WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Saksharta Pariksha Counselling: इस दिन होगी सक्षमता पास शिक्षको की काउंसलिंग

Saksharta Pariksha Counselling कब होगी? अगर आप बिहार के नियोजित शिक्षक हैं और सक्षमता परीक्षा दे चुके हैं तो आपका हक बनता है जानने की काउंसलिंग कब होगी.

काउंसलिंग का इंतजार बिहार के उन सभी शिक्षक को है जिन्होंने सक्षमता परीक्षा पास की हैं. बहुत सारे कैंडिडेट को पसंद का जिला मिल चुके हैं और उन्हें पता लगाना है कि किस स्कूल में योगदान करने के लिए कहा जाएगा.

Saksharta Pariksha Counselling
Saksharta Pariksha Counselling

Saksharta Pariksha Counselling कब होगी?

सभी को इंतजार है कि सक्षमता परीक्षा का काउंसलिंग कब होगी तो आपको बता दूं सक्षमता परीक्षा काउन्सलिंग पर रोक लगा दी गई है, क्योंकि चुनाव की वजह से सक्षमता से संबंधित कोई भी कार्य नहीं किए जाएंगे.

सक्षमता परीक्षा देकर राज्यक्रामी बनने का सपना देखने वाले जितने भी नियोजित शिक्षक हैं उनको दो महीने तक इंतिजार करना होगा.

2 महीने तक Wait करने का मतलब यह है कि अब 4 जून के बाद ही काउंसलिंग का अवसर प्राप्त होंगे. बिहार में 1 लाख 87 हजार 615 है नियोजित शिक्षको की काउंसलिंग लोकसभा चुनाव के बाद कराई जाएगी.

कहने का मतलब यह है कि आचार संहिता को देखते हुए, जितने भी नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा में पास हुए हैं उनको जून तक वेट करना होगा.

निर्वाचन विभाग के द्वारा काउंसलिंग करने की अनुमति नहीं दी जा रही है क्योंकि काउंसलिंग करने में बहुत सारे शिक्षकों के इधर-उधर हो सकते है.

मिली जानकारी के अनुसार यह बताया गया है की काउंसलिंग के तुरंत बाद ही शिक्षकों को उनके मिले हुए स्कूल में योगदान कराने की बात कही गई है.

यदि शिक्षकों को काउंसलिंग के बाद स्कूल पसंद आता है तो वह अपनी इच्छा के अनुसार नए विद्यालय में नियुक्त हो सकते हैं. हम यह कर सकते हैं कि चुनाव आयोग के द्वारा अनुमति नहीं मिलने की वजह से शिक्षकों की काउंसलिंग जून महीने में की जाएगी.

इसे भी पढ़े: Voter List Download- वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करें?

शिक्षकों की काउंसलिंग कहां होगी?

सक्षमता परीक्षा पास करने वाले नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग एक रिपोर्ट के अनुसार पटना के बापू परीक्षा परिसर में कराई जाएगी. 

जून महीने 2024 में सक्षमता परीक्षा की काउंसलिंग बापू परीक्षा परिसर भवन में करने जाने की बात कही गई है. 

अब आप समझ गए होंगे की Saksharta Pariksha Counselling कब होगी इससे संबंधित अपडेट प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप को ज्वाइन जरूर करें. आप हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें. 

Scroll to Top