WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

PostOffice Gds Recruitment 2023 Apply Kaise Kare (हिंदी)

Last updated on December 24th, 2023 at 10:57 am

PostOffice GDS Recruitment 2023 Apply Kaise Kare: भारतीय डाक द्वारा ग्रामीण डाक सेवक के भर्ती निकाला गया है. इंडिया पोस्ट में भर्ती हेतु आवेदन करने वाले युवा ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.ऑनलाइन आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

यदि आप मेट्रिक पास कर चुके है तो 16 फ़रवरी से पहले आवेदन Submit करें. जैसा की आपको पता है हर साल ग्रामीण डाक सेवक के लिए ऑनलाइन भर्ती निकाला जाता है. अगर आप पोस्ट ऑफिस के नौकरी में रूचि रखते है तो PostOffice Gds Recruitment फॉर्म जरुर भरिए.

Websitehindi.Com के पोस्ट में एक विडियो भी लगाया गया है, अगर आप फॉर्म भरने के प्रोसेस जानना चाहते है तो यूटूब विडियो देखें. आप हमारे Website Hindi यूटूब चैनल को Subscribe भी कर सकते है.

postoffice-gds-recruitment-apply-kaise-kare

PostOffice Gds Recruitment 2023 Apply Kaise Kare

फॉर्म भरने से पहले Eligibility, ऐज लिमिट, इम्पोर्टेन्ट डेट्स के बारे में जानकारी होना आवश्यक है.

PostOffice Gds Recruitment Important Dates

ऑनलाइन आवेदन शुरू करने की तिथि 27 जनवरी 2023 तथा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 फ़रवरी 2023 है.

इसके अलावा किसी भी प्रकार के सुधार या बदलाव करने के लिए 17 फ़रवरी से 19 फ़रवरी के बिच कर सकते है.

PostOffice Gds Recruitment Free Payment Of Gds Post)

अनारक्षित , अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा. वहीं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति को नि:शुल्क फॉर्म भरना होगा.

इसे भी पढ़ें: YONO Cash At ATM: बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाले?

PostOffice Gds Recruitment Age Limit

PostOffice Gds Recruitment में ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती होने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष तक होना चाहिए. अगर आपकी आयु 40 वर्ष से कम है तो आप GDS पोस्ट पर आवेदन भर सकते है.

PostOffice Gds Recruitment Educational Qualification

ग्रामीण डाक सेवक (Gramin Dak Sevak (Gds) पदों पर भर्ती कराने के लिए आपके पास 10Th का सर्टिफिकेट होना आवश्यक है. यदि आप सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन पास कर चुके है तो आसानी से Gds Form भर सकते है.

रिक्ति विवरण (Details Of Vacancy)

भारत के अलग – अलग राज्यों में भर्ती होने के लिए पदों की संख्या अलग – अलग दिए गए है. वही ग्रामीण डाक सेवक के लिए 40889 पदों पर अधिसूचना जारी है.

ग्रामीण डाक सेवक40889

इसे भी पढ़ें: आधार कार्ड का एड्रेस अपडेट कैसे करे?

राज्यों के अनुसार रिक्ति विवरण

सर्किल (Circle)पदों की संख्या
आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh)2480
असाम अस्सम्मेसे (Assam Assamese/Asomiya)355
असाम बंगाली (Assam Bengali/Bangla)36
असम बोडो (Assam Bodo)16
बिहार हिंदी  (Bihar Hindi1461
छत्तीसगढ़ हिंदी (Chattisgarh Hindi)1593
दिल्ली हिंदी (Delhi Hindi)46
गुजरात गुजराती (Gujarat Gujarati)2017
हरयाणा हिंदी (Haryana Hindi)354
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Hindi)603
जम्मूकश्मीर (Jammukashmir Hindi/Urdu)300
झारखण्ड (Jharkhand Hindi)1590
कर्नाटक (Karnataka Kannada)3036
केरला (Kerala Malayalam)2462
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Hindi)1841
महाराष्ट्र (Maharashtra Konkani/Marathi)94

इसे भी पढ़ें: रुपये से रुपये कैसे कमाए? (Rupaye Se Rupaye Kaise Kamaye)

महाराष्ट्र (Maharashtra Marathi)2414
नार्थ ईस्टर्न बंगाली (North Eastern Bengali)201
North Eastern Hindi/English395
North Eastern Manipuri/English209
North Eastern Mizo118
ओड़िसा (Odisha Oriya)1382
पंजाब हिंदी (Punjab Hindi/English)6
पंजाबी (Punjab Punjabi)760
राजस्थान (Rajasthan Hindi)1684
तमिलनाडु तमिल (Tamilnadu Tamil)3167
तेलंगाना (Telangana Telugu)1266
उत्तर प्रदेश हिंदी (Uttar Pradesh Hindi)7987
उत्तरखंड हिंदी (Uttarakhand Hindi)889
वेस्ट बंगाली (West Bengal Bengali)2001
West Bengal Hindi/English29
West Bengal Nepali54
West Bengal Nepali/Bengali19
West Bengal Nepali/English24
Total40889

इसे भी पढ़े: Post Office Recurring Deposit Scheme को Open कैसे करें?

ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म कैसे भरे (Online Gds Form Kaise Bhare)

ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://indiapostgdsonline.gov.in पर जायें.

इस साईट पर जाने के बाद पंजीकरण करना होगा.

पंजीकरण करते समय मोबाइल नंबर और Email Id वेरीफाई करना होगा.

इसके बाद आपके Email और मोबाइल नंबर पर आर्डर आईडी प्राप्त हो जाता है.

इसके बाद पर्सनल डिटेल्स और एड्रेस Filled करना होगा.

इसके अगले पेज पर मेट्रिक में प्राप्त हुए सभी नंबर भी सभी विषय के सामने वाले बॉक्स में दर्ज करें.

अगले स्क्रीन पर पासपोर्ट साइज़ फोटो और हस्ताक्षर अपलोड कर Submit कीजिए. अगर आप जनरल , अन्य पिछड़ा वर्ग से है तो 100 रुपये शुल्क भुगतान करना होगा.

अगर आप फॉर्म भरने से संबंधित जानकारी जानना चाहते है तो कमेंट बॉक्स में बताये या यूटूब विडियो देखिए.

चयन प्रक्रिया (Gds Form Selection Process)

उम्मीदवारों की चयन मेरिट लिस्ट के अनुसार किया जायेगा. अगर आपके मेट्रिक (10Th) में ज्यादा नंबर है तो आपको मेरिट लिस्ट में सेलेक्ट किया जा सकता  है. इसके अलावा आपके अन्य योग्यता भी देखा जाता है.

महत्वपूर्ण लिंक (Important Links)

ऑफिसियल वेबसाइटClick Here
अधिसूचना डाउनलोडClick Here
ऑफिसियल वेबसाइटClick Here

निष्कर्ष (Conclusion)

इस लेख में ग्रामीण डाक सेवक का फॉर्म कैसे भरे (Online Gds Form Kaise Bhare) के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. अगर आप फॉर्म भरने के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके है तो यूटूब विडियो देखकर फॉर्म भरने का प्रोसेस को देखिए.

फॉर्म भरने के मुख्य फायदा यह है की परीक्षा दिए बिना मेरिट लिस्ट के अनुसार ग्रामीण डाक सेवक का नौकरी कर सकते है. आप हमारे Website Hindi यूटूब Channel को Subscribe जरुर करें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top