Presentation Maker Online: प्रेजेंटेशन कैसे तैयार करते हैं और एक अच्छी प्रेजेंटेशन कैसे बनाए? यदि आप इस तरह का प्रेजेंटेशन बनाने के बारे में सोंच रहें है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें |
जैसा की आपको पता है खुद से प्रेजेंटेशन तैयार करना कितना मुस्किल होता है, फिर भी बहुत सारे लोग रातो- दिन प्रेजेंटेशन तैयार करने में लगे होते है | यदि आप खुद से प्रेजेंटेशन नहीं बना प् रहें है तो Presentation Maker Online का इस्तेमाल कर सकते है |
प्रेजेंटेशन बनाने के अनेको टॉपिक मौजूद है, जिसमें से पसंद के टॉपिक सेलेक्ट कर प्रेजेंटेशन बना सकते है | वहीं खुद से प्रेजेंटेशन बनाते वक्त प्रेजेंटेशन में पॉवर वर्ड का इस्तेमाल जरुर करना चाहिए |
Presentation Maker Online: प्रेजेंटेशन कैसे बनाए
प्रेजेंटेशन बनाने के अनेको माध्यम है, लेकिन यहां पर एक वेबसाइट के मदद से प्रेजेंटेशन तैयार करने वाला हूं |
सबसे पहले किसी भी ब्राउज़र में जाये और Slidesgo Ai सर्च करें |
आपके स्क्रीन पर यह वेबसाइट दिखाई देगा, इसी वेबसाइट पर विजिट करें |
वेबसाइट पर जाने के बाद Google अकाउंट से Login करें | Login करने के बाद Get Started पर क्लिक करें |
इसके आगे टॉपिक और टेम्पलेट सेलेक्ट करें |
अगले स्क्रीन पर प्रेजेंटेशन बनकर तैयार हो जायेगा | अब आप अपने Pc या मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है |
नोट: प्रेजेंटेशन बनाने के लिए गूगल में अनेको प्रकार के वेबसाइट अवेलेबल है, जिसमें से पसंद के वेबसाइट पर विजिट कर सकते है | किसी भी वेबसाइट पर विजिट करने से पहले जांच जरुर करें और फेक वेबसाइट से दूर रहें |
ये भी पढ़ें: एआई रिज्यूम (Ai Resume) कैसे बनाए