Site Kit By Google प्लगइन आने के बाद WordPress User को बहुत सारी फायदे मिल रही है | अगर आप Google Site Kit Plugins को वर्डप्रेस वेबसाइट में यूज करना चाहते है तो यह सबसे उत्तम विचार होगा |
Site Kit By Google क्या है ?
साईट किट बाई गूगल एक WordPress Plugin है इसको Google ने अपने User को ध्यान में रखते हुए बनाया है |
जैसा की आप जानते है इसके पहले Google का कोई भी वर्डप्रेस Plugins नहीं था |
सबसे पहले इस Plugins को BETA Version में अवेलेबल किया गया है लेकिन अब आप WP Store से भी Fee में इनस्टॉल कर सकते है |
Site Kit By Google Plugin को WordPress में इनस्टॉल करने के फायदे |
जैसा की आपको पता होगा Google के द्वारा बनाया गया सभी Service Fast और मददगार होते है |
सबसे अच्छी बात यह होती है की गूगल के सर्विस अधिक से अधिक नि:शुल्क होता है |
इस Plugin से आप Search Console , Analytics, Adsense, Pagespeed Insights को एक साथ जोड़ सकते है |
इन सभी का डाटा WordPress Dashboard में आसानी से देख सकते है | Website/Blog के संबंधित Google का Status ऑनलाइन Site Kit By Google द्वारा देख सकते हो |
Google Site Kit Plugin को यूज कैसे करें ?
WordPress Website में इस Plugins को Setup करने के लिए वर्डप्रेस पर Login करें |
Plugins >New Add New पर जाकर Site Kit By Google सर्च करके इनस्टॉल व Activate करें |
Privacy Policy पर टिक करने के बाद Start Setup पर क्लिक करें |
अब आपको जीमेल अकाउंट से Login करना है |
Sign In With Google पर क्लिक करें |
गूगल अकाउंट द्वारा Sign इन करने पर इन तीनो का Access मिल जायेगा |
- Verify Site Owmership
- Allow Website Access Data
- Set Up Search Console
इसके बाद Google में Verify ईमेल पर क्लिक करें |
इसके बाद Grant Site Kit Permission को Allow करना है | अब आपका Plugin सर्च कंसोल में वेरीफाई हो चूका है |
सर्च कंसोल को सेटअप करने के लिए Allow पर क्लिक करें |
Congratulations ! आपका वेबसाइट Plugin के साथ Setup हो चूका है | Go To My Dashboard पर क्लिक करके वर्डप्रेस पर जा सकते है | इसके बाद आप एक – एक करके Other Permission Allow कर सकते है |
निष्कर्ष :- Site Kit By Google Plugin के द्वारा Search Console , Analytics, Adsense, Pagespeed Insights का डाटा WordPress पर देखने का तरीका बताया गया है |
hmne apki almost article badhi hai, or mujhe bahut accha lga isiliye hmne apke blog ko bookmark krke rakha hai, thanks for sharing sir.
ye bahut hi shandar topics raha
aap aise hi blogers ki help karte
rahe aur aage badhte rahe sir
thans