Pran Number Registration 2025: इस आर्टिकल में Pran Apply करने के बारे में पूरी जानकारी शेयर की गयी है | यदि आप किसी Government Job में है और खुद से आवेदन करना चाहते है तो इस लेख को अंत तक पढ़िए |
वेबसाइट हिंदी के इस लेख में Pran Number Registration करने से संबंधित पूरी जानकारी दी गयी है | वहीं फॉर्म भरने में किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही है तो यूट्यूब विडियो जरुर देखें |
![pran-number-registration](https://websitehindi.com/wp-content/uploads/2025/02/pran-number-registration.jpg)
Pran Number Registration 2025 Apply Online- Overviews
Article Name | Pran Number Registration 2025 Apply Online |
Type Of Article | Internet |
Department Name | Education Department |
Application Mode | Online Form |
Official Website | @ |
Home Page | Www.Websitehindi.Com |
Pran Number Registration 2025 में करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
यदि आप बिहार के शिक्षक है और Pran Number के लिए पंजीकरण करना चाहते है तो ये पोस्ट आपके लिए हेल्पफुल हो सकता है | वहीं इन सभी दस्तावेजो को अपलोड करना अनिवार्य होगा |
नोट: सभी दस्तावेजो को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में बनाकर अपलोड करें |
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पास बुक / चेक बुक
- औपबंधिक नियुक्ति – पत्र
- विद्यालय पदस्थापन पत्र
- योगदान प्रपत्र
Nps Nsdl के वेबसाइट पर आवेदन कैसे करें?
यदि आप गवर्मेंट एम्प्लोयी है तो ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने होंगे |
सभी डिटेल्स Filled करने के साथ आपको दस्तावेजो को अपलोड कर फॉर्म को सबमिट करना है |
Pran Number Registration Website | Click Here |
स्टेप 1
सबसे पहले डिपार्टमेंट के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं |
वेबसाइट पर जाने के बाद Government Subscriber के निचे Register Now के बटन पर Click करें |
स्टेप 2
यहां पर पॉपअप पेज दिखाई देगा, वहीं इन इनफार्मेशन को बहरने होंगे |
(1.) Date Of Birth : जन्म तिथि सेलेक्ट करें |
(2.) Permananent Account Number (Pan) : पैन कार्ड नंबर दर्ज करें |
(3.) Mobiel Number : मोबाइल नंबर दर्ज करें |
(4.) Email Id : ईमेल आईडी दर्ज करें |
(5.) Begin Registration : बिगिन रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें |
स्टेप 3
यहां पर केटेगरी, स्टेट का नाम, डीडियो नंबर दर्ज करने होंगे |
आधार नंबर दर्ज करने के बाद टर्म को टिक करें और Generate Otp पर क्लिक करें |
आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर Otp प्राप्त होगा , बॉक्स में दर्ज करने के बाद Confirm करें |
स्टेप 4
आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर Otp प्रपात होगा | दोनों बॉक्स में Otp दर्ज करने के बाद वेरीफाई होते ही आपको Ack नंबर मिल जायेगा |
जिसके बाद आगे का फॉर्म Continue पर क्लिक कर भरने होंगे |
स्टेप 5
यहां पर Signature और Subscriber Title सेलेक्ट करने के बाद पिता का नाम दर्ज करें |
मरितल स्टेटस सेलेक्ट करने के बाद शिक्षक अपने पति/पत्नी का नाम दर्ज करेंगे |
यहां पर यह भी बताना होगा की आपको ये जानकारी कहां से पता चला तो आप Employer सलेक्ट करें |
आगे बढ़ने के लिए Confirm पर क्लिक करें |
स्टेप 6
इस पेज पर बैंक डिटेल्स और नोमीनी का नाम दर्ज करने के बाद Save बटन पर Click करें |
नोट: नोमीनी का नाम अधिकतम 3 दर्ज कर सकते है |
फिय्नाली आगे बढ़ने के लिए Proceed पर क्लिक करें |
स्टेप 7
इस पेज पर पर्सनल डिटेल्स दर्ज करने होंगे , जो इस प्रकार है |
- Last 4 Digit Pf Aadhaar : आधार नंबर ले अंतिम 4 अंक दर्ज करें |
- Place Of Birth : जन्म तिथि दर्ज करें |
- Membership Number (Ppan) : सक्षमता का एप्लीकेशन नंबर दर्ज करें |
- Date Of Joining : सर्विस में ज्वाइन होने का जॉइनिंग की तिथि सेलेक्ट करें |
- Department : यहां पर education department दर्ज करें |
- Date Of Retirement : रिटायरमेंट की तिथि सेलेक्ट करें |
- Annual Income Range : यहां पर एनुअल इनकम का रेंज सेलेक्ट करें |
स्टेट, सिटी, पोस्टल कोड भरना न भूले |
सभी ऑप्शन को भेरने के बाद Proceed करें |
स्टेप 8
Appointment / Offer Letter यहां पर सभी दस्तावेज को पीडीऍफ़ फोर्मेट में अपलोड करेंगे | पीडीऍफ़ का साइज़ 5Mb से कम होना चाहिए |
पीडीऍफ़ अपलोड करने के बाद Proceed करें |
स्टेप 9
Declaration By The Subscriber के सामने टिक करने के बाद Confirm करें |
स्टेप 10
यहां पर पॉपअप पेज दिखाई देगा |
Otp Authentication पर टिक कार्नर के बाद Continue करें |
स्टेप 11
आपके Mobile Number और Email Id पर Otp प्रपात होगा | बॉक्स में दर्ज करते ही वेरीफाई हो जायेगा |
इसके बाद आपको एक पीडीऍफ़ मिलेगा, जिसको Download Registration Form पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है |
निष्कर्ष: इस आर्टिकल में Pran Number Registration 2025 Apply Online फॉर्म को भरने के बारे में जानकारी शेयर की गयी है | अभी भी आपको आवेदन करने में किसी भी प्रकार के समस्याएं हो रही अहि तो यूट्यूब विडियो देखें |
ये भी पढ़ें