WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PMAY क्या है? प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Pradhanmantri Gramin Awas Yojana Apply कैसे करे? क्या आप जानते है प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना की शुरुआत क्यों हुआ था | अगर आप PMAY Gramin Yojna के बारे में जानना चाहते है तो वेबसाइटहिंदी.कॉम का पोस्ट पढ़िए |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के बारे में बात करें तो आपको बता दूं इस योजना की शुरुआत केंद्र सरकार के द्वारा 2015 में हुई थी | इस योजना के तहत उन सभी वर्गो को मदद किया जायेगा जिस ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग है |

pradhanmantri-gramin-awas-yojana-apply-kaise-kare-website-hindi
pradhanmantri gramin awas yojna

आइये जानते है ग्रामीण आवास योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How To Apply Gramin Awas Yojana Online) और Pradhanmantri Gramin Awas Yojana का फायदा क्या है?

जानिए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का उद्देश्य

इस योजना के तहत उनलोगों को फायदा होनेवाला है जो लोग गांवों में आर्थिक रूप से कमजोर है | अगर आप आर्थिक रूप से कमजोर है और अपना घर बनाने में सक्षम नहीं है तो सरकार द्वारा दिए गए ग्रामीण आवास योजना का लाभ ले सकते है |

इस योजना के तहत उन सभी गरीब व्यक्ति का पक्का का मकान बनेगा जिनका घर अभी भी पक्का का नहीं है | इसके साथ – साथ सरकार द्वारा लोगो को शौचालय बनाने के लिए 12,000 रुपये का आर्थिक मदद भी किया जाता है |

Pradhanmantri Gramin Awas Yojna का लाभ किसको मिलेगा?

अगर आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको बता दू इस तरह का लाभ सबको नहीं मिलने वाला है | आइये जानते है Pradhanmantri Gramin Awas Yojna का लाभ किसको मिलेगा |

– सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के व्यक्ति को

-अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति

-कम आय प्राप्त करने वाले महिला व पुरुष को यह लाभ मिलेगा |

-माध्यम वर्ग जो पक्का का घर बनाने में असमर्थ है |

ग्रामीण आवास योजना के विशेषताएं |

वेबसाइटहिंदी.कॉम के आर्टिकल में ग्रामीण आवास योजना 2021 के बारे में बताया गया है | यहां पर कुछ विशेषताएं भी बता रहें है जो इस प्रकार है |

-ग्रामीण योजना 2021 के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को मदद करने के लिए एक करोड़ रुपये दिए जायेंगे |

– इस योजना के अंतर्गत समतल क्षेत्रों में एक लाख बीस हजार रुपये तथा पहाड़ी क्षेत्रों में एक लाख तीस हजार रुपये दिए जायेंगे |

– प्रधान-मंत्री ग्रामीण योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा 1 ,30 075 करोड़ रूपये तथा राज्य सरकार द्वारा 60:40: के अनुपात में वहन किया जायेगा |

– इस योजना के तहत जगह की बात करें तो 25 वर्ग मीटर किया गया है |

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2021 में लगने वाले दस्तावेज

यहाँ पर हम उस दस्तावेज की बात कर रहें है जिसको देने के बाद Pradhan Mantri Graminyojna से लाभ प्राप्त हो सकता है |

आधार कार्ड

वोटर कार्ड

बैंक खाता जो आधार कार्ड से लिंक हो |

पासपोर्ट साइज़ फोटो

ईमेल आईडी

मोबाइल नंबर

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें? How To Register For Pradhan Mantri Awas Yojana (PMAY)?

 

अगर आप कमजोर वर्ग या व्यक्ति के अंतर्गत आते है और आपके पास कोई घर नहीं है तो आपको बता दू PMAY Gramin 2021 के तहत अपना घर बनवा सकते है | सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बनाना है और पासवर्ड से Login कर आवेदन Submit करना है | (इसे भी पढ़िए यूपी फ्री लैपटॉप योजना (UP Free Laptop Yojana) का लाभ कैसे ले |)

इसके बाद जरुरी दस्तावेज भी अपडेट करना होता है | अगर फॉर्म में कोई गलतियां नहीं होती है तो PMAY Gramin 2021 के तहत आसानी से पक्के का मकान बनवा सकते है |

 

सबसे पहले विभाग के वेबसाइट पर जाकर डाटा एंट्री पर क्लिक करना है | अगर आप विभाग के वेबसाइट पर जाने में असमर्थ है तो निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट ऑफिसियल साईट पर विजिट कर सकते है |

https://pmayg.nic.in/netiay/loginmaster.aspx

डाटा Entry पर क्लिक करने के बाद Login Username और Password से लॉग इन करना होगा | अकाउंट में Login करने के बाद आगे बढे और पर्सनल डिटेल्स, बैंक अकाउंट डिटेल्स भरने के बाद अन्य डिटेल्स भरकर Submit करना होता है |

pradhan-mantri-awas-yojna

अगले पेज पर फॉर्म को संसोधन कर पंजीकरण करना होगा | यहाँ से आसानी से सभी डिटेल्स एडिट कर सकते है |

ऑनलाइन डाटा एंट्री फाइल सेलेक्ट कैसे करें?

अगर आप ऑनलाइन डाटा एंट्री फाइल सेलेक्ट करना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट पर जाये और Awassoft के आप्शन पर क्लिक करें | (इसे भी पढ़िए )

Awassoft के ऑप्शन पर जाने के बाद Data Entry के आप्शन पर क्लिक करें |

अब आपके सामने नए पेज ओपन होगा | इस पेज पर आने के बाद तीन आप्शन दिखाई देगा जो इस प्रकार है |

MIS DATA ENTRY

FTO DATA ENTRY/VERIFY MOBILE PHOTO

DATA ENTRY For AWAAS+

यहाँ पर आप अपने जरुरत के अनुसार लिंक पर क्लिक कीजिए | लिंक पर जाने के बाद आसानी से सभी डिटेल्स भरकर submit करें |

Pradhan mantri Gramin Awas Yojana का ऐप डाउनलोड कैसे करें?

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का ऐप डाउनलोड करना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये | वेबसाइट के Homepage पर एंड्राइड ऐप और आई फोन का ऐप लिंक मिलेगा |

ऐप डाउनलोड करने के लिए ऐप के आइकॉन (लिंक) पर क्लिक कर डाउनलोड कर सकते है |

इसके अलावा Google Play Store से एंड्राइड ऐप तथा App Store से आई.फोन का ऐप डाउनलोड किया जा सकता है |

ऑनलाइन Fto Traking कैसे करें?

अगर आप फॉर्म भर लिए है और ऑनलाइन Fto Traking करना चाहते है तो आपको बता दू सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाइये |

वेबसाइट पर जाने के बाद Awassoft में जाने के बाद FTO Traking के आप्शन पर क्लिक कीजिए |

fto-traking
fto-traking

इसके बाद FTO नंबर दर्ज कर Captcha कोड दर्ज कीजिए | अब Submit कर दे | यहाँ पर सभी डिटेल्स सामने होगा | इस तरह से Traking कर सकते है |

 

प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का रिपोर्ट कैसे देखें? – Pradhan Mantri Gramin Awas Yojna

अगर आप प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का रिपोर्ट देखना छाते है तो सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये और Awassoft > Report पर जाएँ | इसके बाद हर सूची को आसानी से देखा जा सकता है |

निष्कर्ष

वेबसाइटहिंदी.Com के आर्टिकल में Pradhanmantri Gramin Awas Yojana Apply कैसे करे? के बारे में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना से फायदा किसको होनेवाला है |

मुझे उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आयी होगी | अगर आप आवास योजना से संबंधित अन्य जानकारियां जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बताये | आप हमारे यूटूब चैनल Website Hindi को Subscribe कर सकते है |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top