WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Site Kit By Google Plugins क्या है ? wordpress वेबसाइट में setup कैसे करें

Site Kit By Google प्लगइन आने के बाद WordPress User को बहुत सारी फायदे मिल रही है | अगर आप Google Site Kit Plugins को वर्डप्रेस वेबसाइट में यूज करना चाहते है तो यह सबसे उत्तम विचार होगा |

Site Kit By Google क्या है ?

साईट किट बाई गूगल एक WordPress Plugin है इसको Google ने अपने User को ध्यान में रखते हुए बनाया है |

जैसा की आप जानते है इसके पहले Google का कोई भी वर्डप्रेस Plugins नहीं था |

सबसे पहले इस Plugins को BETA Version में अवेलेबल किया गया है लेकिन अब आप WP Store से भी Fee में इनस्टॉल कर सकते है |

Site Kit By Google Plugin को WordPress में इनस्टॉल करने के फायदे |

जैसा की आपको पता होगा Google के द्वारा बनाया गया सभी Service Fast और मददगार होते है |

सबसे अच्छी बात यह होती है की गूगल के सर्विस अधिक से अधिक नि:शुल्क होता है |

इस Plugin से आप Search Console , Analytics, Adsense, Pagespeed Insights को एक साथ जोड़ सकते है |

इन सभी का डाटा WordPress Dashboard में आसानी से देख सकते है | Website/Blog के संबंधित Google का Status ऑनलाइन Site Kit By Google द्वारा देख सकते हो |

Google Site Kit Plugin को यूज कैसे करें ?

WordPress Website में इस Plugins को Setup करने के लिए वर्डप्रेस पर Login करें |

Plugins >New Add New पर जाकर Site Kit By Google सर्च करके इनस्टॉल व Activate करें |

Privacy Policy पर टिक करने के बाद Start Setup पर क्लिक करें |

site-kit by google plugin

 

अब आपको जीमेल अकाउंट से Login करना है |

Sign In With Google पर क्लिक करें |

 

गूगल अकाउंट द्वारा Sign इन करने पर इन तीनो का Access मिल जायेगा |

  1. Verify Site Owmership
  2. Allow Website Access Data
  3. Set Up Search Console

google sitekit reviews in hindi

 

इसके बाद Google में Verify ईमेल पर क्लिक करें |

इसके बाद Grant Site Kit Permission को Allow करना है | अब आपका Plugin सर्च कंसोल में वेरीफाई हो चूका है |

google site kit plugins

 

सर्च कंसोल को सेटअप करने के लिए Allow पर क्लिक करें |

 

Congratulations ! आपका वेबसाइट Plugin के साथ Setup हो चूका है | Go To My Dashboard पर क्लिक करके वर्डप्रेस पर जा सकते है | इसके बाद आप एक – एक करके Other Permission Allow कर सकते है |

google product of website kit

 

निष्कर्ष :- Site Kit By Google Plugin के द्वारा Search Console , Analytics, Adsense, Pagespeed Insights का डाटा WordPress पर देखने का तरीका बताया गया है |

GOOGLE QUESTION HUB EVENT में वेबसाइट हिंदी

Google Account password को 5 तरीका से पता किया जा सकता है !

Scroll to Top