर मेकिंग मशीन (Slipper Making Machine) के अलावा अन्य मशीने  की आवश्यकता होती है जो इस प्रकार है
|

मशीन

मूल्य

सोल कटिंग मशीन (Sole Cutting Machine)80,000 रुपये से 1 लाख रुपये
पिलर ड्रिल मशीन (Pillar Drill Machine)5,600 रुपये से 15900 रूपये
हवाई चप्पल स्ट्रैप मशीन (Hawai Chappal Strap Machine)5000 रुपये से 8000 रुपये
स्लीपर सोल ग्राइंडर मशीन (Slipper Sole Grinder Machine)4000 रुपये से 8000 रुपये
सोल कटिंग डाई (Sole Cutting Die)700 रुपये से 1000 रुपये

 

 

चप्पल बनाने के लिए आवश्यक सामग्री (Materials required to make slippers)

चप्पल बनाने के लिए मशीन के अलावा कच्चे माल खरीदना होता है |

हवाई रबर शीट्स (250 रूपये प्रति शीट्स से 900 रुपये प्रति शीट्स) से खरीदने को मिलता है |

स्ट्रैप्स शीट्स (4 रुपये – 6 रुपये प्रति मीटर)

पैकिंग के लिए बॉक्स (3 रुपये से 8 रुपये) तक बन जाता है |

प्रिंटिंग (50 पैसे से 1.5 रुपये प्रति जोड़ा)

स्लीपर चप्पल बनाने की विधि (Method of making Sleeper Slippers)

चप्पल बनाने से पहले Sole Cutting Machine से शीट की कटाई किया जाता है | आप अपने आवश्यकता अनुसार किसी भी डाई से कटिंग कर सकते है |

रबड़ का Cutting पूरी होने के बाद ड्रिलिंग मशीन से सुराख़ करना पड़ता है हालाँकि ऑटोमेटिक सोल कटिंग मशीन द्वारा कटाई करते वक्त सोल में सुराख़ भी हो जाती है |

इसके बाद काटे गए स्लीपर जोड़ा को ड्रिलिंग मशीन द्वारा खुरदरे भाग को बराबर किया जाता है जिससे स्लीपर सुंदर दीखता है |

अगर आप कलर स्लीपर बनाना चाहते है तो डिजाईन के अनुसार प्रिंटिंग करने का काम होता है यह सस्ते मूल्यों में हो जाता है |

Slippers Making Machine द्वारा सभी काम कम्प्लीट होने के बाद ट्रैप मशीन से फीते डालने का काम किया जाता है हालाँकि यह भी आसान काम है वर्कर मात्र तीन सेकेण्ड में कर देता है |

स्लीपर पैकिंग

स्लीपर चप्पल पैकिंग करने के लिए सादे या रंगीन कार्टून्स की आवश्यकता होती है यह चप्पल के गुणवत्ता अनुसार विभिन्न प्रकार के बॉक्स बनाया जाता है |

बॉक्स को Premium बनाने के लिए ब्रांड के नाम से स्टीकर लगाकर पैकिंग कर सकते है |

चप्पल व्यापार (Manufacturing) के लिए लाइसेंस

किसी भी व्यापर को करने के लिए लाइसेंस (Licence Of Slipper Making Business) की आवश्यकता होती है | सबसे पहले Udyog Aadhaar से लाइसेंस पंजीकरण कर सकते है जो विल्कुल फ्री है |

अगर आप रेगुलर इस व्यापर को चलाना चाहते है तो ट्रेड लाइसेंस बनवाना होता है |

मार्केटिंग

स्लीपर चप्पल (Slipper Chappal) का बाजार बढ़ाने के लिए छोटे – बड़े दूकान से शुरुआत कर सकते है कुछ व्यापारी आपके घर तक आकर बने हुए माल खरीदते है | बेहतर ढंग से व्यापार को पढ़ाने के लिए अख़बार, होर्डिंग , सोशल मीडिया साईट का सहारा लेना पड़ता है |

व्यापर में लाभ और हानि

अगर आप सही ढंग से व्यापर नहीं करते है तो हानि होना तय है . क्यूंकि हानि किसी भी Business में हो सकता है | वहीँ आप शीट के Quality पर ध्यान देकर सही ढंग से कटाई करते है तो एक दिन में बड़े मशीन से लगभग 3000 से 5000 स्लीपर तैयार कर सकते है |

कमाई करने का बात ही अलग है | आपके व्यापार के अनुसार महीने में 8000 रुपये से लाखों रुपये कमाई हो किया सकता है |

निष्कर्ष

इस पोस्ट में स्लीपर मेकिंग मशीन बिज़नेस प्लान इन हिंदी (slipper making machine business plan in hindi) में विवरण प्रदान किया गया है | किसी भी व्यापर को करने के लिए व्यापारी को स्वयं पर भरोसा होना चाहिए | व्यापार करने से पहले व्यापारी को अपना स्थिति/परिस्थिति देखकर ही शुरू करना चाहिए. क्यूंकि फायदा और नुकसान का जिमेवार आप ही होंगे |


#chappal_making_machine #slipper_chappal

इसे भी पढ़ें |

बैचलर ऑफ आर्ट्स (BFA) पाठ्यक्रम के बारे में पूर्ण जानकारी !

जन्म प्रमाण पत्र क्या है ? ऑनलाइन / ऑफलाइन कैसे बनवाएं !

जिला परिषद पुणे में विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित !

क्राउड 1 क्या है ? इससे लाखो रुपये कमाई कैसे करें !

फोटो से एक क्लिक में बैकग्राउंड हटाने का तरीका

1 thought on “स्लीपर चप्पल मेकिंग मशीन व्यापार शुरू कैसे करें ?”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top