Short Video Banane Wala 5 Apps: शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए कौन सा ऐप अच्छा है? यदि आप शोर्ट विडियो बनाने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में शोर्ट विडियो बनाने वाली एप्लीकेशन के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है |
शोर्ट विडियो अपलोड करने के लिए अनेको एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन शोर्ट विडियो क्रिएट कर सकते है |
यहां पर टॉप 5 शोर्ट विडियो बनाने वाली एंड्राइड एप्लीकेशन के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूँ | ज्यादा से ज्यादा समझने के लिए यूट्यूब विडियो देखें |
Short Video Banane Wala 5 Apps
Article name | Short Video Banane Wala Apps in hindi |
Type Of Article | Apps |
Official Website | @websitehindi.com |
5 शॉट विडियो बनाने वाला प्लेटफार्म
वेबसाइट हिंदी के इस आर्टिकल में 5 शोर्ट विडियो बनाने वाला एंड्राइड एप के बारे में जानकारी शेयर करने वाला हूँ | यदि आप विडियो क्रिएटर है तो शोर्ट विडियो बनाकर लोगो के बिच प्रचलित हो सकते है |
यहां पर जितने भी एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूं, इसमे से सभी को आप यूज में ले सकते है | यदि आप डिटेल्स में जानना चाहते है तो यूट्यूब विडियो देख सकते है |
(1.) Instagram Reels
आज के समय में Short Video बनाकर वायरल हर कोई हो रहा है, वहीं पॉपुलर शोर्ट विडियो क्रिएटर की बात करें तो Instagram Reels ट्रेंडिंग में है |
यहां से भर -भर के व्यूज आते है | यदि आप वायरल होना चाहते है तो शोर्ट विडियो बनाकर Instagram पर अपलोड कर सकते है |
Instagram का ही Reel एक Tools है, जिसको Instagram के साथ ही यूज किए जाते है | इस एप्लीकेशन को 500 करोड़ से भी ज्यादा यूजर द्वारा डाउनलोड किए गए है |
वहीँ रेटिंग की बात करें तो आपको बता दूं 15 करोड़ से ज्यादा यूजर द्वारा 4.3 का रेटिंग प्राप्त है | अगर आप मनोरंजन के साथ पैसे कमाई करना चाहते है तो Instagram Reels को डाउनलोड व यूज में ले सकते है |
(2.) Youtube Shorts
यूट्यूब विडियो क्रिएटर मामले में एक नंबर पर यूज किए जाने वाला एप व वेबसाइट है | इस एप्लीकेशन में शोर्ट विडियो अपलोड करने का भी ऑप्शन मौजूद है |
यदि आप विडियो वायरल होने के साथ पैसे कमाई करने के बारे में सोंच रहें है तो यूट्यूब का शोर्ट टूल को यूज कर सकते है | वहीं Youtube Short विडियो बनाने के लिए यूट्यूब एप्लीकेशन का यूज करें |
यदि आप यूट्यूब के साथ Short Video बनाकर सब्सक्राइबर बनना चाहते है तो आपके लिए Youtube Short बढिया
(3.) Moj Short Video Android App
मोज ऐप को Sharechat द्वारा बनायीं है | यदि आप शोर्ट विडियो बनाने वाली एप्लीकेशन का यूज करना चाहते है तो Moj App को डाउनलोड जरुर करें |
इस ऐप को 10 करोड़ से ज्यादा बार यूजर द्वारा डाउनलोड कर लिए गए है | यदि आप शोर्ट विडियो Maker के तलाश में है तो Moj App आपके लिए बढियां विकल्प हो सकता है |
यदि आप पैसे कमाने के साथ यूनिक अकाउंट बनाना चाहते है तो Moj App आपके लिए बढियां ऑप्शन होगा | यहां पर आप अपने नाम के सामने ग्रीन टिक से वेरीफाई भी करा सकते है |
(4.) Reposo Video Shopping App
अगर आप इंडियन शोर्ट विडियो क्रिएटर ऐप के बारे में जानना चाहते है तो Reposo App को डाउनलोड व इनस्टॉल कर सकते है |
Reposo App को भी 10 करोड़ यूजर द्वारा डाउनलोड कर लिए गए है | यदि आप शोर्ट विडियो बनाकर पैसे कमाई करने के साथ वायरल होना चाहते है तो Reposo एंड्राइड ऐप को यूज में ले सकते है |
(5.) Snapchat App
स्नेपचैट आज के समय में सबसे ज्यादा यूज किए जाने वाला एप्लीकेशन है | यदि आप बढियां फ़िल्टर लगाकर विडियो बनाने के बारे में बेहतर एप्लीकेशन ढूँढ रहें है तो Snapchat App डाउनलोड करें |
इस एप के मदद से अनेको प्रकार के विडियो बनाकर डाउनलोड व अन्य सोशल मीडिया साईट पर अपलोड कर पायेंगे | वहीं Snapchat Android App पर भी Short Video अपलोड करने का मौका मिलता है | इस एप को यूज में लेने के लिए प्ले स्टोर से डाउनलोड व इनस्टॉल करें | बड़े ही मजे की बात यह है की इस एप्लीकेशन कोक 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड कर लिए गए है | वहीं 3 करोड़ से ज्यादा यूजर द्वारा पॉजिटिव रेटिंग भी प्राप्त है |
नोट: इस आर्टिकल में शोर्ट विडियो बनाने वाली एंड्राइड ऐप के बारे में पूरी जानकारी शेयर किया हूं | यदि आप बढियां एप्लीकेशन के तलाश में है तो इनमें से किसी भी शोर्ट विडियो बनाने वाली एप का यूज कर सकते है |
ये भी पढ़ें