Last updated on July 26th, 2023 at 08:12 pm
Reliance Foundation Scholarship Scheme 2023: रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम 12th पास के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है. अगर आप रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप योजना के तहत फॉर्म भरते है तो छात्रों को 2 लाख से 6 लाख रुपये मिल सकता है.
जैसा की आपको पता है भारत सरकार समय – समय पर अनेको प्रकार के स्कालरशिप निकालती रहती है. ऐसे में रिलायंस द्वारा निकाली गयी, Reliance Foundation Undergraduate Scholarships और Post Matric Scholarship का लाभ ले सकते है.
इस लेख में रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम (Reliance Foundation Scholarship Scheme) से मिलने वाले फायदे और आवेदन करने का तरीका बताया गया है. अगर आप स्टूडेंट है तो स्कालरशिप योजना का लाभ ले सकते है.
Reliance Foundation Scholarship Scheme 2023
जैसा की आपको पता होगा ऑनलाइन आवेदन करने की एक डेट भी फिक्स किया गया है . वहीं स्कॉलरशिप हेतु आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 फ़रवरी 2023 है. ₹200000 से लेकर ₹600000 रुपये प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक websitehindi.com के पोस्ट में मौजूद है.
हर साल रिलायंस द्वारा विद्यार्थियों को scholarship yojana का लाभ दिया जाता है. स्कालरशिप योजना का लाभ लेने के लिए eligibility criteria पर भी विशेष ध्यान देना होगा.
इसे भी पढ़ें: LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme 2022-23 आवेदन करे?
Reliance Foundation Scholarships Documents 2023
(1.) Reliance Foundation Undergraduate Scholarships 2023
अंडरग्रेजुएट स्कॉलरशिप योजना में फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार निम्नलिखित है.
- पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफ (Passport-size photograph)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- ईमेल आईडी (email id)
- 10th और 12th का मार्कशीट (10th and 12th marsheet)
- एड्रेस प्रूफ (address proof)
- बोनाफाईड स्टूडेंट सर्टिफिकेट (Bonafide Student Certificate)
- इनकम प्रूफ (income proof)
- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (Disability Certificate)
(2.) Reliance Foundation Postgraduate Scholarships documents
- पासपोर्ट साइज़ फोटो (passportsize photo)
- मोबाइल नंबर (mobile number)
- ईमेल आईडी (email id)
- तत्काल रिज्यूम (current resume)
- 10वीं और 12वीं का मार्कशीट (10th and 12th marksheets)
- गेट एंट्रेंस एग्जाम का मार्कशीट (GATE Entrance Examination)
- अंडरग्रेजुएट का मार्कशीट (undergraduate degree marksheet)
- बोनाफाईड स्टूडेंट सर्टिफिकेट (Bonafide Student Certificate)
- एक्स्पेरिंस सर्टिफिकेट / एक्स्पेरिंस लेटर
- डिसेबिलिटी सर्टिफिकेट (Disability Certificate)
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम आवेदन कैसे करें?
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये.
ऑफिसियल वेबसाइट पर जाते ही application form वाले विकल्प पर क्लिक कीजिए.
अगले स्क्रीन पर फॉर्म भरने का पेज दिखाई देगा. यहां पर सभी इनफार्मेशन भरने के साथ आवश्यक डाक्यूमेंट्स अपलोड करना होगा. इसके बाद असानिसे फॉर्म को कम्प्लीट भर सकते है.
इसे भी पढ़ें: Shishu Mudra Loan कैसे ले? (Covering Loans Upto Rs. 50,000/-)
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप योजना कांटेक्ट डिटेल्स
रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम का फॉर्म भरते समय किसी भी प्रकार के गड़बड़ी होती है या आप प्रॉब्लम से संबंधित कांटेक्ट करना चाहते है तो निचे दिए गए email id से संपर्क कर सकते है.
email id
UG Scholarship – [email protected]
PG Scholarship – [email protected]
हेल्पलाइन नंबर
011 41171414 (10 am to 6:30 pm)
महत्वपूर्ण तिथियां (important links)
ऑनलाइन आवेदन करें | |
ऑफिसियल वेबसाइट |
निष्कर्ष
इस लेख में रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप स्कीम (Reliance Foundation Scholarship Scheme) के बारे में डिटेल्स शेयर किया गया है. इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की Scholarship लेने के लिए क्या करना पड़ता है.
अगर आप विडियो के माध्यम से जानना चाहते है तो दिए गए Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe करें. अगर आपके मन में किसी भी प्रकार के सवाल हो तो कमेंट बॉक्स में बताये.
*Your Query
1- Who are eligible for Reliance Foundation scholarship?
2-Does reliance give scholarship?
Thank you very much for sharing, I learned a lot from your article. Very cool. Thanks.