Last updated on September 1st, 2022 at 12:00 pm
Table of Contents
hide
4
Sbi Card International Usage डिसएबल / इनेबल कैसे करें?
क्या आप जानते है Sbi Card International Usage डिसएबल / इनेबल कैसे करें? कभी – कभी ऐसी स्थिति आती है जिसका इस्तेमाल कर आप अपने एटीएम / डेबिट कार्ड के इंटरनेशनल यूजेज को Disable / Enable करना चाहते हो |
Sbi का International Usage को ऑफ करने की जरुरत तब पड़ती है जब आपकी कार्ड की जरुरत अंतराष्ट्रीय लेन देन में होती है |
आगर आपको इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन करना है तो कार्ड का अंतराष्ट्रीय पेमेंट On कर सकते है | अगर आपके पास कोई कार्ड है तो Websitehindi.Com के लेख पढ़कर आसानी से Disable / Enable कर सकते है |
Sbi Card International Usage डिसएबल / इनेबल कैसे करें?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम कार्ड का इंटरनेशनल उजेज ऑफ/ऑन करने के लिए आपके पास Net बैंकिंग या Yono एप होना चाहिए | इसके माध्यम से आप अपने डेबिट कार्ड का इंटरनेशनल Usage Disable कर सकते है | (इसे भी पढ़ें बैंक अकाउंट से आधार कार्ड नंबर लिंक कैसे करें ?)
वेबसाइटहिंदी.कॉम के पोस्ट में दो तरीका बताया गया है जिसके माध्यम से आप अपने Sbi Bank के डेबिट कार्ड इंटरनेशनल पेमेंट Enable कर सकते है |
इन्टरनेट बैंकिंग से इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन On करें | – How to disable / enable Sbi ATM card International Usage?
स्टेप 1
सबसे पहले State Bank Of India के इन्टरनेट बैंकिंग सेवा में Login करें | Login करने के बाद आप Sbi बैंक के Net Banking होम पेज पर चले जायेंगे |
E-Services: के आप्शन पर जाये |
ATM Card Services : पर क्लिक करें |
स्टेप 2
आपके सामने एक दूसरा पेज Open होगा | इस पेज पर ATM Card Limit / Channel / Usage Change पर क्लिक करें |
स्टेप 3
इस स्क्रीन पर अकाउंट को सेलेक्ट करना है | अगर आपका खाता एक से अधिक है तो उस खाता संख्या को Choose करें जिस खाता के Sbi Card International Usage इनेबल या Disable करना चाहते है |
खाता सेलेक्ट करने के बाद Continue बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 4
यहाँ पर सर्विस का प्रकार सेलेक्ट करना है |
Select Services : यहाँ पर Change Usage Type सेलेक्ट करें |
Submit : बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 5
अब आपको एटीएम के यूसेज टाइप को बदलना है | Select Usage Type में International Usage सेलेक्ट करें |
स्टेप 6
इस पेज पर Enable International Usage पर टिक कर Submit बटन पर क्लिक करें |
स्टेप 7
अब आपको One टाइम पासवर्ड से वेरीफाई करना है |
Enter High Security Password : यहाँ पर Otp टाइप कीजिए |
Submit बटन पर क्लिक कीजिए |
स्टेप 8
यहाँ पर एक मेसेज Selected Usage Hass Been Updated Successfully देगा | इस तरह से आप अपने अकाउंट में इंटरनेशनल ट्रांसक्सन को On या Off कर सकते है |
Yono App द्वारा इंटरनेशनल ट्रान्सफर इनेबल करें|
योनो एप से डेबिट कार्ड का इंटरनेशनल ट्रांजेक्सन Enable करने के लिए आपके पास Yono Apps में Net बैंकिंग या एटीएम कार्ड द्वारा Login करें
स्टेप 1
योनो एप में Login करने के बाद Homepage पर Manage Cards पर क्लिक करें |
स्टेप 2
यहाँ पर बहुत सारे आप्शन दिखाई देगा | इस पेज पर Manage Debit Card के आप्शन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहाँ पर Select Debit Account का Option दिखाई देगा | यहाँ पर खाता संख्या को सेलेक्ट करें |
स्टेप 4
Select Card Number पर क्लिक कर डेबिट कार्ड सेलेक्ट कीजिए |