WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

बिना एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के विंडोज लैपटॉप स्कैन कैसे करें

Last updated on September 28th, 2024 at 03:27 pm

Scan Windows Laptop Without Antivirus Software: आज के समय में टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में अनेको पहल हो रही है | अगर आप अपने कंप्यूटर को स्कैन करने के बारे में सोंच रहें है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, क्यूंकि इस आर्टिकल में बिना एंटीवायरस सॉफ्टवेयर के कंप्यूटर स्कैन करने बताने वाला हूँ |

जैसा की आपको पता है इन्टरनेट पर अनेको कंपनियां एंटीवायरस सेल कर रही है | ऐसे में बहुत ही ज्यादा रकम चुकाने की जरुरत पड़ सकती है | अगर आप बिना पैसे खर्च किए अपने Pc/Laptop से सभी वायरस को हटाना चाहते है तो आप सही वेबसाइट पर है |

Scan-Windows-Laptop-Without-Antivirus-Software
Scan Windows Laptop Without Antivirus Software

Scan Windows Laptop Without Antivirus Software

पोस्ट का टाइटल How to Scan Windows Laptop Without Antivirus Software
आर्टिकल का प्रकारएंटीवायरस
ऑफिसियल वेबसाइट @websitehindi.com

बिना एंटीवायरस इनस्टॉल किए लैपटॉप को स्कैन कैसे करें?

इस लेख में दो माध्यम बताने जा रहा हूँ, जिसके मदद से आप अपना कंप्यूटर फ्री में स्कैन कर पायेंगे |

ये भी पढ़ें: Mcafee Antivirus Windows से Uninstall हमेशा के लिए कैसे करें

मेथड – 1

बिना किसी एंटीवायके लैपटॉप से वायरस निकालने के लिए सबसे पहले लैपटॉप के Start बटन के बगल में सर्च बटन में Antivirus सर्च करें |

आपके सामने Virus & Threat Protection Settings का ऑप्शन आएगा, यहां से Windows Defender ओपन हो जायेगा, जो माइक्रोसॉफ्ट का प्रोडक्ट है |

Scan-Windows-Laptop-Without-Antivirus-Software-activate
Scan Windows Laptop Without Antivirus Software

यहां से आसानी से किसी भी विंडोज में ओपन कर वायरस निकाल सकते है | इस माध्यम से क्विक स्कैन व फुल स्कैन करने का भी ऑप्शन दिखाई देता है |

यहां से आप अपने लैपटॉप और Pc को आसानी से स्कैन कर सकते है |

मेथड- 2

जिस कंप्यूटर में स्कैन करना चाहते है उस लैपटॉप में Windows + R बटन दबाएं |

आपके स्क्रीन पर एक पेज दिखाई देगा, इसके बाद Mrt सर्च करें |

Scan-Windows-Laptop-Without-Antivirus-Software-hindi
Scan Windows Laptop Without Antivirus Software

अगले ऑप्शन में कन्फर्म करें | ऐसा करने से आपके लैपटॉप स्कैन होने लगेगा | इस तरह से आप फ्री में लैपटॉप / Pc को सिक्योर बना सकते है |

नोट: विंडोज में पहले से Windows Defender नाम की सॉफ्टवेयर इनस्टॉल रहता है, जिसको आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top