Saving Bank Account Vs Current Account: जब आप किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते है तो आपको यह तय करना होता है की आप किस टाइप का बैंक अकाउंट ओपन कराना चाहते है | ऐसे में आपके पास खाता खुलवाने का ड्रीम होना चाहिए की आपके द्वारा खाता खुलवाने का वजह क्या है |
अगर बैंक में खाते खुलवाने का दो ऑप्शन है तो आपको कैसे पता चलेगा की आपको कौन सा खाता खुलवाने चाहिए | ऐसे में आपको इस लेख को अंत तक पढना चाहिए ताकि आपको खाता खुलवाने में किसी भी तरह के समस्याएं न हो सके |
जब किसी बैंक में जाते है तो दो प्रकार के अकाउंट ओपन करने के लिए कहा जाता है , जो इस प्रकार है |
सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) और कर्रेंट बैंक अकाउंट, इन दोनों टाइप के बैंक अकाउंट के बारे में पूरी जानकारी आपके पास होना चाहिए, जिससे यह होगा की आपको दोनों टाइप के बैंक खाते के बारे में अच्छे से समझ सके |
Saving Bank Account Vs Current Account
Post Title | Saving Bank Account Vs Current Account |
Type Of Post | Bank Account |
सेविंग अकाउंट क्या है?
सेविंग अकाउंट को हिंदी में बचत खाता भी कहा जाता जाता है | इस तरह के बैंक खाते कोई भी व्यक्ति अपने नाम से खुलवा सकता है |
सबसे बड़ी बात यह है की बचत खाता पर आपके द्वारा रखे गए रकम के अनुसार वार्षिक ब्याज बनते है | कहने का मतलब यह है की आप जितना पैसा अपने अकाउंट में जमा करेंगे उतने पैसे पर आपको ब्याज जोड़कर दिए जाते है |
इस खाते के अनुसार चेक बुक, डेबिट कार्ड , फोन बैंकिंग, नेट बैंकिंग जैसी अन्य सुविधाएं दी जाती है | सेविंग अकाउंट में वित्तीय लेन – देन का हिसाब ऑनलाइन चेक किए जाते है |
अगर आप किसी भी व्यक्ति को पैसे ट्रान्सफर करना चाहते है तो आसानी से चंद मिनटों में कर सकते है | इस प्रकार के अकाउंट में ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से ओपन करा सकते है |
ये भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में बेनिफिशियरी नाम इस तरह जोड़ें
सेविंग बैंक अकाउंट कैसे खोलें?
सेविंग बैंक अकाउंट (Saving Bank Account) ओपन कराने के लिए किसी भी बैंक के वेबसाइट पर जाये और यह पता करें की अकाउंट ओपनिंग के लिए खाता खोलने का प्रोसेस क्या है | इसके अलावा बैंक द्वारा दिए गए नियमो और शर्तो को पढ़कर ही आगे का प्रक्रिया शुरू करना चाहिए |
सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने वाले विकल्प पर क्लिक करें और ऑनलाइन खाता खोलने के लिए फॉर्म भरें |
फॉर्म भरने के बाद सभी डॉक्यूमेंट को अटैच करें व फॉर्म को ऑनलाइन सबमिट करे |
इसके अलावा बैंक के ब्रांच में जाकर भी account opening का फॉर्म भर सकते है | फॉर्म भरने से पहले आपको यह तय करना होगा की आप सेविंग अकाउंट खुलवाना चाहते है |
फॉर्म भरने के बाद सभी दस्तावेज को लगाकर ब्रांच में जमा करें, जिसके बाद आपका सेविंग अकाउंट ओपन हो जायेगा |
Saving Bank Account Benefit: सेविंग अकाउंट के लाभ
बचत खाते के अनेको लाभ है जो इस प्रकार है |
बचत खाते खुलवाने से आप अपने [ऐसे को घर में न रखकर सीधें बैंक अकाउंट में सेव करके रख सकते है |
बचत खाते से किसी भी बैंक में ऑनलाइन पैसे ट्रान्सफर कर सकते है और अपने खाते में पैसे रिसीव भी करने का मौका मिलता है |
बैंक में पैसे रखने से बहुत सारे पैसे हो जाते है जिसके बाद अधिक धन की बचत होती है |
सेविंग अकाउंट किसी भी बैंक में कोई भी व्यक्ति आसानी से खाता खुलवा सकता है |
कर्रेंट अकाउंट क्या है?
कर्रेंट अकाउंट एक प्रकार के बैंक खाता होता है जिसका इस्तेमाल व्यापारिक लेन-देन के लिए किया जाता है | अगर आप बिजनेस करते है तो आपको कर्रेंट अकाउंट खोलने का मौका मिलता है | इस प्रकार के खाता को चालू खाता भी कहा जाता है | हर दिन के बिजनेस से प्राप्त किए गए ऑनलाइन रकम अपने खाते में प्राप्त कर सकते है |
चालू खाता के अनुसार हर दिन अनलिमिटेड पैसे जमा व निकासी किए जाते है | कर्रेंट अकाउंट से पैसे निकल्रने के लिए एटीएम कार्ड , चेक बुक और नेट बैंकिंग जैसी सुविधाएं दिए जाते है | खाता खुलवाने के बाद आपके अकाउंट में कुछ न्यूनतम रकम रखना होता है और यह बैंक के रूल्स के अनुसार ही तय होता है |
चालू खाता में किसी भी प्रकार के पैसे ट्रान्सफर करने के लिमिट नहीं होती है, आप जितना चाहे उतना पैसे किसी भी बैंक में ट्रांसफर कर सकते है |
नोट: बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक प्रबंधक से यह कहें की आपको किस टाइप के खाता खुलवाना चाहते है | ऐसे में ऑफलाइन व ऑनलाइन अकाउंट ओपन करा सकते है |