Sunday, December 28, 2025
HomeInternetRailway RRB NTPC का फॉर्म कैसे भरे?

Railway RRB NTPC का फॉर्म कैसे भरे?

Railway RRB NTPC: अगर आप रेलवे में आरआरबी एनटीपीसी का फॉर्म भरने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को पढ़िए, क्यूंकि इस लेख में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | अगर आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के बारे में जानना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |

यदि आप ऑनलाइन फॉर्म भरने के वारे में सोंच रहें है तो ऑफिसियल नोटिफिकेशन को अंत तक पढना होगा | इस लेख में एक विडियो भी लगायी गयी है, जिसको देखने के बाद आसानी से ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

railway-rrb-ntpc-apply-online
Railway RRB NTPC Apply Online

Railway RRB NTPC Apply Online Kaise Kare

पोस्ट का टाइटलRailway RRB NTPC
आवेदन का प्रकारग्रेजुएट और अंदरग्रेजुएट रेलवे फॉर्म
आवेदन का माध्यमऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट@websitehindi.com

इम्पोर्टेन्ट डेट

रेलवे में आवेदन शुरू करने की तिथि 14 सितम्बर 2024 है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 अक्तूबर 2024 है | वहीँ पेमेंट भुगतान करने की तिथि 22 अक्तूबर 2024 है |

रेलवे एनटीपीसी आयु सीमा

विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष होना चाहिए | वहीँ आयु की गणना 01 जनवरी 2025 तक होना चाहिए |

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अंडरग्रेजुएट / ग्रेजुएट और इंग्लिश / हिंदी टाइपिंग

रेलवे में लगने वाले आवेदन शुल्क

रेलवे में आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को 500 रुपए भुगतान करने होंगे | इनमे से सभी केटेगरी को 400 रुपए रिफंड होने वाले है |

अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 250 रुपए भुगतान करने होंगे | इनमे से सभी केटेगरी को 250 रुपए रिफंड होने वाले है |

रेलवे एन.टी.पी.सी का फॉर्म कैसे भरे?

अगर आप Railway RRB NTPC का फॉर्म भरने के बारे में सोंच रहें है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए, और दिए गए इस विडियो को जरुर देखें |

सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं,

वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदन करने वाले लिंक पर क्लिक करें |

यहां पर सभी डिटेल्स दर्ज कर आवेदन को कम्पलीट करने होंगे | आवेदन को भरने के साथ ईमेल और आईडी को भी वेरीफाई करने होंगे |  अकाउंट वेरीफाई करने के बाद यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म को कम्पलीट भर पायेंगे |

सभी डॉक्यूमेंट अपलोड करने के साथ एजुकेशनल क्वालिफिकेशन का डिटेल्स भी अपडेट करने होंगे | इसी के बाद श्रेणी अनुसार ऑनलाइन पेमेंट भी करने होंगे | फॉर्म भरे जाने के बाद फीचर रिफेंस के लिए रख सकते है |

NTPS ADMIT CARDClick Here
Apply onlineClick here
Official notification downloadClick here
Official websiteClick here

Railway RRB NTPC YouTube Video

Abhishek Kumar
Abhishek Kumarhttps://websitehindi.com
I have done engineering. I like to help people. And writing this site from October 2016. websitehindi is a hindi blog to learn about Latest Update, Admit Card,Sarkari Results, Job Notification, inernet, basic Information, Banking, make mony, Educational, Technology and other guide.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

recent post