WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now

Post Office Interest Rate In India : इंडिया पोस्ट ऑफिस मकटरेस्ट रेट

Last updated on July 1st, 2022 at 12:00 pm

Post Office Interest Rate : पोस्ट ऑफिस के सभी स्कीम का इंटरेस्ट रेट जानिए | वेबसाइटहिंदीडॉटकॉम के आर्टिकल में पोस्ट ऑफिस के द्वारा लागु किए गए सभी स्कीमों पर मिलने वाला इंटरेस्ट रेट का बात कर रहा हूँ | यदि आप इंडिया पोस्ट ऑफिस के किसी भी प्लान को Buy कर रहें है तो Interest Rates के बारे में जानना आवश्यक है |

अगर आप किसी एजेंट द्वारा पोस्ट ऑफिस के प्लान और इसके फायदे के बारे में जानना चाहते है तो आपको बता दू ये जरुरी नही है की एजेंट द्वारा सही जानकारी ही मिलेगा | वहीं आपको सही जानकारियां नहीं मिलता है तो Maturity अमाउंट लेते समय आपको बहुत बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ सकता है |

इंडिया पोस्ट ऑफिस के अंतर्गत बहुत सारे Instruments अवेलेबल है | आप अपने जरुरत के अनुसार पोस्ट ऑफिस के स्कीम को ऑफलाइन और ऑनलाइन मोड से एक्टिवेट कर सकते है | इंडिया पोस्ट के कुछ प्लान को ऑफलाइन ही शुरू करना होता है और Post Office Interest Rate जानने के लिए पोस्ट ब्रांच में जाना होगा |

post office interest rate.jpg

Post Office Interest Rate In India : इंडिया पोस्ट ऑफिस के इंटरेस्ट रेट

भारत भर के पोस्ट ऑफिस में चल रहें इंटरेस्ट रेट के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की कब इंडिया पोस्ट के Scheme का Interest Rate बदल जाता है |

(1.) Post Office Savings Account​​

जिस तरह से बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करने का ऑप्शन मिलता है उसी प्रकार इंडिया पोस्ट ऑफिस के अंदर Saving Account खुलवा सकते है | पहले के तुलना में पोस्ट ऑफिस बैंक ही हो गया है | बैंक की तरह इंटरेस्ट रेट तय होता है | यहां तक की आप बैंक जैसी सुविधाए का लाभ ले सकते है | आज के समय में Post Office के Saving एकाउंट्स पर 4.0 का इंटरेस्ट रेट चल रहा है |

(2.) Senior Citizen Savings Scheme​​

अधिक उम्र के लोगो के लिए Senior Citizen Savings Scheme​​ बहुत ही पोपुलर स्कीम है | इस तरह के स्कीम को पोस्ट ऑफिस के अलावा बैंक में भी ओपन करा सकते है | वहीं पोस्ट ऑफिस में Senior Citizen Savings Scheme​​ पर 7.4 का इंटरेस्ट रेट मिलता है |

(3.) National Savings Certificate (VIII Issue)

नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक प्रकार का फिक्स्ड इनकम इन्वेस्टमेंट स्कीम है | इस स्कीम को 10 वर्ष से ज्यादा उम्र के नाबालिग के नाम से पिता या अभिभावक द्वारा खुलवाया जाता है | इस स्कीम के अंतर्गत पोस्ट ऑफिस द्वारा 6.8 का इंटरेस्ट मिलता है |

(4.) Public Provident Fund Scheme​​

पब्लिक प्रोविडेंट फण्ड स्कीम (Public Provident Fund Scheme) पोस्ट ऑफिस द्वारा चलाया गया स्कीम है | इस स्कीम के अंतर्गत न्यूनतम 500 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये डिपाजिट किया जा सकता है | इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए व्यक्ति को पूर्ण रूप से भारतीय होना चाहिए |

यदि आप भारतीय है तो PPF एकाउंट्स को आसानी से मैनेज कर पाएंगे | इस स्कीम पर 7.1 % का इंटरेस्ट रेट Per Annum (Compounded Yearly) मिल रहा है |  इस अकाउंट को सक्रीय करने के लिए पोस्ट ऑफिस ब्रांच में जाना होगा | इस स्कीम पर आपके अमाउंट के अनुसार लोन भी प्रदान किया जाता है |

इसे भी पढ़िए |

(5.) Sukanya Samriddhi Accounts

सुकन्या समृद्धि अकाउंट पर 2022 में 7.6 % का इंटरेस्ट मिल रहा है | इसके पहले शुरुआत में सुकन्या समृद्धि का इंटरेस्ट रेट 9.3 % था |

इस अकाउंट को ओपन करने के लिए सीधे ब्रांच में जाना होगा | पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाकर कहना है की आपको सुकन्या समृद्धि अकाउंट ओपन कराना है | वहीं योग्यता की बात करें तो आपके पुत्री के आयु 10 वर्ष से कम होना चाहिए | यांनी की दस वर्ष से कम उम्र के लड़की का सुकन्या समृद्धि अकाउंट खुल जायेगा |

इस अकाउंट में भी 250 रुपये से 150000 रुपये तक साल में डिपाजिट कर सकते है | इसी रकम के अनुसार चल रहे इंटरेस्ट रेट के अनुसार आपको Maturity के समय कुल पैसा दिया जाता है | इस अकाउंट को बच्ची भी मैनेज कर सकती है |

(6.) National Savings Certificates (Viiith Issue) (NSC)

पोस्ट ऑफिस का सबसे पोपुलर सर्विस National Savings Certificates (NSC) है | अगर इस अकाउंट के फायदे की बात करें तो इस खाते पर 6.8 % का इंटरेस्ट रेट मिलता है | इस अकाउंट में पैसे जमा करने का न्यूनतम Limit 1000 रुपये रखा गया है | वहीं अधिकतम Limit की बात करें तो आपको बता दू कोई भी अधिकतम Limit नहीं है |

नेशनल Saving अकाउंट को ओपन करने के लिए सिंगल या जॉइंट अकाउंट खुल सकता है | वहीं छुट की बात करें तो आपको बता टू इनकम टैक्स में 80C Of Income Tax Act के तहत छुट भी मिलता है |

(7.) Kisan Vikas Patra (KVP )

इंडिया पोस्ट ऑफिस का यह स्कीम ज्यादा पसंद किया जानेवाला स्कीम था | यह स्कीम आज भी चल रहा है लेकिन पहले के अपेक्षा इंटरेस्ट रेट कम हो गया है | आज के समय में किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) का Interest Rate 6.9 % रखा गया है |

इस स्कीम में न्यूनतम राशि 1000 रुपये जमा कर सकते है | यदि आप जमा किए गए पैसे को डबल लेना चाहते है तो पैसे को 124 महीने यानि की 10 वर्ष चार महीने इन्तेजार करना होगा | इस अकाउंट को भी सिंगल या जॉइंट ओपन करा सकते है |

किसान विकास पत्र (KVP) को ओपन कराने के लिए इंडिया पोस्ट ऑफिस के ब्रांच में जाना होगा | यदि आप ब्रांच में जाते है तो डायरेक्ट इस अकाउंट को ओपन कर सकते है |

Post Office Deposit करने पर कितना अमाउंट लगता है |

पोस्ट ऑफिस में पैसे जमा करने के 3 प्रकार के डेट दिए जाते है | वहीं यह भी महत्वपूर्ण बात है की आपका खता ओपन कब हुआ था | खाते को ओपन होने के डेट से 5 वर्ष तक अलग – अलग इंटरेस्ट रेट दिए जाते है |

पहली वर्ष Time Deposit5.5 % का इंटरेस्ट रेट
द्वितीय वर्षTime Deposit
तृतीय वर्ष Time Deposit5.5 % इंटरेस्ट रेट
पांचवा वर्षTime Deposit
पांचवी वर्ष रेकरिंग डिपाजिट6.7 % का इंटरेस्ट रेट

 

निष्कर्ष (Conclusion)

Website Hindi.Com के आर्टिकल में इंडिया पोस्ट ऑफिस का इंटरेस्ट रेट (Post Office Interest Rate) शेयर किया गया है | इस पोस्ट में यह भी बताया गया है की पोस्ट ऑफिस में अकाउंट ओपन करने के लिए करना क्या होगा |

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top