Shiprocket से कहीं भी सामान (प्रोडक्ट्स) डिलीवरी कैसे करें?

Last updated on April 4th, 2022 at 11:06 pm

Shiprocket से कहीं भी सामान (प्रोडक्ट्स) डिलीवरी कैसे करें? Full Process : जिस तरह से Amazon और Flipkart द्वारा किसी Products का Order रिसीव होता है उसी प्रकार आम व्यक्ति भी घर बैठे कूरियर कंपनी द्वारा प्रोडक्ट भेज सकता है |

जैसा की आप जानते है आज के समय में ऑनलाइन सभी प्रोडक्ट मौजूद है | अगर आप ऑनलाइन Shopping करना चाहते है तो आपको बता दू आप कही से भी घर बैठे शौपिंग कर सकते है |

shiprocket-se-order-booking-kaise-kare

ये तो रहा ऑनलाइन Shopping साईट से Order करने की , पर मै बात कर रहा हूँ अगर आपका खुद का प्रोडक्ट कहीं भेजना हो तो Shiprocket का इस्तेमाल कर सकते है | इस Courier कंपनी द्वारा आप अपने खुद का सामान कहीं भी भेज सकते है |

अगर आप Shiprocket का इस्तेमाल कर अपना Courier कहीं भेजना चाहते है तो सबसे आपको अकाउंट क्रिएट करने होंगे | अगर आप खुद का कोई बिजनेस करते है और आपको Courier कंपनी की जरुरत है तो आप सही वेबसाइट पर है |

Shiprocket काम कैसे करता है ?

अगर आपके मन में इस तरह का सवाल है की shiprocket वर्क कैसे करता है तो आपको बता दू जिस तरह से Shopping कंपनियां ग्राहक को प्रोडक्ट भेजती है उसी तरह से प्रोडक्ट भेजने के लिए किसी न किसी कंपनी से जुड़ना होता है |

एक तरह से Shiprocket एक कूरियर कंपनी है | एक कंपनी के वेबसाइट पर यूजर Id और पासवर्ड बनाकर कहीं भी, कभी भी अपना प्रोडक्ट भेज सकते है | इस कंपनी के अंदर में बहुत सारे कूरियर कंपनियां है | जिसके द्वारा आपका प्रोडक्ट एक जगह से दुसरे जगह पर पहुंच जाता है |

कूरियर कंपनी से Order भेजने से पहले एक फॉर्म भरना होता है जिसमें ग्राहक का डिटेल्स दिया जाता है | इस विवरण में यह भी दिया जाता है की आपके द्वारा भेजे गए कूरियर का वजन क्या है और बॉक्स का लम्बाई चौड़ाई कितना है |

इसके पहले भेजने वाले एड्रेस का पिन कोड सर्च करके देखना होता है की आपका कूरियर उस एड्रेस पर पहुंचेगा या नहीं |  इसके बाद आसानी से कूरियर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें | शिपराकेट के पास 3000 से भी अधिक पिन कोड है | इन पिन कोड पर आसानी से Courier भेज सकते है |

Shiprocket से से मिलने वाला सर्विस

शिप-राकेट द्वारा बहुत सारे सुविधाए है जिसको हर कोई इस्तेमाल कर सकता है | (इसे भी पढ़िए Facebook Page पर विडियो Upload करने का सही तरीका)

  • अप अपने आवश्यकता अनुसार Credit कार्ड, डेबिट कार्ड, Net बैंकिंग, Upi का इस्तेमाल कर ऑनलाइन Shopping कर सकते है |
  • Custom तरीके से पिन कोड Search करने का ऑप्शन मिल जाता है जिससे यह होगा की आप अपने जरूरत के अनुसार Postal कोड सर्च कर पायेंगे |
  • आर्डर भेजने के लिए कहीं भी आपको जाने आने की जरुरत नहीं है क्यूंकि आपका प्रोडक्ट कूरियर वाले खुद ले जायेंगे |
  • शिपराकेट के तहत बहुत सारे Courier Company काम करती है | : जैसे : Ecom Express,Blue Dart Courier Services, Delhivery For Courier Services, DHL Shipping Company, DTDC Courier Company.
  • अगर आप किसी प्रोडक्ट को Cash On Delivery सेल करना चाहते है तो इसका फायदा आपको मिलेगा | आपका प्रोडक्ट डिलीवरी बॉय द्वारा पहुँचाने के बाद पैसे भी कलेक्ट कर लेगा |
  • सबही कूरियर को आप अपने पोर्टल से Traking कर सकते है |

 Shiprocket से कहीं भी सामान (प्रोडक्ट्स) डिलीवरी कैसे करें? Full Process

शिपराकेट से किसी भी सामान को भेजने के लिए आपके पास Shiprocket का Id और पासवर्ड होना चाहिए | आइये जानते है स्टेप बाई स्टेप पूरा प्रोसेस क्या है | (इसे भी पढ़िए Diksha App पर 2022 में New Registration इस तरह करें |)

Shiprocket Account Create कैसे करें?

सबसे पहले Shiprocket वेबसाइट पर जाएं | इस वेबसाइट पर जाने के बाद Sign Up का बटन दिखाई देगा | यहां से अकाउंट क्रिएट कर सकते है |

स्टेप 1

  1. Full Name : दोनों बॉक्स में पूरा नाम दर्ज करें |
  2. Company Name : कंपनी का नाम दर्ज कीजिए |
  3. Email Id : ईमेल आईडी दर्ज करें |
  4. Password : बॉक्स में पासवर्ड दर्ज करें |
  5. Terms & Conditions : दिए गए छोटे बॉक्स पर टिक करें |
  6. Sign Up For Free फायनली बॉक्स पर क्ल्सिक करें |

Shiprocket

स्टेप 2

इस पेज पर मोबाइल नंबर की जरुरत होगी | बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर Send Verification Code के ऑप्शन पर क्लिक करें |

order-booking

स्टेप 3

आपके मोबाइल नंबर पर एक Otp प्राप्त होगा | बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद Verify My Phone के ऑप्शन पर क्लिक करें |

verify-my-phone-ship-racket

स्टेप 4

इसके बाद आप आसानी से Shiprocket के साथ Join हो गए है |

आगे बढ़ने के लिए Help Me Setup My Account के बटन पर क्लिक करें |

स्टेप 5

यहाँ पर 6 स्टेप में कंपनी का Need दिया हुआ है | इस पेज पर यह बताना होगा की आपका कंपनी किस टाइप की है | यहाँ पर Social Seller Selling On Whatsapp, Facebook, Instagram पर टिक कर Next पर क्लिक करें |

social-site

स्टेप 6

आपके बिजनेस में कितने Order बुक किए जाते है इन सभी का जानकारी सेलेक्ट करना होगा | यहाँ पर हम Setting Up A New Business पर टीक कर Next पर क्लिक करें |

order-id

स्टेप 7

इस पेज पर प्रोडक्ट का टाइप सेलेक्ट करें |

  1. यहां पर Retail/ Physical Store के ऑप्शन पर क्लिक करता हूँ |
  2. अगर आपके पास कोई वेबसाइट है तो दर्ज करें |
  3. Next बटन पर क्लिक करें |

ship-rocket

स्टेप 8

इस पेज पर कंपनी के बारे में बताना है |

  1. Registered Company Name : यहां पर कंपनी का नाम दर्ज करें |
  2. Brand Name : ब्रांड का नाम दर्ज करें |
  3. Company Logo : इस पेज पर कंपनी का logo अपलोड करें |
  4. Next : नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें |

onlineorder

स्टेप 9 : Add Your Company Address

इस पेज पर एड्रेस और अन्य डिटेल्स दर्ज करें | एड्रेस दर्ज करने के बाद Next पर क्लिक करें |

shiprocketseorderbookingkaisekare

स्टेप 10

अब आपको तय करना है की आप kyc करना चाहते है या नही | यहाँ पर हम skip for now पर क्लिक कर रहें  है |

khud-ka-order-booking

स्टेप 11

इसके बाद आपका अकाउंट क्रिएट हो जायेगा | अब आप देखेंगे की आपके स्क्रीन पर Shiprocket का Homepage दिखाई देगा | इसका मतलब की शिपराकेट पर अकाउंट बनकर तैयार हो गया है | अब आप आसानी से कहीं भी Order भेज सकते है |

homepage

प्रोडक्ट भेजने के लिए Buyer Details ऐड कैसे करें?

अगर एक जगह से दुसरे जगह कोई सामान भेजना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले आपको Buyer का डिटेल्स भरना होगा |

स्टेप 1

सबसे पहले Shiprocket के साइडबार में Orders पर क्लिक कर Add पर क्लिक करें |

orderinhindi

स्टेप 2

यहाँ पर 5 स्टेप में फॉर्म को भरने होंगे जिसके बाद आपका Order बुक हो जायेगा |

1 Buyer Details

2 Order Details

3 Pickup Address

4 Package Weight

5 Other Details

orderbooking

Youtube विडियो देखें |

निष्कर्ष (Conlusion)

Websitehindi.Com के पोस्ट में Shiprocket से कहीं भी सामान (प्रोडक्ट्स) डिलीवरी कैसे करें? Full Process : के बारे में सारा डिटेल्स शेयर किया गया है | पोस्ट में यह भी बतया गया है की Order बुकिंग करने के लिए क्या करना होता है | अगर आप अधिक से अधिक समझना चाहते तो लेख में लगाये गए यूटूब विडियो देखें |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top